/mayapuri/media/media_files/2025/12/05/shagun-pandey-2025-12-05-16-16-10.jpg)
ज़ी टीवी का शो 'सरू' इन दिनों दर्शकों के दिलों को जीत रहा है, खासकर सरू और वेद की खूबसूरत,और दिलचस्प लव स्टोरी की वजह से। लेकिन वेद बिरला की खामोश और दमदार मौजूदगी और गहरे जज़्बातों के पीछे एक और दिलचस्प कहानी चल रही है - उस एक्टर की, जिसने इस किरदार को इतने आत्मविश्वास और गहराई से निभाया है। शगुन पांडे, जो अब घर-घर में जाने-पहचाने चेहरे बन गए हैं, बताते हैं कि वेद का सफर उनके करियर के सबसे चैलेंजिंग और खुद को बदल देने वाले दौरों में से एक रहा है। (Saru Zee TV show love story)
/mayapuri/media/post_attachments/img/2025/12/shagunpandey-1764763554-798623.jpg)
वेद को हर दिन जीने के लिए कैसी तैयारी करनी पड़ती है, इस पर बात करते हुए शगुन कहते हैं, “लोगों को अक्सर लगता है कि टीवी एक्टर्स बस आते हैं और एक्टिंग करते हैं, लेकिन वेद को निभाने में मेरी पूरी लाइफस्टाइल बदल गई। 12 घंटे तक सेट पर रहने के बाद शूट से सीधा निकलकर 2 घंटे के जिम सेशन में जाता हूं, क्योंकि इस काम की यही मांग है।” (Shagun Pandey as Ved journey)
Also Read:Kartik Aaryan: कार्तिक आर्यन की बहन की शादी में दुल्हन के एंट्री मोमेंट ने महफ़िल लूटी
/mayapuri/media/post_attachments/global/blog/wp-content/uploads/2025/05/24-724700.jpg)
एक्टर्स को लेकर लोगों में जो ग्लैमर वाली सोच रहती है, उसके उलट शगुन साफ कहते हैं कि उनकी राह मेहनत, लगन और अनुशासन से बनी है, न कि किसी शॉर्टकट से। “मैं कभी प्लान बी पर भरोसा नहीं करता। अनुशासन ही मेरी अलार्म घड़ी है - मेरा शरीर खुद बताता है कि कब उठकर काम करना है। लोग मुझे ‘लकी’ कहते हैं तो मैं मुस्कुरा देता हूं, क्योंकि वे मन में चल रही दुविधाओं, काम के लंबे घंटे और वो त्याग नहीं देखते। लेकिन मैं इस स्थिति को गर्व से निभाता हूं, क्योंकि एक्टिंग मेरे लिए सिर्फ पेशा नहीं है - ये मेरी लगन है। और वेद मेरे लिए सिर्फ एक किरदार नहीं, बल्कि वो इंसान है जो हर दिन मुझे चुनौती देता है। उसकी खामोशी, उसकी समझदारी, उसके अंदर चल रही कश्मकश… इन सबको समझने के लिए मुझे अपनी आदतें छोड़कर उसके भीतर उतरना पड़ा। वेद ने मुझे और ज्यादा जमीन से जोड़ा है, मुझे और सब्र दिया है, और अपने ही जज़्बातों को समझने में मदद की है।” (Zee TV Saru popular episodes)
Also Read:Dharmendra को याद कर इमोशनल हुए अमिताभ बच्चन के नाती Agastya Nanda
/mayapuri/media/post_attachments/vi/H0tHNEcADX4/hq720-858244.jpg?sqp=-oaymwEhCK4FEIIDSFryq4qpAxMIARUAAAAAGAElAADIQj0AgKJD&rs=AOn4CLDWr0XUS9WlBTHMT3tCq7Dh_TXFnA)
/mayapuri/media/post_attachments/img/2025/05/saruactorsrealnamesd-1747326592-652330.jpg)
वेद के हर नए रंग के साथ शगुन को भी एक एक्टर के तौर पर खुद को और गहराई से परखना पड़ता है, जिससे दोनों के सफर बड़ी खूबसूरती से एक हो जाते हैं।
वेद की कहानी का अगला पड़ाव जानने के लिए देखिए सरू, रोज शाम 7:30 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर। (Shagun Pandey acting insights Ved role
Also:Dhurandhar: Yami Gautam ने 'धुरंधर' की रिलीज पर लिखा इमोशनल नोट
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/19/cover-2672-2025-12-19-19-56-51.png)