Advertisment

'जागृति- एक नई सुबह' में आर्य बब्बर के लुक की तुलना विनोद खन्ना से हुई

एक एक्टर अपने काम में निखार लाने के लिए सुबह से लेकर देर रात तक, रिहर्सल और शूटिंग में कई-कई घंटे बिताता है. वे अपने किरदार को पूरी सच्चाई से निभाने के लिए स्क्रिप्ट...

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
Aarya Babbar look and vibe in Jagriti Ek Nayi Subah win him comparison with the late legendary actor Vinod Khanna
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

एक एक्टर अपने काम में निखार लाने के लिए सुबह से लेकर देर रात तक, रिहर्सल और शूटिंग में कई-कई घंटे बिताता है. वे अपने किरदार को पूरी सच्चाई से निभाने के लिए स्क्रिप्ट और किरदार की पृष्ठभूमि का गहरा अध्ययन करते हुए अपने रोल्स में पूरी तरह ढल जाते हैं. ऐसी ही एक मिसाल हैं एक्टर आर्य बब्बर, जो ‘जागृति - एक नई सुबह‘ में कालीकांत ठाकुर के अपने रोल के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं. असल में उनका लुक देखकर लोग उनकी तुलना क्लासिक फिल्म ‘मेरा गांव मेरा देश‘ में लेजेंडरी एक्टर स्वर्गीय विनोद खन्ना के किरदार से करने लगे हैं. आर्य बब्बर ने अपने किरदार में भारी भरकम आवाज़ और मटमैले रंग के कपड़े शामिल करके, उस फिल्म में विनोद खन्ना के जब्बार सिंह के किरदार में एक नया ट्विस्ट पेश किया है. इन तुलनाओं के बारे में सुनकर आर्य बब्बर को लगता है कि उनकी मेहनत रंग लाई और दर्शकों से जुड़ने की उनकी कोशिश कामयाब रही है. 

आर्य बब्बर कहते हैं,

"मैं दर्शकों के प्यार का आभारी हूं जो मुझे कालीकांत ठाकुर के किरदार के लिए मिल रहा है. मेरे लिए यह बड़ा खुशनुमा एहसास है कि मेरी तुलना विनोद खन्ना सर से की जा रही है. वो वाकई एक महान एक्टर थे, जिन्होंने हमारी इंडस्ट्री को कई बेहतरीन फिल्में और यादगार किरदार दिए. असल में मैंने ‘मेरा गांव मेरा देश‘ में जब्बार सिंह के उनके किरदार के बारे में बहुत कुछ पढ़ा है, क्योंकि यह भारतीय सिनेमा की सबसे मशहूर फिल्मों में से एक है. मुझे लगता है कि इस समय कालीकांत ठाकुर जिस तरह का व्यक्तित्व और स्वभाव पेश करता है, वो विनोद खन्ना सर के इस किरदार से प्रेरित है. लोग मुझे सोशल मीडिया पर अलग-अलग पोस्ट्स में टैग कर रहे हैं और मेरे डीएम भी मैसेजेस से भरे पड़े हैं. मैं यह जरूर कहना चाहूंगा कि मेरी मेहनत रंग लाई और मेरा दिल प्यार और आभार से भर गया है. मुझे इस बात की खुशी है कि पहली बार मेरी तुलना किसी दूसरे एक्टर के पिता से की जा रही है, ना कि मेरे अपने पिता से (हंसते हुए)."

ल

जहां आर्य बब्बर अपने लुक और इस शानदार तुलना से बेहद उत्साहित हैं, वहीं दर्शकों के लिए यह देखना दिलचस्प होगा कि जागृति (अस्मि देव) अपने पिता को की ज़िंदगी कैसे बचाएगी और दुर्जन (प्रखर सक्सेना) की दी हुई चुनौती को कैसे पूरा करेगी. 

य

ज्यादा जानने के लिए देखते रहिए ‘जागृति - एक नई सुबह‘, रोज रात 8ः30 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर!

by SHILPA PATIL

ReadMore:

बिग बॉस को लेकर बोले विवियन डीसेना, कहा-'मैने शो का एक भी एपिसोड...'

'विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो' को CBFC से मिला 'UA' सर्टिफिकेट

सिद्धू मूसेवाला की मौत को लेकर तजिंदर बग्गा ने किया शॉकिंग खुलासा

किल की सफलता और युधरा के फ्लॉप होने पर Raghav Juyal ने दिया रिएक्शन

Advertisment
Latest Stories