/mayapuri/media/media_files/2025/11/01/kyunki-saas-bhi-kabhi-bahu-thi-angad-marries-vrinda-2025-11-01-17-56-39.jpg)
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Latest Episode: पॉपुलर टीवी शो "क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2" (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi) इन दिनों अपने रोमांचक ट्विस्ट्स और इमोशनल ड्रामा के चलते लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. हर एपिसोड के साथ कहानी और भी दिलचस्प होती जा रही है, जिससे दर्शकों का उत्साह दोगुना हो गया है. हाल ही में जारी किए गए नए प्रोमो में दिखाया गया है कि अंगद और वृंदा की शादी के बाद तुलसी बेहद खुश नजर आ रही हैं. लेकिन इस खुशी के बीच मिहिर और तुलसी के बीच तनातनी देखने को मिलती है, जहां मिहिर तुलसी पर गुस्सा होते दिखते हैं. प्रोमो के ये इमोशनल मोमेंट्स दर्शकों को आने वाले एपिसोड के लिए और भी उत्सुक बना रहे हैं.
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: स्मृति ईरानी का शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ हो रहा है बंद?
अंगद और वृंदा ने की शादी
आपको बता दें कि शनिवार, 1 नवंबर को "क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2" के मेकर्स ने शो का नया प्रोमो शेयर किया. प्रोमो में दिखाया गया है कि अंगद और वृंदा की शादी के बाद तुलसी बहुत खुश है. हालांकि, मिहिर, जो तुलसी से नाराज़ लग रहा है, उससे कहता है कि उसने फिर से वही किया जो वह चाहती थी, अंगद की शादी वृंदा से करवाकर, जबकि वह पहले नोएना की भतीजी मिताली से शादी करने वाला था. लेकिन तुलसी कहती है कि बच्चों की खुशी में ही उनकी अपनी खुशी है.
मिहिर हुआ तुलसी से नराज
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/01/kyunki-saas-bhi-kabhi-bahu-thi-2025-11-01-17-47-25.jpg)
इसके बाद मिहिर गुस्से में जवाब देता है, "तो परी की खुशी कहां गई थी जब तुमने उसके खिलाफ गवाही दी थी? मेरी पीठ पीछे अंगद की शादी करवाकर तुम किस खुशी की बात कर रही हो...?" वहीं तुलसी जवाब देते हुए कहती हैं, "मैं अंगद को समझने के रिश्ते से बचा रही थी…" मिहिर गुस्से में आगे यह कहता हुआ नजर आ रहा हैं कि "अब अगर सारे फैसले तुम्हारे हैं, तो इस रिश्ते में मेरा क्या काम है? अरे, हमारा रिश्ता बचा है कि नहीं?" मिहिर की बात सुनकर तुलसी हैरान रह जाती हैं.
क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 ऑफ-एयर होगा?
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/kyunki-saas-bhi-kabhi-bahu-thi-news-2025-10-31-15-33-12.jpg)
क्योंकि सास भी कभी बहू थी सीजन 2 को टेलीविजन पर अपने प्रीमियर के बाद से अच्छी TRP रेटिंग मिल रही है और यह TRP चार्ट में दूसरे स्थान पर बना हुआ है. हालांकि, हाल ही में ऐसी खबरें थीं कि स्मृति ईरानी स्टारर यह शो ऑफ-एयर हो सकता है, लेकिन प्रोडक्शन के एक करीबी सूत्र ने ऐसी अफवाहों को खारिज कर दिया. प्रोडक्शन से जुड़े एक सोर्स ने बताया, "क्योंकि सास भी कभी बहू थी आने वाले दिनों में कुछ इंटरेस्टिंग प्लॉट शूट कर सकती है. शो में लीप आ सकता है और स्मृति अभी भी इसका हिस्सा हैं."
Frequently Asked Questions (FAQ)
प्रश्न 1. ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में हाल ही में क्या हुआ? (What recently happened in Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2?)
उत्तर: शो में एक बड़ा ट्विस्ट आया है अंगद ने वृंदा से शादी कर ली है, जिससे कहानी में नया ड्रामा शुरू हो गया है.
प्रश्न 2. अंगद और वृंदा की शादी से क्या असर पड़ा? (How did Angad and Vrinda’s marriage affect the family?)
उत्तर: इस शादी के बाद मिहिर और तुलसी के बीच मतभेद बढ़ गए हैं. दोनों के रिश्ते में दरार आने लगी है, जिससे पारिवारिक माहौल तनावपूर्ण हो गया है.
प्रश्न 3. तुलसी की इस शादी पर क्या प्रतिक्रिया रही? (What was Tulsi’s reaction to the marriage?)
उत्तर: तुलसी शुरुआत में अंगद और वृंदा की शादी से खुश नजर आती हैं, लेकिन मिहिर की नाराज़गी के बाद स्थिति जटिल हो जाती है.
प्रश्न 4. मिहिर क्यों नाराज़ हैं? (Why is Mihir upset?)
उत्तर: मिहिर को लगता है कि तुलसी ने बिना परिवार से सलाह किए यह फैसला लिया, जिससे वे खुद को अलग-थलग महसूस कर रहे हैं.
प्रश्न 5. फैंस की इस ट्रैक पर क्या प्रतिक्रिया रही? (How did fans react to this twist?)
उत्तर: दर्शक इस नए ट्विस्ट से काफी उत्साहित हैं. सोशल मीडिया पर फैंस तुलसी और मिहिर के रिश्ते को लेकर अलग-अलग राय दे रहे हैं.
Tags : Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi | Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 | Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Update | Tulsi
Naagzilla: Kartik Aaryan ने शुरू की 'नागजिला' की शूटिंग, पहली झलक पर फिदा हुए फैंस
Abhinav Kashyap संग मनमुटाव के बीच Salman Khan ने अनुराग से मिलाया हाथ?
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)