/mayapuri/media/media_files/2024/10/16/V1yvexf7fAbnl6ImhD01.jpg)
देशभर में 20 अक्टूबर 2024 को करवा चौथ का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा हैं. वहीं आम महिलाओं की तरह बॉलीवुड की एक्ट्रेस भी इस त्योहार को पूरे जोश के साथ मनाती हैं. वहीं इस बार बॉलीवुड इंडस्ट्री की ऐसी कई हसीनाएं हैं जो इस साल अपना पहला करवा चौथ का व्रत रख रही हैं.
जैकी भगनानी-रकुल प्रीत सिंह
बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और फिल्म निर्माता जैकी भगनानी ने 21 फरवरी, 2024 को गोवा में शादी की थी. उनकी शादी में बॉलीवुड के कई सितारे शामिल हुए थे. इसके बाद एक ग्रैंड रिसेप्शन भी रखा गया था. शादी के बाद रकुल और जैकी का यह पहला करवा चौथ है, जिसके लिए एक्ट्रेस काफी उत्साहित हैं.
कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट
पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा ने 15 मार्च 2024 को शादी की थी. शादी से पहले दोनों ने एक दूसरे को काफी समय तक डेट किया था. पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी वेडिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. कपल द्वारा शेयर की गई पहली तस्वीर में पुलकित और कृति एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आ रहे हैं. दूसरी तस्वीर में कृति पुलकित के माथे पर किस करती हुई नजर आ रहे हैं. अब शादी के बाद कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट का यह पहला करवा चौथ है.
सोनाक्षी सिन्हा- जहीर इकबाल
सोनाक्षी सिन्हा ने 23 जून 2024 को मुंबई में जहीर इकबाल से सिविल मैरिज की. सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने एक दूसरे को सात साल तक डेट किया था. सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने इंस्टाग्राम पर रजिस्टर्ड मैरिज के बाद बेहद प्यारी तस्वीरें शेयर की हैं. इसके साथ ही उन्होंने एक दिल छू लेने वाला नोट भी लिखा है. इन तस्वीरों को शएयर करते हुए कपल ने लिखा, आज ही के दिन, सात साल पहले (23.06.2017) हमने एक दूसरे की आंखों में प्यार को उसके सबसे शुद्ध रूप में देखा और उसे थामे रखने का फैसला किया. आज उस प्यार ने हमें सभी चुनौतियों और जीत के माध्यम से मार्गदर्शन किया है. इस पल तक पहुंचाया. जहां हमारे दोनों परिवारों और हमारे दोनों देवताओं के आशीर्वाद से. हम अब पति-पत्नी हैं. यहां प्यार, उम्मीद और एक दूसरे के साथ सभी खूबसूरत चीजें हैं, अभी से लेकर हमेशा के लिए. सोनाक्षी जहीर 23.06.2024". अब शादी के बाद सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल का यह पहला करवा चौथ है.
राधिका मर्चेंट- अनंत अंबानी
अंबानी परिवार की छोटी बहू राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई 2024 को अनंत अंबानी से हुई. उनकी शादी को अभी कुछ ही महीने हुए हैं. दोनों की शादी बड़ी धूमधाम से हुई. अब शादी के बाद राधिका मर्चेंट औरअनंत अंबानी का यह पहला करवा चौथ है.
अदिति राव हैदरी- सिद्धार्थ
अदिति राव हैदरी ने कुछ समय पहले सिद्धार्थ से शादी की है.अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने वानापर्थी के एक 400 साल पुराने मंदिर में सीक्रेट शादी की. शादी की तस्वीरों में कपल ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आ रहा है और एक-दूसरे में खोया हुआ नजर आ रहा है. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने लिखा, "तुम मेरे सूर्य, मेरे चंद्रमा और मेरे सभी सितारे हो. हमेशा के लिए पिक्सी सोलमेट बनने के लिए. हंसी, कभी बड़े न होने के लिए, अनंत प्रेम, प्रकाश और जादू के लिए. श्रीमती और श्री अदु-सिद्धू". भले ही एक्ट्रेस की यह दूसरी शादी है, लेकिन वह सिद्धार्थ के साथ अपना पहला करवा चौथ मनाने जा रही हैं.
Read More:
Kartik Aaryan की फिल्म Bhool Bhulaiyaa 3 का टाइटल ट्रैक आउट
Salman Khan की सुरक्षा के लिए आम लोगों और मीडिया पर भी लगाई गई रोक
जितेंद्र कुमार स्टारर वेब सीरीज Panchayat 4 की शूटिंग इस दिन होगी शुरु
वरुण को एक्शन फिल्म में कास्ट करने से आदित्य चोपड़ा ने किया था इनकार