Tanya Mittal: बिग बॉस 19 के बाद तान्या मित्तल पर नया विवाद, स्टाइलिस्ट ने लगाए गंभीर आरोप
ताजा खबर: बिग बॉस 19 (bigg boss 19) खत्म हो चुका है, लेकिन इससे जुड़े विवाद अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. शो की चर्चित कंटेस्टेंट तान्या मित्तल ...
ताजा खबर: बिग बॉस 19 (bigg boss 19) खत्म हो चुका है, लेकिन इससे जुड़े विवाद अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. शो की चर्चित कंटेस्टेंट तान्या मित्तल (Tanya Mittal) एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार वजह उनका गेम नहीं, बल्कि उनके स्टाइलिस्ट रिद्धिमा शर्मा द्वारा लगाए गए गंभीर आरोप हैं. रिद्धिमा का दावा है कि न सिर्फ उन्हें पूरा भुगतान नहीं किया गया, बल्कि शो के दौरान लिए गए कई आउटफिट्स भी अब तक वापस नहीं किए गए हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/indiatoday/images/story/202508/tanya-mittal-245624887-16x9_0-149995.jpeg?VersionId=JgXhPyty_kVH34kqcxRU3UltpaFM.3gs)
हाल ही में रिद्धिमा शर्मा ने इस पूरे मामले पर खुलकर बात करते हुए कहा, “मुझे एक रियलिटी चेक की जरूरत थी, जो अब मिल चुका है.” उनके मुताबिक, बिग बॉस 19 में तान्या मित्तल (Tanya Mittal Bigg Boss 19) की स्टाइलिंग और लुक्स को दर्शकों से खूब तारीफ मिली, लेकिन पर्दे के पीछे हालात बिल्कुल अलग थे.
Read More:हर किरदार में जान फूंकने वाली कलाकार,ऋचा चड्ढा की कहानी, हुनर और पहचान
/mayapuri/media/post_attachments/static-mcnews/2025/09/20250917162807_Tanya-Mittal-brother-793974.jpg?impolicy=website&width=770&height=431)
रिद्धिमा (Riddhima Sharma stylist) ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में बताया कि इस डील के लिए उनसे सबसे पहले तान्या के भाई अमृतेश ने संपर्क किया था. शो के दौरान उन्होंने तान्या के लिए कई लुक्स डिजाइन और सोर्स किए, जिन्हें काफी सराहना मिली. हालांकि, फिनाले के वक्त हालात बिगड़ने लगे.
/https://c.ndtvimg.com/2025-10/7hc4kb0o_tanya-mittal_625x300_09_October_25.jpg?im=FaceCrop,algorithm=dnn,width=1200,height=738)
रिद्धिमा के मुताबिक, तान्या (Tanya Mittal stylist controversy) की टीम चाहती थी कि वह फिनाले में मौजूद रहें, लेकिन अपने खर्चे पर. उन्होंने कहा, “लास्ट मिनट फ्लाइट बुक करना किसी भी यंग प्रोफेशनल के लिए बहुत महंगा होता है. अगर स्टाइलिस्ट की इतनी जरूरत थी, तो मुझे बुलाया जा सकता था.”इसके बावजूद, उनसे लगातार आउटफिट्स की डिमांड की जाती रही. फिनाले के अगले दिन तान्या ने जो नीला लहंगा पहना था, वह भी रिद्धिमा द्वारा ही अरेंज किया गया था.
Read More: Arshad Warsi ने दी ‘Asur 3’ की बड़ी अपडेट, जल्द शुरू होगी तीसरे सीजन की शूटिंग
/mayapuri/media/post_attachments/ibnlive/uploads/2025/09/Tanya-Mittal-4-2025-09-6a27dfe8e1abfd9c52aefa0c270a79ef-836843.jpg)
रिद्धिमा ने आगे बताया कि तान्या (Tanya Mittal news) ने एक एड शूट के लिए दो साड़ियां भी सिलेक्ट की थीं, जिन्हें उनकी टीम ने उनसे सोर्स करवा कर डिलीवर करने को कहा. रिद्धिमा ने साफ कहा कि पहले उनका बैलेंस पेमेंट दिया जाए और पुराने कपड़े लौटाए जाएं, क्योंकि ब्रांड्स लगातार उनसे संपर्क कर रहे थे.
/mayapuri/media/post_attachments/en/resize/newbucket/1080_-/2025/08/tanya-mittal-in-a-red-embroidered-saree-1756623668-184743.webp)
इस पूरे मामले में सबसे ज्यादा आहत करने वाली बात वह बयान था, जिसने रिद्धिमा का भरोसा तोड़ दिया. उन्होंने बताया कि जब एक पैपराजी ने तान्या से उनके स्टाइल के बारे में पूछा, तो तान्या ने कैमरे पर कहा, “मुझे नहीं पता वह टेलर थी या स्टाइलिस्ट.”
रिद्धिमा ने कहा कि इस टिप्पणी ने उन्हें गहरा आघात पहुंचाया, क्योंकि उन्होंने पूरे शो के दौरान पूरी मेहनत और ईमानदारी से काम किया था.
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/09/khushi-2025-09-27t103035236-685203.png)
रिद्धिमा के मुताबिक, फिलहाल तान्या की टीम से संपर्क बना हुआ है. उन्हें 50,000 रुपये का आंशिक भुगतान मिला है, लेकिन अभी भी तीन लुक्स का भुगतान बाकी है, जिनमें अमृतेश का ग्रैंड फिनाले लुक भी शामिल है. इसके अलावा करीब 20 आउटफिट्स अब तक वापस नहीं किए गए हैं.
Read More: देसी गर्ल के साथ पहले एपिसोड में मचेगा हंसी का धमाल]
Ans: तान्या मित्तल पर उनके स्टाइलिस्ट रिद्धिमा शर्मा ने पूरा भुगतान न करने और आउटफिट्स न लौटाने का आरोप लगाया है.
Ans: बिग बॉस 19 खत्म होने के बाद रिद्धिमा शर्मा ने इस मामले पर खुलकर बयान दिया.
Ans: रिद्धिमा शर्मा एक फैशन स्टाइलिस्ट हैं, जिन्होंने बिग बॉस 19 में तान्या मित्तल के लुक्स डिजाइन और सोर्स किए थे.
Ans: रिद्धिमा शर्मा के मुताबिक, तान्या के भाई अमृतेश ने उनसे संपर्क किया था.
Ans: रिद्धिमा का कहना है कि उनसे फिनाले में अपने खर्च पर आने को कहा गया, जो उनके लिए संभव नहीं था.
Read More: वॉर 2 से Housefull 5 तक, जब बॉलीवुड सीक्वल बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरे