Wamiqa Gabbi Birthday: टैलेंट, मेहनत और खूबसूरती की मिसाल
ताजा खबर:Wamiqa Gabbi birthday: बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री में अपनी अदाकारी और मासूमियत भरे चेहरे से लोगों का दिल जीतने वाली वामिका गब्बी का जन्मदिन उनके फैन्स ...
ताजा खबर: बॉलीवुड में आज जहां नेपोटिज़्म और पक्षपात पर लगातार बहस होती रहती है, वहीं अब एक और नाम इस चर्चा में जुड़ गया है—वामिका गब्बी. उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में करण जौहर और आलिया भट्ट की बॉन्डिंग पर टिप्पणी करते हुए कहा कि वे करण जौहर को आलिया से "छीनना" चाहती हैं. ये बयान अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और Reddit पर वामिका को "गट्सी" यानी साहसी कहा जा रहा है.
आलिया भट्ट ने बॉलीवुड में करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से धमाकेदार एंट्री की थी और फिर हाईवे, 2 स्टेट्स, हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया जैसी फिल्मों से अपने अभिनय का लोहा मनवाया. लेकिन शुरुआत से ही उन्हें करण जौहर का भरपूर साथ और समर्थन मिलता रहा है, यह बात कई लोग समय-समय पर उठाते रहे हैं. ऐश्वर्या राय, सोनाक्षी सिन्हा जैसे बड़े नाम भी इस मुद्दे पर अपने विचार रख चुके हैं.
हाल ही में एक इंटरव्यू में जब वामिका गब्बी से पूछा गया कि वो आलिया भट्ट से क्या चुराना चाहेंगी, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, "करण जौहर". उन्होंने आगे कहा, "क्योंकि वो आलिया के सबसे बड़े समर्थक हैं और इतने प्रभावशाली, टैलेंटेड इंसान का साथ मिलना बहुत खुशनसीबी की बात है." साथ ही वामिका ने यह भी कहा कि किसी ऐसे इंसान का साथ पाना जो आपको प्यार और समर्थन दे, एक खूबसूरत रिश्ता होता है.
वामिका का यह बयान Reddit पर वायरल हो गया है और लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा, “Ash की बेटी वामिका नेपोटिज़्म से लड़ने के लिए तैयार है.” दूसरे ने लिखा, “आलिया को ये तारीफ शायद पसंद न आए, लेकिन सच तो यही है.”एक यूज़र ने लिखा, "आलिया बिना करण के होती तो शायद अब तक महेश भट्ट के बैनर तक ही सीमित रहतीं." वहीं, कुछ ने कहा, “कम से कम कोई तो खुलकर बोला कि करण जौहर हमेशा आलिया का फेवर करते हैं.”
आलिया भट्ट जल्द ही YRF Spy Universe की फिल्म अल्फा में शरवरी के साथ नजर आएंगी. इसके अलावा, वो लव एंड वॉर में रणबीर कपूर और विक्की कौशल के साथ भी दिखाई देंगी.वहीं, वामिका गब्बी नेटफ्लिक्स की रक्त ब्रह्मांड: द ब्लडी किंगडम में नजर आएंगी, जो एक पॉलिटिकल थ्रिलर वेब सीरीज़ है.
ताजा खबर:Wamiqa Gabbi birthday: बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री में अपनी अदाकारी और मासूमियत भरे चेहरे से लोगों का दिल जीतने वाली वामिका गब्बी का जन्मदिन उनके फैन्स ...
अदिवि शेष अब पैन-इंडिया सिनेमा का नया चेहरा बनने जा रहे हैं, वो भी एक नहीं बल्कि दो बड़े प्रोजेक्ट्स के साथ। ये दोनों फिल्में अलग-अलग जॉनर, पैमाने और कहानियों से भरी हुई हैं।
Web Stories: बॉलीवुड में आज जहां नेपोटिज़्म और पक्षपात पर लगातार बहस होती रहती है, वहीं अब एक और नाम इस चर्चा में जुड़ गया है वामिका गब्बी उन्होंने हाल ही में