ताजा खबर: फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की आगामी फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ रिलीज से पहले ही सुर्खियों में आ गई है. जैसे ‘द ताशकंद फाइल्स’ और ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने राजनीतिक और सामाजिक बहस को जन्म दिया था, वैसे ही ‘द बंगाल फाइल्स’ भी बड़े विवाद के केंद्र में आ खड़ी हुई है. हाल ही में कोलकाता में फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान हंगामे के बाद अब दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विवेक अग्निहोत्री ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर गंभीर आरोप लगाए.
दो दिन होटल अरेस्ट रही थी टीम
दिल्ली में मीडिया से बातचीत के दौरान विवेक अग्निहोत्री ने दावा किया कि जब उनकी टीम रिसर्च के लिए पश्चिम बंगाल गई थी, तब उन्हें दो दिन तक होटल में ही रोक कर रखा गया था. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहले ही तय कर चुकी थीं कि ‘द बंगाल फाइल्स’ को बंगाल में चलने नहीं दिया जाएगा. अग्निहोत्री के अनुसार यह घटना करीब डेढ़ साल पहले की है और तभी से टीम को लगातार मुश्किलों का सामना करना पड़ा.
लोकतंत्र पर आधारित ट्रायोलॉजी की तीसरी फिल्म
इस मौके पर फिल्म की को-प्रोड्यूसर और अभिनेत्री पल्लवी जोशी ने बताया कि ‘द बंगाल फाइल्स’ भारत के लोकतंत्र पर आधारित ट्रायोलॉजी की तीसरी फिल्म है.
पहली फिल्म थी ‘द ताशकंद फाइल्स’, जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की रहस्यमयी मौत के सच को जानने के अधिकार की बात की गई.
दूसरी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’, जो न्याय के अधिकार पर केंद्रित थी और कश्मीरी पंडितों के विस्थापन की कहानी को सामने लाई.
तीसरी फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ जीवन जीने के अधिकार पर आधारित है और इसमें बंगाल के दंगों और उससे प्रभावित लोगों की सच्ची कहानियों को दिखाया गया है.
18 हजार पन्नों की रिसर्च
अग्निहोत्री ने बताया कि इस फिल्म के लिए उन्होंने और उनकी टीम ने 18 हजार से ज्यादा पन्नों की रिसर्च की. दंगों के सर्वाइवर्स और चश्मदीदों से बातचीत कर असल घटनाओं को संजोया गया. उन्होंने कहा कि किसी भी भारतीय फिल्म में इतनी गहरी रिसर्च पहले कभी नहीं की गई. उनका मानना है कि सिनेमा सिर्फ मनोरंजन का जरिया नहीं, बल्कि इतिहास और सच को सामने लाने का एक सशक्त माध्यम भी है.
सेंसर बोर्ड से बिना कट पास हुई फिल्म
निर्देशक ने यह भी बताया कि ‘द बंगाल फाइल्स’ को सेंसर बोर्ड ने गहन जांच-पड़ताल के बाद बिना किसी कट के पास कर दिया. इसके लिए देश के शीर्ष इतिहासकारों को बुलाया गया और हर सवाल का जवाब सबूतों के साथ दिया गया. अग्निहोत्री का कहना है कि यह फिल्म पूरी तरह से तथ्यों पर आधारित है और इसका मकसद लोगों को उस दौर की सच्चाई से अवगत कराना है.
कोलकाता में ट्रेलर लॉन्च पर बवाल
हाल ही में जब कोलकाता में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च होना था, तो पुलिस ने अचानक कार्यक्रम को रुकवा दिया. इसके बाद विवेक अग्निहोत्री और पल्लवी जोशी ने इसे लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमला बताते हुए नाराजगी जताई. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार फिल्म को दबाने की कोशिश कर रही है.
FAQ
The Bengal Files trailer कब रिलीज़ हुआ?
उत्तर:The Bengal Filesका ट्रेलर 16 अगस्त 2025 को रिलीज़ किया गया, जिसे दर्शकों ने काफी सराहा.
The Bengal Files की release date क्या है?
उत्तर:यह फिल्म 5 सितंबर 2025 को भारत के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
The Bengal Files की cast में कौन-कौन हैं?
उत्तर:फिल्म में पल्लवी जोशी, अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती और कई जाने-माने कलाकार नज़र आएंगे.
The Bengal Files OTT पर कब आएगी?
उत्तर:फिलहाल OTT रिलीज़ की तारीख घोषित नहीं की गई है. उम्मीद है कि सिनेमाघरों में रिलीज़ के कुछ महीने बाद यह किसी प्रमुख OTT प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी.
The Bengal Files IMDb पर कब उपलब्ध होगी?
उत्तर:ट्रेलर लॉन्च के साथ ही फिल्म का पेज IMDb पर लाइव हो चुका है. रिलीज़ के बाद रेटिंग और रिव्यू भी दिखाई देंगे.
The Bengal Files की story क्या है?
उत्तर:यह फिल्म 1946 केग्रेट कलकत्ता किलिंग्सपर आधारित है, जिसमें बंगाल में हुए दंगों और विभाजन से पहले की स्थिति को दिखाया गया है.
क्या The Bengal Files movie download करना सुरक्षित है?
उत्तर:नहीं, पायरेसी वेबसाइट्स से मूवी डाउनलोड करनागैरकानूनी और खतरनाकहै. फिल्म को केवलसिनेमाघरों और बाद में OTT प्लेटफॉर्मपर देखना चाहिए.
The Bengal Files के director कौन हैं?
उत्तर:इस फिल्म के निर्देशकविवेक अग्निहोत्रीहैं, जिन्होंनेThe Tashkent FilesऔरThe Kashmir Filesजैसी चर्चित फिल्में भी बनाई थीं.