Advertisment

लेन-देन से रिश्ते तक: क्या आटा-साटा शादी में खिल सकता है प्यार का फूल?

यही सवाल ज़ी टीवी के नए प्राइमटाइम शो 'जाने अनजाने हम मिले' में दर्शकों के जे़हन में गूंज उठेगा. ये कहानी गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में अब भी चल रही 'आटा-साटा' विवाह परंपरा के इर्द-गिर्द घूमती है...

New Update
K
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

यही सवाल ज़ी टीवी के नए प्राइमटाइम शो 'जाने अनजाने हम मिले' में दर्शकों के जे़हन में गूंज उठेगा. ये कहानी गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में अब भी चल रही 'आटा-साटा' विवाह परंपरा के इर्द-गिर्द घूमती है. शो में रिश्तों की गहराइयों और परिवार के लिए प्यार को एक नए नज़रिए से पेश किया गया है. इसमें आज के ज़माने के दो मजबूत और आत्मनिर्भर किरदार हैं - रीत और राघव, जिसमें रीत अपने प्यार के लिए नहीं, बल्कि अपने भाई की खुशियों की 'गारंटी' के तौर पर शादी करने का बड़ा फैसला करती हैं.

i

रीत का किरदार निभा रही हैं आयुषी खुराना. रीत ग्वालियर की एक मिडिल क्लास, आज़ाद और तेज-तर्रार पत्रकार हैं. वो समाज के पुराने और बेमानी नियमों को चुनौती देती रहती हैं और पुरानी सोच पर सवाल उठाती है. दूसरी ओर, राघव का किरदार भरत अहलावत निभा रहे हैं. राघव गुस्सैल स्वभाव के हैं, लेकिन उनके सख्त रवैये के पीछे एक चोट खाया हुआ इंसान छुपा है. वो एक सफल कंस्ट्रक्शन बिज़नेस चलाते हैं और अपनी छोटी बहन उन्नति को बेहद लाड़-प्यार से रखते हैं. राघव पुरानी परंपराओं में यकीन नहीं रखते, लेकिन हालात ऐसे बनते हैं कि उन्हें अपनी बहन की खुशी के लिए आटा-साटा परंपरा अपनानी पड़ती है. वो शर्त रखते हैं कि उन्नति और रीत के भाई ध्रुव की शादी तभी होगी, जब रीत उनसे शादी करेगी. इस तरह रीत की शादी एक तरह से गारंटी बन जाती है कि अगर उन्नति के साथ उसके ससुराल में कुछ गलत होता है, तो रीत को उसकी सज़ा भुगतनी पड़ेगी.

K

'जाने अनजाने हम मिले' एक दिलचस्प सवाल उठाता है -

क्या भाई-बहनों की इज्जत और सम्मान के लिए हुई शादी में प्यार की जगह बन सकती है? शो में रीत और राघव के बड़े फैसलों को दिखाया गया है, जहां दोनों इस अजीब रिश्ते के साथ तालमेल बिठाने की कोशिश करते हैं. दोनों ही अपने आप में मजबूत व्यक्तित्व हैं, इसलिए उनके सफर में अहं के टकराव के साथ-साथ खुद की खोज भी शामिल है. क्या वे एक-दूसरे को समझ पाएंगे? या फिर उनका रिश्ता इस परिवारिक बोझ तले टूट जाएगा?

u

आयुषी खुराना और भरत अहलावत के साथ, 'जाने अनजाने हम मिले' दो दमदार चेहरे पेश करता है, जो इस कहानी के जज़्बातों को बखूबी पेश करते हैं. आयुषी ने रीत का किरदार बहुत ही सादगी और मजबूती से निभाया है, जो उन दर्शकों को खास तौर पर पसंद आएगा जो मजबूत और महत्वाकांक्षी महिलाओं का समर्थन करते हैं. वहीं भरत ने राघव के किरदार में गहराई दिखाई है - एक ऐसा इंसान जो अपनी बहन के प्यार में जिंदगी बदलने वाला फैसला करता है, और यह फैसला उसकी और रीत की जिंदगी को हमेशा के लिए बदल देगा.

K

आयुषी कहती हैं,

''मैं काफी समय से रीत जैसे चुनौतीपूर्ण किरदार का इंतज़ार कर रही थी, और अब जब मुझे ये रोल मिला है, तो मैं बहुत खुश हूं. रीत फोकस्ड है, इमोशनल है, मददगार है, और काफी मजबूत भी है. कई मायनों में मैं उससे खुद को जोड़ पाती हूं. असल जिं़दगी में भी मुझे दूसरों की मदद करना पसंद है, और मैं अपने परिवार को लेकर बहुत प्रोटेक्टिव हूं, बिलकुल रीत की तरह. शुरू में लगा था कि इस किरदार को निभाना थोड़ा मुश्किल होगा, लेकिन हमारी समानताएं देखकर मैं तुरंत उससे जुड़ गई. इस कनेक्शन ने मुझे रीत को सही तरीके से पेश करने में मदद की. मुझे उम्मीद है कि दर्शक इस किरदार और हमारे शो को बहुत प्यार देंगे."

L

भरत बताते हैं,

''मेरे किरदार राघव में कई दिलचस्प पहलू हैं, और यह मुझे काफी उत्साहित करता है. राघव एक ऐसा इंसान है जो ऊपर से तो सख्त दिखता है, लेकिन अंदर से वो गहरे जख्म छुपाए हुए है. वो हमेशा अपने जज़्बातों को दबाकर रखता है. मुझे उसके सफर का हिस्सा बनने का इंतजार है. मुझे लगता है कि एक एक्टर के लिए अलग-अलग किरदार निभाना आपको बेहतर बनाता है, और यही मैं इस किरदार से सीखने की उम्मीद कर रहा हूं. उम्मीद करता हूं कि मैं इस किरदार के साथ इंसाफ कर पाऊंगा."

यह शो पुरानी परंपराओं और आज की पीढ़ी की नई सोच के बीच के टकराव को दिलचस्प तरीके से दिखाता है, जो एक भावनात्मक सफर को जन्म देता है. रीत, जो हमेशा समाज के नियमों को चुनौती देने में गर्व महसूस करती है, क्या वो इस लेन-देन जैसी शादी को स्वीकार कर पाएगी? और राघव, जिसने अपनी बहन के प्यार में आटा-साटा परंपरा के तहत शादी का फैसला किया, क्या वो रीत के साथ अपनी अलग सोच और तालमेल की कमी को समझ पाएगा?

l

सोनल ए. कक्कड़ द्वारा कॉन्सेप्ट और क्रिएट किया गया, और गोल्डी बहल और सोनल ए. कक्कड़ के प्रोडक्शन में रोज़ ऑडियो विजुअल्स प्राइवेट लिमिटेड के तहत बना 'जाने अनजाने हम मिले' एक बेहद खास लव स्टोरी है, और यही इसे खास बनाता है.

'जाने अनजाने हम मिले' के लॉन्च के लिए बने रहिए ज़ी टीवी पर!

by SHILPA PATIL

ReadMore:

POCSO एक्ट में केस दर्ज होने पर Ekta Kapoor की कंपनी ने पेश की सफाई

जब Dilip Kumar ने अस्मा से शादी करके सायरा बानो से किया ये वादा तोड़ा

नितेश तिवारी की Ramayana में रावण बनेंगे Yash, एक्टर ने की पुष्टि

Prabhas पर ‘जोकर’ वाले कमेंट पर Arshad Warsi ने तोड़ी चुप्पी

Advertisment
Latest Stories