Surabhi Das instagram
ताजा खबर: नीतेश तिवारी के निर्देशन में बन रही महाकाव्य फिल्म रामायण का जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. साल 2026 की दिवाली पर रिलीज़ होने वाली इस भव्य फिल्म में अब एक और नई एंट्री ने हलचल मचा दी है. टीवी इंडस्ट्री की उभरती अभिनेत्री सुरभि दास को इस फिल्म में लक्ष्मण की पत्नी उर्मिला का किरदार निभाने का मौका मिला है. असम की रहने वाली सुरभि ने पहले नीमा डेंजोंगपा जैसे टीवी शो से पहचान बनाई थी, लेकिन अब उनका यह किरदार उन्हें नए स्तर पर ले जाएगा.
4000 करोड़ की भव्यता और स्टारकास्ट का मेला
रामायण की शूटिंग का पहला भाग पूरा हो चुका है. 4000 करोड़ रुपये के बजट में बनने वाली इस फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम की भूमिका में हैं, जबकि साई पल्लवी सीता का किरदार निभा रही हैं. लक्ष्मण की भूमिका में टीवी एक्टर रवि दुबे नजर आएंगे. वहीं, हाल ही में भरत के रोल के लिए मराठी एक्टर आदिनाथ कोठारे के नाम का खुलासा हुआ है.
उर्मिला के किरदार में सुरभि की एंट्री
टीवी अभिनेत्री सुरभि दास, जो सोशल मीडिया पर भी काफी लोकप्रिय हैं, फिल्म में लक्ष्मण की पत्नी और माता सीता की बहन उर्मिला की भूमिका निभा रही हैं. इस बात की पुष्टि उन्होंने खुद इंस्टाग्राम पोस्ट के ज़रिए की, जिसमें उन्होंने लिखा, “रामायण का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रही हूं.” हालांकि उन्होंने अपने किरदार का खुलासा नहीं किया, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में उन्हें उर्मिला का रोल निभाते बताया गया है.
ग्लैमर और सादगी का मेल
सुरभि असल ज़िंदगी में जितनी ग्लैमरस हैं, फिल्म में उनका किरदार उतना ही भावनात्मक और गहन होने वाला है. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने फिल्म के सेट पर सबसे ज्यादा समय साई पल्लवी के साथ बिताया है और रणबीर कपूर के प्रोफेशनलिज़्म की भी जमकर तारीफ की.यह सुरभि दास की पहली बॉलीवुड फिल्म होगी और उन्होंने रणबीर और साई पल्लवी के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो भी शेयर की है, जिस पर उन्हें दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि स्क्रीन पर उर्मिला के रूप में वह कैसा असर छोड़ती हैं.
सोशल मीडिया की स्टार
इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स की संख्या तेजी से बढ़ रही है और जल्द ही वह 1 मिलियन के आंकड़े को पार करने वाली हैं. विज्ञापन और सोशल मीडिया एक्टिविटी के ज़रिए भी सुरभि अच्छी कमाई कर रही हैं. उनके फैशन सेंस और स्टाइल को काफी सराहा जाता है.
Film Ramayana Cast | Actress Surabhi Das | Surabhi Das as urmila | film Ramayana | Nitesh Tiwari film Ramayana | ravi dubey | Ranbir Kapoor
Read More
Saiyaara Sequel: सैयारा 2 को लेकर फैंस बेताब, Shaan Grover ने सीक्वल की संभावना पर किया बड़ा खुलासा
Mrunal Thakur Photos:मृणाल ठाकुर ने अपने हॉट अवतार से बढ़ाया इंटरनेट का तापमान