/mayapuri/media/media_files/2025/12/15/kis-kis-ko-pyaar-karoon-2-2025-12-15-12-26-13.jpg)
बॉलीवुड और ओटीटी की दुनिया में अपनी अलग पहचान बना चुकी अभिनेत्री त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhury) हाल ही में रिलीज हुई अपनी फिल्म ‘किस किस को प्यार करूँ 2’ (Kis Kis Ko Pyaar Karoon 2) को लेकर सुर्खियों में हैं. त्रिधा ने अपने हालिया इंटरव्यू में फिल्म, अपने किरदार, कॉमेडी की चुनौती, कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के साथ काम करने के अनुभव और आने वाले प्रोजेक्ट्स पर विस्तार से बात की. आइए जानते हैं सवाल-जवाब के अंदाज़ में उन्होंने क्या कुछ कहा.
/mayapuri/media/post_attachments/uploads/2025/04/Add-a-heading-2025-04-06T150401.038-701721.jpg)
रेड कार्पेट पर आपका लुक काफी चर्चा में रहा. इस आउटफिट को कैसे चुना?
आमतौर पर लोग पहले आउटफिट चुनते हैं और फिर ज्वेलरी, लेकिन मैं उल्टा करती हूं. मुझे पहले ये ईयररिंग्स पसंद आईं, जो ग्रेप इंस्पायर्ड हैं. उसी के हिसाब से मैंने पूरा आउटफिट चुना. मैंने एक गॉर्जियस, गॉथिक इंस्पायर्ड आउटफिट पहना है, जो इस सीज़न में ट्रेंड में है. विंटर में डार्क कलर्स अच्छे लगते हैं और रेड कार्पेट पर कैमरा रेडी रहना बहुत ज़रूरी होता है.
/mayapuri/media/post_attachments/113ca837-d60.png)
‘किस किस को प्यार करूँ 2’ के लिए आप कितनी एक्साइटेड रही?
बहुत ज़्यादा. सब कह रहे हैं कि उन्होंने मुझे एक बिल्कुल नए अवतार में देखा. फिल्म में मेरा किरदार मीरा एक साड़ी पहनने वाली, सॉफ्ट और ग्रेसफुल महिला है. यह एक तरह से मेनस्ट्रीम बॉलीवुड ड्रीम गर्ल की झलक देता है.
/mayapuri/media/post_attachments/img/2025/12/kiskiskopyaarkaroon2ottreleasef1-1765511261-987046.jpg)
कॉमेडी को आसान नहीं माना जाता है, आप इसे कितना मुश्किल मानती हैं?
कॉमेडी बिल्कुल भी आसान नहीं होती. खासकर जब आप कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के साथ काम कर रहे हों. उनकी टाइमिंग कमाल की है. मैंने कई एक्टर्स के साथ काम किया है, लेकिन उनके साथ काम करना बेहद मज़ेदार और चैलेंजिंग रहा.
/mayapuri/media/post_attachments/images/2025/12/13/article/image/Kis-Kisko-Pyaar-Karoon-2-1765605239703-646226.webp)
कपिल शर्मा जैसे बड़े कॉमेडियन के साथ काम करने को लेकर आप नर्वस थीं या एक्साइटेड?
दोनों. एक मज़ेदार बात है—कपिल ने एक बार कहा था कि अगर उन्हें बॉबी देओल (Bobby Deol) जैसा रोल मिला तो वो बहुत खुश होंगे. आज लोग कमेंट कर रहे हैं कि उनकी विश पूरी हो गई. लेकिन सच कहूं तो मेरी भी एक विश पूरी हुई है, क्योंकि मैं हमेशा से कॉमेडी फिल्म करना चाहती थी.
/mayapuri/media/post_attachments/ibnkhabar/uploads/2022/07/Aashram-fame-Babita-ji-842689.jpg)
फिल्म में आपके किरदार मीरा के बारे में कुछ बताइए.
