Advertisment

Adivi Sesh Upcoming film : मृणाल ठाकुर और वामिका गब्बी संग पैन-इंडिया फिल्में कर रहे हैं अदिवि शेष

अदिवि शेष अब पैन-इंडिया सिनेमा का नया चेहरा बनने जा रहे हैं, वो भी एक नहीं बल्कि दो बड़े प्रोजेक्ट्स के साथ। ये दोनों फिल्में अलग-अलग जॉनर, पैमाने और कहानियों से भरी हुई हैं।

New Update
Adivi Sesh Upcoming film
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Adivi Sesh Upcoming film : अदिवि शेष अब पैन-इंडिया सिनेमा का नया चेहरा बनने जा रहे हैं, वो भी एक नहीं बल्कि दो बड़े प्रोजेक्ट्स के साथ. ये दोनों फिल्में अलग-अलग जॉनर, पैमाने और कहानियों से भरी हुई हैं.(G2 film or Goodachari 2)

IMG-20250819-WA0022

सबसे पहले है हिंदी फिल्म (Dacoit Adivi Sesh Mrunal Thakur) ‘डकैत’, जो एक्शन-थ्रिलर और गहरी लव स्टोरी का अनोखा मेल है. इस फिल्म में शेष, मृणाल ठाकुर के साथ नज़र आएंगे. फिल्म की रिलीज़ क्रिसमस 2025 पर होने वाली है. (Dacoit Shaneil Deo debut) इसके बाद आएगी उनकी पैन-इंडिया फिल्म ‘जी2 – गुडाचारी 2’, (Adivi Sesh spy thriller G2) जो उनके कल्ट स्पाई-थ्रिलर गुडाचारी का सीक्वल है. यह फिल्म 1 मई 2026 को रिलीज़ होगी और इसमें वामिका गब्बी भी एक दमदार किरदार में दिखेंगी.

dacoit

इन दोनों फिल्मों के साथ, अदिवि शेष नेशनल लेवल पर अपनी पहचान और मज़बूत करने जा रहे हैं. खास बात यह है कि ये फिल्में एक साथ हिंदी और तेलुगु में शूट हो रही हैं ताकि हर भाषा और क्षेत्र के दर्शक इनसे जुड़ सकें.

अपने इस नए सफर के बारे में शेष ने कहा (About his new journey, Adivi Shesh said),

Adivi sesh

“मैं हमेशा मानता हूँ कि अच्छी सिनेमा भाषा की सीमाओं से ऊपर होती है. (upcoming new spy thiller) डकैत और जी2 के साथ मैं सिर्फ बड़े पैमाने का नहीं, बल्कि दिल को छू लेने वाला सिनेमा करना चाहता हूँ. डकैत एक इमोशनल एक्शन-थ्रिलर है जो प्यार और तड़प की कहानी कहती है, (Adivi Sesh new movie 2025) वहीं जी2 एक बड़ा स्पाई-एडवेंचर है जो गुडाचारी की दुनिया को और आगे बढ़ाता है. दोनों फिल्मों के जॉनर और भाषा भले ही अलग हों, लेकिन इनमें भारतीय कहानियों को ग्लोबल विज़न और भावनाओं की गहराई के साथ दिखाने की सच्ची कोशिश है.(Adivi Sesh pan India film) मृणाल और वामिका जैसी टैलेंटेड एक्ट्रेस के साथ काम करना और इतने बड़े ख्वाब देखने वाली टीम के साथ जुड़ना, रोमांचक भी है और चुनौतीपूर्ण भी. मुझे लगता है कि अब भारतीय सिनेमा को किसी की मंज़ूरी का इंतज़ार नहीं करना चाहिए. हमें अपनी कहानियाँ अपने अंदाज़ में दुनिया को सुनानी चाहिए, और मुझे खुशी है कि मैं इस बदलाव का हिस्सा हूँ.” (adivi sesh, mrunal thakur, Wamiqa Gabbi new movie)

दोनों फिल्मों को लेकर दर्शकों में ज़बरदस्त उत्सुकता है, और अदिवि शेष की हिंदी और पैन-इंडिया फिल्में आने वाले सालों में सिनेमा कैलेंडर की सबसे चर्चित रिलीज़ में गिनी जा रही हैं

FAQ

श्रुति हासन ने डकैत फिल्म क्यों छोड़ी ? (Why did Shruti Haasan leave the Dacoit movie ?) 

श्रुति हासन ने कथित तौर पर रचनात्मक मतभेदों और असहज कार्य वातावरण के कारण फिल्म "डकैत" छोड़ दी, विशेष रूप स उनके सह- कलाकार की पटकथा में अत्यधिक भागीदारी के कारण.

"डकैत" फिल्म किस बारे में है ? (What is the "Dacoit" movie about ?)

बंदूकों और गुलाबों, विश्वासघात और विश्वास, और सबसे बढ़कर, प्यार और नुकसान का एक धमाका। धड़कते दिलों के साथ एक ज़बरदस्त एक्शन ड्रामा.

अदिवी शेष को किस फिल्म ने प्रसिद्ध बनाया ? (What movie made Adivi Sesh famous ?) 

उन्होंने 2010 में रोमांस फिल्म कर्मा के साथ मुख्य अभिनेता और निर्देशक के रूप में अपनी फिल्मी शुरुआत की और पंजा (2011), बलुपु (2013), और बाहुबली: द बिगिनिंग (2015) में अपनी विरोधी भूमिकाओं के लिए पहचान हासिल की. 

मृणाल ठाकुर किसके साथ रिलेशनशिप में थीं ? (Who was Mrunal Thakur in a relationship ?)

मृणाल ठाकुर और धनुष डेटिंग कर रहे हैं. खबरों के मुताबिक, एक्टर्स के करीबी सूत्र ने पुष्टि की है कि वे अपने रिश्ते को 'गुप्त' रखेंगे! 

वामिका का क्या अर्थ है ? (What is the meaning of wamika ?)

वामिका नाम, मुख्यतः एक हिंदू लड़की का नाम है, जिसका अर्थ है देवी दुर्गा। इसे दुर्गा का एक विशेषण या दूसरा नाम भी माना जाता है, जो स्त्रीत्व की दिव्य शक्ति का प्रतिनिधित्व करने वाली शक्तिशाली हिंदू देवी हैं.

Read More

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: TMKOC की कोमल उर्फ अंबिका रंजनकर ने छोड़ा शो? एक्ट्रेस ने खुद बताई सच्चाई

Prabhas Look From Fauji Sets Leaked Online: फौजी के सेट से प्रभास का लुक वायरल, मेकर्स ने दी सख्त चेतावनी

Ramayana: Ranbir Kapoor की रामायण में गूंजेगी Amitabh Bachchan की दमदार आवाज, महाकाव्य फिल्म में नैरेटर बनकर मचाएंगे धूम!

Farhan Akhtar ने जाहिर की ख्वाहिश, बोले-'भारत-चीन युद्ध पर बनी फिल्म में Salman Khan निभाएं लीड रोल'

Tags : Moives | Adivi Sesh and Mrunal Thakur | Wamiqa Gabbi new projects | Wamiqa Gabbi news

Advertisment
Latest Stories