swara bhasker news

ताजा खबर: बॉलीवुड की बेबाक और मुखर अदाकारा स्वरा भास्कर एक बार फिर चर्चा में हैं. अपने स्पष्ट विचारों और सामाजिक मुद्दों पर खुलकर बोलने के लिए मशहूर स्वरा ने हाल ही में एक ट्रोल को जोरदार जवाब दिया, जिसने उनके पति फहाद अहमद पर जातिवादी और अपमानजनक टिप्पणी की थी. मामला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर सामने आया, जहां एक यूजर ने फहाद को ‘छपरी’ और ‘डोंगरी का स्ट्रीट वेंडर’ कहकर मजाक उड़ाने की कोशिश की.

मामला कैसे शुरू हुआ

दरअसल, स्वरा और फहाद इन दिनों रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा – जोड़ियों का रियलिटी चेक’ में नजर आ रहे हैं, जिसे मुनव्वर फारुकी और सोनाली बेंद्रे होस्ट कर रहे हैं. यह शो सेलिब्रिटी कपल्स के रिश्तों की समझ और केमिस्ट्री को परखने के लिए जाना जाता है. शो में स्वरा और फहाद की मौजूदगी पर प्रतिक्रिया देते हुए एक ट्रोल ने उनकी तस्वीरें शेयर कर लिखा "परिणीति चोपड़ा को अपने पति को पीआर के लिए टॉक शो में ले जाते देखकर, स्वरा ने भी ऐसा ही करने का सोचा. वह अपने डोंगरी के छपरी पति को एक रियलिटी शो में ले गईं. पीआर तो छोड़िए, उनके पति डोंगरी के किसी रेहड़ी वाले जैसे लग रहे थे."

स्वरा का करारा जवाब

इस टिप्पणी पर चुप न रहते हुए, स्वरा ने ट्रोल की प्रोफाइल का स्क्रीनशॉट लेकर उसे एक्स पर शेयर किया. उन्होंने कैप्शन में लिखा—"खुद को गौरवान्वित हिंदू और अंबेडकरवादी बताने वाला यह मूर्ख शायद यह नहीं जानता कि ‘छपरी’ एक जातिवादी शब्द है. यह एक अपमानजनक शब्द है, जिसका इस्तेमाल ‘छप्पर’ या फूस की झोपड़ियां बनाने वाले समुदाय के लिए किया जाता है. डोंगरी या कहीं और का रेहड़ी लगाने में भी कोई बुराई नहीं है. तुम जातिवादी/वर्गवादी बेवकूफ हो."स्वरा के इस जवाब को उनके फैंस ने जमकर सराहा. कई लोगों ने कहा कि उन्होंने न केवल अपने पति का बचाव किया, बल्कि जातिवादी मानसिकता को भी खुलकर बेनकाब किया.

शो में कपल की मौजूदगी

swara bhaskar

रियलिटी शो में स्वरा और फहाद अपनी जिंदगी और रिश्ते की कई दिलचस्प झलकियां दिखा रहे हैं. शो का मकसद है कि सेलिब्रिटी जोड़ियां एक-दूसरे के साथ चुनौतियों का सामना करें और अपने रिश्ते की मजबूती को साबित करें. स्वरा और फहाद की बातचीत, मजाकिया अंदाज और एक-दूसरे के प्रति सम्मान ने दर्शकों का ध्यान खींचा है.स्वरा और फहाद की प्रेम कहानी भी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं है. दोनों ने 6 जनवरी 2023 को स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी का पंजीकरण कराया और 16 फरवरी 2023 को इसका सार्वजनिक ऐलान किया. सितंबर 2023 में इस जोड़े ने अपनी पहली संतान, बेटी राबिया का स्वागत किया.

सोशल मीडिया पर स्वरा की छवि

स्वरा भास्कर

स्वरा भास्कर का सोशल मीडिया अकाउंट हमेशा उनके बेबाक बयानों और समाज में फैली कुरीतियों के खिलाफ उठाई गई आवाज़ों से भरा रहता है. वह न केवल फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े मुद्दों पर, बल्कि राजनीतिक और सामाजिक मामलों में भी अपनी राय खुलकर रखती हैं.इस पूरे मामले से एक बार फिर यह साफ हो गया कि स्वरा भास्कर ट्रोल्स के सामने चुप रहने वालों में से नहीं हैं. जब बात उनके परिवार, सम्मान या सामाजिक न्याय की हो, तो वह बिना हिचके सख्त शब्दों में जवाब देने के लिए तैयार रहती हैं.

Read More

Celebs Own Restaurant: Kapil Sharma से लेकर Dharmendra तक,बॉलीवुड के ये सितारे जो चला रहे हैं अपने शानदार रेस्टोरेंट

Nishaanchi teaser:Anurag Kashyap ने कराया Balasaheb के पोते का बॉलीवुड डेब्यू, फैन्स को आया 'Gangs of Wasseypur' वाला फील

Smriti Irani Fees:स्मृति ईरानी बनीं टीवी की सबसे महंगी एक्ट्रेस, Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 के लिए ले रही हैं इतने लाख

Bloomberg Pop Power List: हिमेश रेशमिया ने रचा इतिहास, ब्लूमबर्ग पॉप पावर लिस्ट में 22वां स्थान पाने वाले पहले भारतीय कलाकार बने

Advertisment