Vivek Oberoi Birthday: स्टारडम से विवाद और फिर बिज़नेस टायकून बनने तक का सफर
ताजा खबर: बॉलीवुड की चमक-धमक भरी दुनिया में सफलता पाना जितना मुश्किल है, उससे भी ज्यादा कठिन है उस सफलता को लंबे समय तक बनाए रखना. कई सितारे आते हैं, कुछ पल में ....
ताजा खबर: बॉलीवुड की चमक-धमक भरी दुनिया में सफलता पाना जितना मुश्किल है, उससे भी ज्यादा कठिन है उस सफलता को लंबे समय तक बनाए रखना. कई सितारे आते हैं, कुछ पल में छा जाते हैं और कुछ गुमनाम हो जाते हैं. ऐसे ही एक नाम हैं विवेक ओबेरॉय, जिन्हें इंडस्ट्री का अगला सुपरस्टार कहा गया था, लेकिन विवादों और हालात ने उनकी चमक को फीका कर दिया. हालांकि विवेक ने कभी हार नहीं मानी और आज वो एक सफल बिज़नेसमैन के तौर पर करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/bollywood/images/uploads/3DB_bollywood-actor-vivek-oberoi-HD-815414.jpg)
विवेक ओबेरॉय का जन्म 3 सितंबर 1976 को हुआ. उनके पिता सुरेश ओबेरॉय हिंदी सिनेमा के जाने-माने अभिनेता हैं. एक्टिंग का माहौल घर में था, लेकिन विवेक को यह सफर विरासत में नहीं बल्कि अपनी मेहनत और हुनर के दम पर तय करना पड़ा. उन्होंने एक्टिंग की पढ़ाई न्यूयॉर्क फिल्म एकेडमी और लंदन में की, जिसके बाद वे बॉलीवुड में कदम रखने के लिए तैयार हुए.
/mayapuri/media/post_attachments/en/centered/newbucket/1200_675/2017/11/vivek-oberoi-7591-1511523867-782726.jpg)
विवेक ने साल 2002 में राम गोपाल वर्मा की फिल्म कंपनी से डेब्यू किया. यह फिल्म उनके करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई. गैंगस्टर के किरदार में उनकी एक्टिंग इतनी दमदार थी कि उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड तक मिल गया.
इसके बाद विवेक ने साथिया जैसी रोमांटिक फिल्म से दिल जीता. मस्ती जैसी कॉमेडी और शूटआउट एट लोखंडवाला जैसी एक्शन फिल्मों में भी उन्होंने अपनी बहुमुखी प्रतिभा साबित की. शुरुआती दौर में ही विवेक को बॉलीवुड का अगला सुपरस्टार कहा जाने लगा.
/mayapuri/media/post_attachments/img/2018/06/vivek-oberoi-1529414232-761287.jpg)
लेकिन कहते हैं ना कि एक गलती पूरे करियर को तबाह कर सकती है. विवेक ओबेरॉय का सबसे बड़ा विवाद सलमान खान और ऐश्वर्या राय से जुड़ा रहा.
साल 2003-04 में विवेक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सनसनी फैला दी. उन्होंने दावा किया कि सलमान उन्हें धमकियां दे रहे हैं और ऐश्वर्या से दूर रहने के लिए कह रहे हैं. इस बयान ने इंडस्ट्री में उनके खिलाफ माहौल बना दिया. बड़े-बड़े फिल्मकारों ने उनसे दूरी बना ली.विवेक ने कई बार पब्लिकली माफी मांगी, लेकिन बॉलीवुड की राजनीति ने उन्हें सुपरस्टार बनने से रोक दिया. यही वह दौर था जब उनका करियर डगमगाने लगा.
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/02/VivekOberoi_feature-500767.jpg)
फिल्मों में मौके कम होते गए तो विवेक ने हिम्मत नहीं हारी. उन्होंने बिज़नेस की ओर रुख किया. उनकी सबसे बड़ी कंपनी कर्मा इंफ्रास्ट्रक्चर है, जो रियल एस्टेट सेक्टर में काम करती है.
इसके अलावा उन्होंने मेगा एंटरटेनमेंट नाम से इवेंट मैनेजमेंट कंपनी शुरू की. दुबई और यूएई में उनके बड़े प्रोजेक्ट्स हैं, खासकर अक्वा आर्क प्रोजेक्ट जिसकी कीमत लगभग 2300 करोड़ रुपये है.
आज विवेक की नेटवर्थ लगभग 1200 करोड़ रुपये है. उनका बिज़नेस पोर्टफोलियो रियल एस्टेट के अलावा डायमंड, लग्जरी मार्केट और कई स्टार्टअप्स तक फैला हुआ है.
