Advertisment

प्यार का जश्न: कलर्स के कलाकारों ने बनाया Karva Chauth का त्यौहार

करवा चौथ मेरे लिए हमेशा से ही बेहद खास रहा है, न केवल किसी त्यौहार के तौर पर बल्कि ऐसी परंपरा के तौर पर भी जिसे रोहित और मैंने सालों से साथ मिलकर मनाया है...

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
Celebrating love COLORS actors embrace the spirit of Karva Chauth
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कलर्स के 'सुमन इंदौरी' में देविका की भूमिका निभा रहीं अनीता हसनंदानी ने कहा,

बी

"करवा चौथ मेरे लिए हमेशा से ही बेहद खास रहा है, न केवल किसी त्यौहार के तौर पर बल्कि ऐसी परंपरा के तौर पर भी जिसे रोहित और मैंने सालों से साथ मिलकर मनाया है. यह प्यार, भक्ति और हमें करीब लाने वाले पलों से भरा दिन होता है. हर साल, मैं इस दिन का बेसब्री से इंतज़ार करती हूं, और मुझे पता होता है कि रोहित मेरे साथ चांद निकलने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा है, ठीक उसी तरह जैसे मैं करती हूं. प्रार्थनाएं, रस्में, उम्मीदें - यह सब एक जोड़े के तौर पर हमारे सफर का हिस्सा हैं. इस साल, सुमन इंदौरी पर करवा चौथ के उत्सव को जीवंत करने का अनुभव रोमांचक लगता है, खासकर देवरानी और जेठानी के बीच की मसालेदार नोक-झोंक के साथ. मैं करवा चौथ को ऑफ़स्क्रीन मनाने और इसके भाव को ऑनस्क्रीन कैप्चर करने के लिए आभारी हूं."

कलर्स के शो 'मेघा बरसेंगे' में अर्जुन का किरदार निभाने वाले नील भट्ट कहते हैं,

ग

"ऐश्वर्या और मेरे लिए, करवा चौथ किसी आम परंपरा से कही बढ़कर है - यह हमारे प्यार और एक-दूसरे के लिए हमारे महत्व का उत्सव है. हर साल, जब हम दोनों व्रत रखते हैं, तो हमें एक-दूसरे से मिलने वाली ताकत की याद आती है. मेघा बरसेंगे के सेट पर, हम प्यार का अपना छोटा सा त्यौहार बना रहे हैं. शूटिंग की सारी हलचल के बीच, हम भक्ति, हंसी, और रिश्तों में आने वाले करवा चौथ के जादू को प्रदर्शित करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. यह दिन मनाने वाले सभी लोगों को, मैं प्यार और एकजुटता से भरे दिन की शुभकामनाएं देता हूं."

कलर्स के 'मंगल लक्ष्मी' में अदित का किरदार निभाने वाले नमन शॉ कहते हैं,

फ

"करवा चौथ प्यार, भक्ति और पति-पत्नी के रिश्ते का खूबसूरत उत्सव है. हर साल, जब नेहा मेरे लिए व्रत रखती है, तो यह बहुत ही सुखद अनुभव होता है, और मैं उसे अपनी ज़िंदगी में पाकर वाकई धन्य महसूस करता हूं. यह उस प्यार, त्याग और ताकत की याद दिलाता है जो महिलाएं अर्धांगिनी- हमारी जीवन संगिनी, हमारी बेटर हाफ के रूप में हमारे जीवन में लाती हैं. भारतीय महिलाएं, खासतौर पर गृहिणियां, वाकई सब कुछ संजोकर रखने वाली ज़िंदगी की ताकत हैं. यही कारण है कि मुझे 'मंगल लक्ष्मी' जैसे शो पर बहुत गर्व है, जो एक भारतीय गृहिणी के जीवन, संघर्ष और जीत को खूबसूरती से दर्शाता है. दर्शकों को ड्रामा से भरपूर ट्रैक देखने को मिलने वाला है, जहां शो इस त्यौहार के जश्न को दर्शाएगा."

कलर्स के शो 'मंगल लक्ष्मी' में मंगल का किरदार निभाने वाली दीपिका सिंह कहती हैं,

फ

"करवा चौथ मेरे और मेरे पति रोहित के लिए बहुत ही सार्थक त्यौहार है. यह एक-दूसरे के प्रति हमारे प्यार को सम्मानित करने का खूबसूरत तरीका है. मैं हमेशा की तरह व्रत रखने और उनके दिन को खास बनाने के लिए वाकई उत्सुक हूं. भले ही मैं शूटिंग में व्यस्त रहूंगी, लेकिन मैं पूरी कोशिश करूंगी कि हमारी परंपराओं का असर कम न हो. उनके लिए यह बहुत बड़ी बात है कि मैं उन सभी पारंपरिक रीति-रिवाज़ों का पालन करती हूं, जिनका पालन मेरी सास करती हैं. उन्हें यह पसंद है और वह इसकी सराहना करते हैं. मैं मंगल लक्ष्मी के सेट पर अपने सह-कलाकारों के साथ उत्सव की भावना को शेयर करने के लिए भी उत्साहित हूं. मेरी कामना है कि यह करवा चौथ इसे मनाने वाले सभी लोगों के लिए प्यार से भरा हो!"

अधिक अपडेट के लिए कलर्स से जुड़े रहें!

ReadMore:

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने तमन्ना भाटिया से गुवाहाटी में की पूछताछ

Aasif Sheikh ने Salman Khan को लेकर शेयर किया पुराना किस्सा

Shah Rukh Khan ने कॉमेडी फिल्में करने की जताई इच्छा

Bigg Boss 18: चुम दरंग ने चाहत पांडे को दिया धक्का, हाथ से छीने बर्तन

Advertisment
Latest Stories