मीरा एक टीचर है, जो बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती है और साथ ही अपने पति के साथ वक्त बिताने की कोशिश करती है. लेकिन वह न तो ढंग से पढ़ा पाती है और न ही समय निकाल पाती है. इसी दुविधा से बहुत सारी सिचुएशनल कॉमेडी निकलती है. यह आज के हर घर की कहानी है. मीरा की कॉमेडी उसके क्यूटनेस और नैचुरल बिहेवियर में है, ज़्यादा लाउड डायलॉग्स में नहीं.
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/12/Tridha-main-761430.jpg)
क्या यह किरदार आपकी पर्सनैलिटी से मेल खाता है?
काफी हद तक. मीरा का किरदार बहुत नैचुरल है और मुझे लगता है कि यह त्रिधा के काफ़ी करीब है. यही वजह है कि यह रोल मेरे लिए खास बन गया.
/mayapuri/media/post_attachments/1fbb42f3-a3a.png)
सेट का माहौल कैसा रहता है, खासकर जब इतने सारे कलाकार हों?
बहुत मज़ेदार, लेकिन आसान नहीं. कई आउटडोर शूट्स थे, रोड पर शूटिंग होती थी. उस वक्त न वैनिटी होती है, न कोई खास लग्ज़री. हमें बेस कैंप में रहना पड़ता था और शूट खत्म करना सबसे ज़रूरी होता है. शूटिंग के दौरान ऐसा लगता है जैसे हम कोई जंग लड़ रहे हों.
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/06/Tridha-Chaudhary-630886.jpg)
आपके लिए इंस्पिरेशन कौन हैं?
माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) मेरे लिए बहुत बड़ी इंस्पिरेशन हैं. उनकी डांस, एक्सप्रेशन और स्क्रीन प्रेज़ेंस कमाल की है. इसके अलावा प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) भी मुझे बहुत इंस्पायर करती हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/uploads/2024/10/31004563_1729313709_202410193245534-986760.jpg)
हमने सुना है कि आपको एक हॉलीवुड प्रोजेक्ट भी ऑफर हुआ था, लेकिन आपने उसे मना कर दिया. इस बारे में आप क्या कहना चाहेंगी?
जी हाँ, यह बात बिल्कुल सच है. मुझे एक हॉलीवुड प्रोजेक्ट ऑफर हुआ था, लेकिन उस फिल्म के कुछ सीन ऐसे थे, जिनमें मैं खुद को सहज महसूस नहीं कर पा रही थी. इसी वजह से मैंने उस प्रोजेक्ट को करने से मना कर दिया. बाद में वही रोल अभिनेत्री फ्रीडा पिंटो (Freida Pinto) कर रही है.
Also Read: Bigg Boss 19 Success Party: Salman, Gaurav, Farrhana और Amaal ने मनाया ब्लॉकबस्टर सीज़न का जश्न
भविष्य में आप किन एक्टर्स के साथ काम करना चाहेंगी?
वरुण धवन (Varun Dhawan) के साथ मैं ज़रूर काम करना चाहूंगी. मुझे लगता है कि हमारी जोड़ी काफ़ी क्यूट लगेगी. इसके अलावा मैंने हाल ही में ‘कांतारा’ (Kantara) देखी और ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) का काम बहुत पसंद आया. अगर कभी ऐसी किसी पीरियड या हिस्टोरिकल फिल्म का मौका मिला, तो मैं ज़रूर करना चाहूंगी.
Also Read:फ़िल्मों की दुनिया से मेरा परिचय मेरी दादी से हुआ: अहान पांडे
आने वाले प्रोजेक्ट्स को लेकर क्या कहना चाहेंगी?
कुछ प्रोजेक्ट्स अभी रहस्य में ही रहने दें. लेकिन इतना ज़रूर कहूंगी कि आगे भी दर्शक मुझे अलग-अलग और चैलेंजिंग किरदारों में देखेंगे.
Tridha Chaudhary | Kis Kisko Pyaar Karoon 2 | Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Official Trailer | Bollywood Actress | OTT star | Romantic Comedy Movie | latest bollywood not present in content
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/12/cover-2671-2025-12-12-21-22-27.png)