/mayapuri/media/media_files/2025/09/15/binddii-show-press-conference-2025-09-15-18-10-06.png)
Binddii Press Conference: कलर्स टीवी (Colors TV) का नया शो ‘बिंदी’ (Binddii) जल्द ही दर्शकों के सामने आने वाला है. शो की लॉन्चिंग से पहले मुंबई में एक भव्य प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई, जहाँ पूरी स्टारकास्ट और मेकर्स मौजूद रहे. इस दौरान कलाकारों ने मीडिया से खुलकर बातचीत की और अपने-अपने किरदारों के साथ-साथ शो की कहानी पर भी विस्तार से चर्चा की. प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीवी जगत के कई चर्चित चेहरे शामिल हुए, जिनमें राधिका मुथुकुमार (Radhika Muthukumar), बाल कलाकार संची भोयर (Sanchi Bhoyar), मनाव गोहिल (Manav Gohil), कृशाल आहूजा (Krushal Ahuja), अभिषेक रावत (Abhishek Rawat) और हरलीन कौर रेखी (Harleen Rekhi) के नाम प्रमुख रहे.
‘बिंदी’ (Binddii) की लॉन्चिंग के इस मौके पर सितारों और मीडिया के बीच खास बातचीत देखने को मिली. सभी कलाकारों ने शो के ट्रेलर को लेकर अपनी खुशी जताई और यह भी साझा किया कि किस तरह कहानी के अलग-अलग किरदार और परतें दर्शकों के सामने एक नई दुनिया पेश करेंगी.
मां-बेटी के अलगाव की भावुक कहानी 'Binddii'
शो के ट्रेलर ने दर्शकों में पहले ही उत्सुकता जगा दी है. मुख्य भूमिका निभा रहीं राधिका मुथुकुमार (Radhika Muthukumar), ने बताया कि कहानी की आत्मा मां और बेटी के रिश्ते में छिपी है. इवेंट में मां-बेटी के किरदारों के हाथों में ‘डॉल’ थी. इस बारे में राधिका ने कहा, “जब मां बेटी से बिछड़ती है, तो उसे याद के तौर पर यह ‘बिंदी डॉल’ देती है. यही डॉल दोनों के रिश्ते और यादों की गवाही बनती है.”
राधिका की तुलना दीपिका और ऐश्वर्या से
मीडिया ने राधिका से पूछा कि उनके किरदार की तुलना दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की जवान (Jawan) और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai Bachchan) के रोल्स से क्यों की जा रही है?इस पर राधिका मुस्कुराकर बोलीं, “अगर लोग मुझे दीपिका या ऐश्वर्या जैसी स्टार्स से कंपेयर कर रहे हैं तो यह मेरे लिए खुशी की बात है. लेकिन ‘बिंदी’ की कहानी बिल्कुल अलग है और दर्शकों को इसमें कुछ नया देखने को मिलेगा.”
दयानंद और अविराज: खलनायकी के रंग
शो का एक अहम किरदार है दयानंद, जो मथुरा के ‘मिल्क माफिया’ का हिस्सा है. यह किरदार मनाव गोहिल (Manav Gohil) निभा रहे हैं. प्रेस कांफ्रेसं में उन्होंने किरदार के बारे में बात करते हुए कहा, “दयानंद बाहर से सीधा-सादा दिखता है लेकिन अंदर से गहराई और अतीत के बोझ से भरा हुआ इंसान है. यही किरदार मां-बेटी के अलगाव की वजहों से जुड़ा है.”
वहीं, कुशाल आहूजा (Krushal Ahuja) ‘अविराज’ का रोल निभा रहे हैं, ने कहा, “यह मेरा पहला ग्रे शेड कैरेक्टर है. पिछली बार ‘झन्नक’ (Jhannak) में मैंने एक सोबर और गिल्ट-भरा किरदार निभाया था. लेकिन अविराज बिल्कुल अलग है—झूठ बोलना, दूसरों को नुकसान पहुँचाना और बुरी आदतों में डूबना, सब उसकी फितरत में है. वह पावर और पैसे के लिए किसी भी हद तक जा सकता है. यूपी में पला-बढ़ा होने के कारण मुझे इस कैरेक्टर को निभाने में असली फ्लेवर लाने में आसानी हुई.”
