Yahya bootwala

ताजा खबर: अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' रिलीज के बाद से ही चर्चा में है, लेकिन अब यह फिल्म एक विवाद के कारण चर्चा में आ गई है. मशहूर यूट्यूबर और कवि याह्या बूटवाला ने फिल्म के निर्माताओं पर जलियांवाला बाग पर लिखी उनकी कविता की पंक्तियों को बिना अनुमति के कॉपी करने का आरोप लगाया है.

यूट्यूब ने लगाए गंभीर आरोप

 Yahya Bootwala Accuses Kesari Chapter 2 Copying Poem

याह्या ने सबूत के तौर पर अपनी कविता और फिल्म में अनन्या पांडे द्वारा बोले गए डायलॉग का वीडियो शेयर किया है, जिसके बाद मामला और गरमा गया है. याह्या बूटवाला ने सोशल मीडिया पर एक लंबा नोट लिखकर अपनी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि चार दिन पहले उनके एक फैन ने उन्हें फिल्म की एक क्लिप भेजी थी, जिसमें डायलॉग बिल्कुल उनकी कविता 'जलियांवाला बाग' जैसे थे. इस कविता को याह्या ने पांच साल पहले अपने यूट्यूब चैनल 'अनरेज पोएट्री' पर पब्लिश किया था. उन्होंने लिखा, "यह साफ तौर पर कॉपी-पेस्ट है. निर्माताओं ने इसे छिपाने की भी कोशिश नहीं की. यहां तक ​​कि 'कानाफूसी' जैसे शब्दों का भी इस्तेमाल यूं ही किया गया है."

फिल्म के डायलॉग राइटर पर साधा निशाना

याह्या ने फिल्म के डायलॉग राइटर सुमित सक्सेना पर निशाना साधते हुए कहा, "एक लेखक के लिए सबसे गलत बात होती है कि वह दूसरे लेखक का काम बिना क्रेडिट दिए चुरा ले. यही सुमित सक्सेना ने किया है." उन्होंने अपने प्रशंसकों से अपील की कि वे इस मुद्दे को फिल्म के निर्माता करण जौहर, निर्देशक करण सिंह त्यागी, धर्मा प्रोडक्शंस, अक्षय कुमार और अनन्या पांडे के सामने उठाएं. याह्या ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें अनन्या के डायलॉग और उनकी कविता की समानता साफ दिखाई दे रही है.

निर्माताओं की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं

YouTuber Yahya Bootwala

उन्होंने सुमित सक्सेना को टैग करते हुए लिखा, "आपको पता होना चाहिए कि बिना क्रेडिट दिए किसी लेखक का काम चुराना सबसे गलत बात है." याह्या ने इस मामले को और गंभीरता से लेने की बात कही है. हालांकि, धर्मा प्रोडक्शंस या फिल्म से जुड़े किसी भी व्यक्ति की ओर से इस आरोप पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

क्या है 'केसरी चैप्टर 2' की कहानी?

YouTuber Yahya Bootwala

'केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग' 18 अप्रैल 2025 को रिलीज हुई थी. यह फिल्म 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद की घटनाओं पर आधारित है. इसमें अक्षय कुमार वकील सी शंकरन नायर की भूमिका निभा रहे हैं, जिन्होंने ब्रिटिश सरकार के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ी थी. फिल्म को इसकी दमदार कहानी और अक्षय, माधवन और अनन्या की एक्टिंग के लिए तारीफें मिली हैं. हालांकि, फिल्म अब तक बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई नहीं कर पाई है.

Read More

The Family Man 3:Jaideep Ahlawat ने खोले राज, इस दमदार एक्टर की एंट्री सीज़न 3 में तय

Sharmin Segal:क्या Heeramandi की आलमज़ेब उर्फ़ शार्मिन सहगल बनने वाली हैं माँ? जानिए सच

Paresh Rawal:जब मटन परोसे जाने के बाद Nana Patekar ने प्रोड्यूसर से धुलवाए बर्तन, परेश रावल का खुलासा

Kiara Advani-Sidharth Malhotra:बेबी से पहले सिड-कियारा की लग्ज़री लाइफ को मिला करोड़ों का अपग्रेड

Advertisment