Sunny Leone surrogate mother
ताजा खबर: बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा सनी लियोनी (Sunny Leone) आज एक खुशहाल माँ हैं. तीन बच्चों – बेटी निशा (गोद ली हुई) और जुड़वां बेटे नोआह और अशर (सरोगेसी के ज़रिए जन्मे) – की माँ बनने के बाद सनी अक्सर अपनी फैमिली लाइफ़ को लेकर सुर्ख़ियों में रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने सरोगेसी अनुभव को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है, जिसने फैंस को हैरान कर दिया.
पॉडकास्ट में खोला राज
सनी लियोनी जल्द ही सोहा अली खान के पॉडकास्ट "ऑल अबाउट हर" (All About Her) में नज़र आएंगी. इस शो में उन्होंने माँ बनने की अपनी यात्रा और सरोगेसी से जुड़े अनुभव साझा किए. शो के ट्रेलर में सनी ने खुलकर कहा कि, "मेरे मन में हमेशा से था कि मैं एक बच्ची को गोद लेना चाहती हूँ."उन्होंने बताया कि किस तरह उन्होंने IVF और एडॉप्शन दोनों प्रक्रियाएँ एक साथ शुरू कीं. दिलचस्प बात यह रही कि जिस दिन IVF हुआ, उसी दिन उन्हें एक बच्ची (निशा) से मैच कर दिया गया. यह पल सनी और उनके पति डेनियल वेबर के लिए बेहद खास था.
क्यों चुनी सरोगेसी?
पॉडकास्ट में सोहा अली खान ने सनी से पूछा कि क्या सरोगेसी का फैसला जानबूझकर लिया गया था क्योंकि वह खुद प्रेग्नेंसी नहीं चाहती थीं? इस पर सनी ने साफ शब्दों में कहा –
“हां, मैंने नहीं चाहा कि मैं खुद प्रेग्नेंट होऊं. यह मेरा व्यक्तिगत फैसला था.”
सरोगेट मदर को मिला बड़ा फायदा
सोहा ने जब सरोगेसी के दौरान हुए खर्चों के बारे में पूछा, तो सनी ने बताया कि उन्होंने सरोगेट मदर को साप्ताहिक भुगतान (weekly fee) किया. इतना ही नहीं, उसके पति को भी छुट्टी लेने के लिए पैसे दिए जाते थे.सनी ने कहा “हमने इतना पैसा दिया कि उस महिला ने एक घर खरीदा और अपनी शाही शादी की. वह ज़िंदगीभर उस पैसे से अपने परिवार को सुरक्षित रख सकी. हमें खुशी है कि हमारे बच्चे के जन्म से किसी और की ज़िंदगी भी बेहतर हुई.”
वर्कफ्रंट
सनी लियोनी हाल ही में वेब सीरीज़ और रियलिटी शोज़ में दिखाई दी हैं. वह फिल्मों के साथ-साथ अपने फैमिली व्लॉग्स और सोशल मीडिया पोस्ट्स से भी फैंस को जोड़े रखती हैं. उनकी फैमिली फोटोज़, बच्चों के बर्थडे सेलिब्रेशन और वेकेशन की झलकियाँ हमेशा ट्रेंड में रहती हैं.
FAQ
प्रश्न 1. सनी लियोनी के कितने बच्चे हैं?
सनी लियोनी तीन बच्चों की मां हैं – गोद ली हुई बेटी निशा कौर वेबर और जुड़वां बेटे नोआ व एशर जो सरोगेसी के जरिए हुए.
प्रश्न 2. क्या सनी लियोनी ने बच्चा गोद लिया था?
हाँ, सनी लियोनी और उनके पति डेनियल वेबर ने 2017 में महाराष्ट्र के लातूर स्थित अनाथालय से निशा को गोद लिया था.
प्रश्न 3. सनी लियोनी ने सरोगेसी का विकल्प क्यों चुना?
सनी ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह खुद प्रेग्नेंसी नहीं चाहती थीं, इसलिए उन्होंने गोद लेने के साथ-साथ सरोगेसी का भी विकल्प चुना.
प्रश्न 4. सनी लियोनी ने सरोगेट मां के बारे में क्या कहा?
सनी ने खुलासा किया कि उन्होंने सरोगेट मां को काफी बड़ी रकम दी थी, जिसकी मदद से उसने एक घर खरीदा और शानदार शादी की.
प्रश्न 5. सनी लियोनी के पति कौन हैं?
सनी लियोनी के पति डेनियल वेबर हैं, जो एक्टर, प्रोड्यूसर और म्यूज़िशियन हैं. दोनों ने 2011 में शादी की थी.
प्रश्न 6. किस पॉडकास्ट पर सनी लियोनी ने सरोगेसी का ज़िक्र किया?
सनी लियोनी ने सोहा अली खान के पॉडकास्ट All About Her में अपनी सरोगेसी का अनुभव साझा किया.
प्रश्न 7. सनी लियोनी के बच्चों के नाम क्या हैं?
उनके बच्चों के नाम हैं – निशा कौर वेबर (गोद ली हुई बेटी), नोआ और एशर (जुड़वां बेटे, सरोगेसी से).