/mayapuri/media/post_attachments/content/2014/Jul/news_1406539767-957829.jpg)
विवेक ने एक इंटरव्यू में बताया कि बिज़नेस की समझ उन्हें बचपन से ही पिता सुरेश ओबेरॉय से मिली. सुरेश जी अक्सर उन्हें कोई सामान देकर कहते थे कि सोचो इसे कैसे बेचोगे. यह आदत विवेक के अंदर बिज़नेस माइंडसेट लेकर आई. उन्होंने बताया था—“मेरे पिता कहते थे, मैं अमीर हूं, तुम नहीं. तुम्हें वहां तक खुद पहुंचना होगा.”विवेक का करियर विवादों से प्रभावित जरूर हुआ, लेकिन उन्होंने पूरी तरह से एक्टिंग नहीं छोड़ी. ओंकारा, कुर्बान, कृष 3, ग्रैंड मस्ती जैसी फिल्मों में उनकी भूमिकाएं यादगार रहीं.
हाल के वर्षों में वेब सीरीज़ के ज़रिए भी उन्होंने अपनी एक्टिंग साबित की. इनसाइड एज, धारावी बैंक और इंडियन पुलिस फोर्स में उनकी परफॉर्मेंस को खूब सराहा गया.
/mayapuri/media/post_attachments/hindi/sites/default/files/2024/12/02/3467086-priyanka-alva-901531.jpg)
आज विवेक अपनी पत्नी प्रियंका अल्वा और बच्चों के साथ दुबई में रहते हैं. उनका घर बेहद आलीशान है. उनके पास लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन है और वो परिवार के साथ छुट्टियों पर अक्सर विदेश जाते हैं. सोशल मीडिया पर वे अपनी फैमिली लाइफ और त्योहारों की झलकियां शेयर करते रहते हैं.
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/09/03/vivek-oberoi-film-2025-09-03-09-21-51.png)
Q1. विवेक ओबेरॉय का जन्म कब और कहाँ हुआ था?
विवेक ओबेरॉय का जन्म 3 सितंबर 1976 को हैदराबाद में हुआ था.
Q2. विवेक ओबेरॉय के पिता कौन हैं?
उनके पिता मशहूर अभिनेता सुरेश ओबेरॉय हैं.
Q3. विवेक ओबेरॉय की पत्नी का नाम क्या है?
उनकी पत्नी का नाम प्रियंका अल्वा ओबेरॉय है. दोनों की शादी 2010 में हुई थी.
Q4. विवेक ओबेरॉय के कितने बच्चे हैं?
विवेक ओबेरॉय की एक बेटी अमेया निर्वाण ओबेरॉय है.
Q5. विवेक ओबेरॉय की उम्र कितनी है?
साल 2025 के अनुसार विवेक ओबेरॉय की उम्र 49 साल है.
Q6. विवेक ओबेरॉय ने बॉलीवुड में डेब्यू कब किया?
उन्होंने साल 2002 में राम गोपाल वर्मा की फिल्म "कंपनी" से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.
Q7. विवेक ओबेरॉय को पहला अवॉर्ड कौन-सा मिला?
‘कंपनी’ फिल्म में शानदार अभिनय के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट मेल डेब्यू और बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड मिला.
Q8. विवेक ओबेरॉय की लोकप्रिय फिल्में कौन-सी हैं?
उनकी हिट फिल्मों में कंपनी, साथिया, मस्ती, शूटआउट एट लोखंडवाला, कृष 3, ग्रैंड मस्ती, ओंकारा और वेब सीरीज़ इनसाइड एज शामिल हैं.
Q9. विवेक ओबेरॉय के बिज़नेस क्या हैं?
विवेक ओबेरॉय का बड़ा बिज़नेस साम्राज्य है. उनकी कंपनी कर्मा इंफ्रास्ट्रक्चर रियल एस्टेट सेक्टर में सक्रिय है. इसके अलावा वो इवेंट मैनेजमेंट, लग्जरी मार्केट और स्टार्टअप्स में भी निवेश करते हैं.
Q10. विवेक ओबेरॉय की कुल संपत्ति (Net Worth) कितनी है?
रिपोर्ट्स के अनुसार विवेक ओबेरॉय की कुल नेट वर्थ लगभग 1200 करोड़ रुपये है.
Q11. विवेक ओबेरॉय किन टीवी शोज़ या वेब सीरीज़ में नज़र आए हैं?
वो इनसाइड एज, धारावी बैंक और इंडियन पुलिस फोर्स जैसी वेब सीरीज़ में दिख चुके हैं.
Q12. क्या विवेक ओबेरॉय सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं?
जी हां, विवेक ओबेरॉय Instagram, Facebook और Twitter (X) पर काफी एक्टिव रहते हैं और फैमिली व प्रोफेशनल अपडेट्स साझा करते रहते हैं.
Shakti Kapoor Birthday: बॉलीवुड के 'विलेन' से 'कॉमेडी किंग' तक का सफर
John Abraham Force 3 Update: फोर्स 3 का बड़ा अपडेट, जॉन अब्राहम फिर बनेंगे ACP यशवर्धन?