Vipul Amrutlal Shah Shefali Shah

ताजा खबर: अभिनेत्री शेफाली शाह अपनी निजी जिंदगी का एक बहुत बड़ा और खास पड़ाव मना रही हैं—फिल्ममेकर पति विपुल अमृतलाल शाह के साथ 25 साल की शादी. इस मौके को खास बनाने के लिए शेफाली ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने दोनों का एक प्यारा-सा डांस वीडियो भी शामिल किया. इस वीडियो ने उनके प्रशंसकों को उनके खूबसूरत और मजबूत रिश्ते की झलक दिखाई.

Read More: टिस्का चोपड़ा की ‘Saali Mohabbat', क्यों सौरसेनी मैत्रा का किरदार है फिल्म का गेमचेंजर?

शेयर किया पोस्ट

अपने पोस्ट में शेफाली ने इन 25 वर्षों की यात्रा को याद करते हुए लिखा—“25 साल की शादी. न जाने कितनी दूरियाँ तय कीं. 45,000 फीट की ऊँचाई पर एक जश्न. एक ही छुट्टी पर जा रहे हैं. दो सीटें साथ थीं, लेकिन मैंने खुद को एक अलग सीट ले ली क्योंकि मुझे विंडो सीट पसंद है और उन्हें आइल सीट ज्यादा लेग स्पेस के लिए पसंद है.”उन्होंने बताया कि कैसे शादी में एक-दूसरे की पर्सनल कम्फर्ट और स्पेस का सम्मान करना जरूरी है.

शादी पर कही ये बात

Shefali Shah, Vipul Shah

शेफाली आगे लिखती हैं—“कोई ड्रामा नहीं, बस हम दोनों की सुविधा. बहुत लोग कहेंगे कि साथ बैठने के लिए थोड़ी-सी असुविधा क्या मायने रखती है. लेकिन अपनी इच्छा या सुविधा को नज़रअंदाज़ करना किसी अच्छी शादी की निशानी नहीं है.”उन्होंने यह भी समझाया—“स्पेस का मतलब दूरी नहीं होता. साथ रहने का मतलब घुटन नहीं होता. बंधन का मतलब किसी को बाँधना नहीं होता, और सिर्फ एक व्यक्ति का समझौता companionship नहीं होता.”शेफाली ने अपनी शादी की असलियत को खुले दिल से स्वीकार किया. उन्होंने लिखा—“हमारी शादी, बाकी कई शादियों की तरह ही, उतार-चढ़ाव से भरी रही है—कभी आसान, कभी मुश्किल. कभी बेहिसाब खुशी, तो कभी गहरा दर्द. लेकिन शरीर, जेब, धैर्य, सहनशीलता और प्यार—हर परीक्षा में हम साथ रहे और सब झेल लिया.”

Read More: महिलाओं की गलत प्रस्तुति और कमजोर कहानी ने बिगाड़ा फिल्म का खेल

रिश्ते की तुलना की डांस से

What does Shefali Shah do when struggling with body image issues? 'I'm not  proud of it…' | Life-style News - The Indian Express

अपने रिश्ते को उन्होंने एक खूबसूरत डांस से तुलना करते हुए कहा—“कभी मैं लीड करती हूँ, और वह फॉलो करते हैं; कभी वह लीड करते हैं और मैं फॉलो करती हूँ. कभी-कभी हम एक-दूसरे के पैरों पर चढ़ जाते हैं, गिर पड़ते हैं, लेकिन हमेशा हँसते हुए एक-दूसरे को उठा लेते हैं.”शेफाली ने अपने पोस्ट के अंत में हैप्पीली एवर आफ्टर पर एक बहुत ही खूबसूरत बात लिखी—“हैप्पीली एवर आफ्टर हमेशा हमारा लक्ष्य रहा है और आज भी है, लेकिन यह 24/7, साल के 365 दिन संभव नहीं होता. पर हमें पता है कि साथ रहने पर हमारे खुश रहने की संभावना कहीं ज्यादा है. भगवान का शुक्र और नजर न लगे. और हमारे बेटों ने तो हमारे रिश्ते को ‘फेविकोल का जोड़’ की तरह जोड़े रखा है.”

कब हुई थी शादी (shefali shah wedding)

Meet 'Delhi Crime' Star, Shefali Shah's Husband, Vipul Amrutlal Shah And  Their Love Story

बता दें कि शेफाली शाह ने 2000 में विपुल शाह (shefali shah husband) से शादी की थी. इससे पहले वह अभिनेता हर्ष छाया के साथ विवाह बंधन में थीं. आज उनका रिश्ता लाखों लोगों के लिए प्रेरणा बना हुआ है—प्यार, सम्मान और एक-दूसरे के लिए गहरी समझ से भरा हुआ.

Read More: लता–किशोर को पहला बड़ा मौका देने वाले महान संगीतकार की अनकही कहानी

FAQ

Q1. शेफाली शाह और विपुल शाह ने कितने साल की शादी पूरी की है?

A. दोनों ने अपनी शादी के 25 साल पूरे किए हैं.

Q2. शेफाली शाह ने अपनी सालगिरह कैसे सेलिब्रेट की?

A. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट और कपल डांस वीडियो शेयर करके जश्न मनाया.

Q3. शेफाली ने अपने पोस्ट में किस बारे में बात की?

A. उन्होंने रिश्ते में स्पेस, कम्फर्ट, समझदारी, उतार-चढ़ाव और साथ निभाने की खूबसूरती पर बात की.

Q4. शेफाली शाह और विपुल शाह की शादी कब हुई थी?

A. दोनों की शादी साल 2000 में हुई थी.

Q5. क्या शेफाली शाह की पहले भी शादी हो चुकी है?

A. हाँ, शेफाली की पहली शादी अभिनेता हर्ष छाया से हुई थी.

Read More: सुनहरे दौर के भूले-बिसरे लेकिन अनमोल संगीतकार

Shefali Shah, Vipul Amrutlal Shah, 25th wedding anniversary, anniversary dance, Bollywood couples, Shefali Shah husband, celebrity anniversary video

Advertisment