/mayapuri/media/media_files/2025/11/03/pkcxszflvuk-hd-2025-11-03-14-01-18.jpg)
टीवी जगत के प्रसिद्ध प्रोडक्शन हाउस स्वास्तिक स्टोरीज (Swastik Productions) ने डिजिटल दुनिया में कदम रखते हुए अपनी नई वेब सीरीज 'हमारा विनायक' (Humara Vinayak) का धमाकेदार प्रोमो मंगलवार, 28 अक्टूबर को मुम्बई में लॉन्च किया. यह सीरीज न केवल एक मनोरंजक शो है, बल्कि एक नए प्रकार का 'शो' है, जिसकी टैगलाइन है – "ईश्वर एक दोस्त है".
सीरीज 'हमारा विनायक' के लॉन्च इवेंट में शो सभी मुख्य कलाकार नमित दास और क्रू मेंबर्स मौजूद थे. इवेंट में में इस सीरीज के पीछे की भावना और किरदारों की झलक सामने आई, जो दर्शकों को आध्यात्मिकता और आधुनिक जीवन के बीच संतुलन सिखाती है. साथ ही कलाकारों ने मीडिया से भी बात की, जहाँ उन्होंने अपनी सीरीज के बारे में जानकारी दी. (Hamara Vinayak web series story)
विनायक की भूमिका रहे कलाकार ने कहा
मुख्य किरदार विनायक निभा रहे कलाकार नमित दास (Namit Das) ने कहा, “जब मुझे यह रोल मिला, तो बस एक ही बात दिमाग में थी कि जल्दी से कॉल टाइम मिले और मैं अपनी पूरी ईमानदारी से इस किरदार को निभाऊं। यह पूरी टीम, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर का आशीर्वाद है। एक्टर को बस उस ट्रेन में बैठना है और सच्चाई से अपना काम करना है।”
/bollyy/media/post_attachments/f7ce7352-5fc.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/96ba1778-aeb.png)
उन्होंने आगे कहा कि स्वास्तिक स्टोरीज, जो 'महाभारत', 'रामायण' जैसी महाकाव्यों पर आधारित शोज के लिए जानी जाती है, पहली बार डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उतर रही है. हम डिजिटल को ‘ट्राय’ नहीं कर रहे, बल्कि ‘एंटर’ कर रहे हैं. स्वस्तिक और सिद्धार्थ की कहानियां हमेशा दिल से जुड़ी होती हैं. यह कहानी भी बेहद ‘रूटेड’ है, बस इसके ऊपर एक मॉडर्न शेल है.” (Hamara Vinayak web series cast and crew)
सलोनी दैनी ने कहा
सलोनी दैनी (Saloni Daini) ने कहा, " मैं शो में सान्वी का किरदार निभा रही हूँ जोकि एक रिसेप्शनिस्ट है, जो गणपति बप्पा में बहुत विश्वास रखती है. इसलिए वो इस ऐप में काम करने के लिए आई है. उसके लिए आस्था केवल संकट के समय की नहीं, बल्कि लोगों से जुड़ने और काम करने का तरीका है. वह सरल और सकारात्मक किरदार है, जिसे निभाना मजेदार है. वहीं कलाकारों के साथ बोन्डिंग को लेकर उन्होंने कहा कि हमारा शूट सिर्फ पांच दिन का ही था लेकिन फिर भी कम दिनों में हम सभी में अच्छा बांड बन गया. (Lord Ganesha inspired web series)
/bollyy/media/post_attachments/2c28f85c-ef0.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/bb4d82b2-a5a.png)
वहीं मीरा का किरदार निभाने वाली कलाकार ने कहा कि मैं इस शो में एक आत्मविश्वासी महिला हूँ, जोकि आज के जमाने की है. वह इन सभी के साथ इस ऐप में काम करने आई है. वहीं अपने अनुभव के बारे में उन्होंने कहा कि काफी कम दिनों में हम सभी ने अच्छा बांड बना लिया.
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: अंगद-वृंदा की शादी से मिहिर और तुलसी के रिश्ते में आई दरार
वहीं शो से जुड़े एक अन्य कलाकार ने बताया कि शो में मेरे किरदार का नाम अर्जुन है, कॉलेज में ही अपने बेस्ट फ्रेंड के साथ ऐप शुरू करने का सपना देखता है. 20-30 की उम्र में जल्दी सफलता पाने की होड़ में वह अपने मूल्यों को भूल जाता है. लेकिन शो में आप देखे कि वह कैसे अपना रास्ता ढूंढता है. (Swastik Stories first digital project)
/mayapuri/media/post_attachments/static-mcnews/2025/10/20251029164642_Humaara-Vinayak-show-294257.jpg?impolicy=website&width=770&height=431)
वहीं नील का किरदार निभाने वाले कलाकार ने कहा, नील एक साधारण, थोड़ा चालाक लड़का है. उसके लक्ष्य हैं – कार, घर और विदेश यात्राएं. वह अपने दोस्त को बिजनेस शुरू करने के लिए प्रेरित करता है, लेकिन बीच में अटक जाता है. फिर भी, वह मानता है कि ईश्वर दोस्त है. हम ईश्वर को केवल जरूरत पर याद करते हैं, लेकिन दोस्त को हमेशा साथ रखते हैं. अगर ईश्वर को भी ऐसा सोचें, तो कोई समस्या नहीं.
आपको बता दें कि सीरीज 'हमारा विनायक' 31 अक्टूबर से शाम 6 बजे YouTube, JioTV, LG, Xiaomi और RunnTV प्रसारित होगी.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)