हरलीन और अभिषेक के किरदार
हरलीन कौर रेखी (Harleen Rekhi) ) जो शो में बिंदी की मामी का रोल निभा रही हैं ने अपने किरदार को ‘घर का तड़का’ बताया. उन्होंने कहा, “मेरा किरदार स्पाइसी है, लेकिन दिल से अच्छी इंसान है. फ्लैशबैक में असलियत पता चलेगी कि वह ऐसी क्यों बनी.”
वहीं अभिषेक रावत (Abhishek Rawat) जो शो में ‘मामा’ का रोल निभा रहे हैं. उन्होंने कहा, “मामा का किरदार टूटा हुआ है लेकिन बिंदी के आने से उसकी जिंदगी बदलती है. यह इंसानियत और प्यार का मिश्रण है, जिसने बचपन से ही संघर्ष झेले हैं.”
Binddii Press meet Video
मथुरा में शूटिंग का अनुभव
इस कार्यक्रम के दौरान कलाकारों ने यह भी साझा किया कि मथुरा (Mathura) की लोकेशन पर शूटिंग करना बेहद खास अनुभव रहा. वहाँ का माहौल, संस्कृति और सेटिंग शो को असली अंदाज़ देती है.
मीडिया के सवाल-जवाब का सिलसिला
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया ने सितारों से शो से जुड़े कई रोचक सवाल पूछे, जो इस प्रकार है-
शो का कॉन्सेप्ट काफी हटकर लग रहा है, तो इसे साइन करने की वजह क्या रही?
इसका जवाब देते हुए अभिषेक रावत ने कहा, “यही वजह थी. स्क्रिप्ट सुनकर लगा कि यह रियलिस्टिक है, सिर्फ ड्रामा नहीं है. यह दर्शकों के दिल तक पहुँचेगा.”
इसके बाद सवाल आया कि आपकी और हरलीन की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को लोग कैसे देखेंगे?
इस पर हरलीन ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री तभी निकलती है जब आप ऑफ-स्क्रीन कंफर्टेबल हों. अभिषेक बहुत सपोर्टिव को-स्टार हैं और हमारी बॉन्डिंग से ही स्क्रीन पर नैचुरल कनेक्शन दिखेगा.
शो की चुनौतियों पर बात करते हुए अभिषेक रावत ने कहा, “हर सीन में रियलिटी बनाए रखना चुनौती थी। छोटे-छोटे एक्सप्रेशन और बॉडी लैंग्वेज पर काम करना पड़ा, ताकि कैरेक्टर फेक न लगे.”
वहीं जब मीडिया ने पूछा कि फैंस से क्या कहना चाहेंगे?
तो हरलीन सेठी ने कहा, “हमारी पूरी टीम ने दिल से मेहनत की है. आप सबका प्यार और सपोर्ट ही हमें आगे बढ़ने की ताकत देगा. बस आप देखते रहिए बिंदी’.
शो ‘बिंदी’ (Binddii) का प्रसारण 17 सितम्बर से हर रात 8:30 बजे कलर्स टीवी (Colors TV) पर होगा और इसे आप Jio Cinema पर भी देख सकते हैं.
Read More
Karan Johar: पर्सनैलिटी राइट्स की सुरक्षा के लिए दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचे करण जौहर
Tags : Binddii first Episode | Binddii Latest Episode | Binddii New Episode | Binddii On Location | Binddii Today Episode | Binddii Upcoming Episode | LAUNCH OF COLORS FAMILY DRAMA NEW SHOW BINDDII