वाशु भगनानी की ‘कुली नंबर 1’ सेटेलाइट सर्किट में महामारी के बाद सबसे अधिक दर्शकों की संख्या दर्ज हुई
वरुण धवन और सारा अली खान अभिनीत फिल्म ‘कूली नंबर वन’ बार-बार स्क्रीनिंग के बावजूद एक बड़ी हिट बनी हुई है। हेरिटेज प्रोडक्शन हाउस पूजा एंटरटेनमेंट ने वरुण धवन और सारा अली खान अभिनीत, ‘कुली नंबर 1‘ को दिसंबर 2020 में क्रिसमस सप्ताह के दौरान रिलीज किया था।