Advertisment

Jagriti - Ek Nayi Subah में आया 12 साल का लीप: अब और भी दबंग नजर आएगा कालीकांत

Zee TV के ‘Jagriti - Ek Nayi Subah’ में हाल ही में 12 साल का लीप आया है, जो कहानी में नए मोड़, चौंकाने वाले खुलासे और रोमांचक ट्विस्ट लेकर आया है...

New Update
Jagriti - Ek Nayi Subah में आया 12 साल का लीप अब और भी दबंग नजर आएगा कालीकांत
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Jagriti - Ek Nayi Subah में आया 12 साल का लीप: Zee TV के ‘Jagriti - Ek Nayi Subah’ में हाल ही में 12 साल का लीप आया है, जो कहानी में नए मोड़, चौंकाने वाले खुलासे और रोमांचक ट्विस्ट लेकर आया है. इस लीप के साथ न सिर्फ़ नए किरदारों की एंट्री हुई है, बल्कि दर्शकों के पसंदीदा चेहरों की ज़िंदगी भी नए अंदाज़ में सामने आएगी, जिससे कहानी और दिलचस्प हो जाएगी! 

सबसे बड़ा बदलाव कालीकांत ठाकुर (आर्य बब्बर) के रूप में देखने को मिलेगा. उनका अंदाज़ अब पूरी तरह बदल चुका है. पहले से ज्यादा दबंग और असरदार नजर आ रहे कालीकांत की नई छवि उनके बढ़ते रुतबे और ताकत की भूख को दर्शाती है. अब वो शानदार जोधपुरी सूट में दिखाई देंगे, जो उनकी शख्सियत को और भी असरदार बनाता है. उनकी सफेद होती दाढ़ी और बाल, वक्त के साथ उनके सफर को बयां करते हैं, जो अब उन्हें मंत्री की ऊंची कुर्सी तक ले आया है. मगर ये बदलाव सिर्फ बाहर से ही है. असल में, अंदर से वो वही चालाक और बेरहम कालीकांत है.

Aarya Babbar कहते हैं, 

Jagriti Ek Nayi Subah takes a 12 year leap Kalikant will now look even more powerful

"मैं दर्शकों के सामने कालीकांत का यह नया अवतार पेश करने को लेकर बेहद उत्साहित हूं. यह किरदार अब पहले से ज्यादा दमदार और असरदार हो गया है. जोधपुरी सूट और सॉल्ट-पेपर लुक के साथ उनका यह बदला हुआ अंदाज़ उनके राजनीतिक सफर को बखूबी दर्शाता है. हालांकि उनका लुक बदल गया है, लेकिन उनकी असली फितरत वही है. अब भी वो उतना ही खतरनाक और ताकत का भूखा है. यह बदलाव उनके किरदार में नए पहलू जोड़ता है, जिससे वो और भी दिलचस्प बन गया है. मुझे उस पल का बेसब्री से इंतज़ार है, जब दर्शक मेरा यह नया रूप देखेंगे!"

Jagriti Ek Nayi Subah takes a 12 year leap Kalikant will now look even more powerful

Jagriti Ek Nayi Subah takes a 12 year leap Kalikant will now look even more powerful

हालांकि कालीकांत का बदला हुआ अंदाज़ दर्शकों को चौंका देगा, लेकिन असली दिलचस्पी इस बात में होगी कि ताकत की उसकी भूख और चालबाज फितरत किस तरह उसकी पहचान बनाए रखेगी. लेकिन एक बात तो साफ है कि उसका खौफनाक खेल अभी खत्म नहीं हुआ है!

Jagriti - Ek Nayi Subah

इस दिलचस्प सफर का हिस्सा बनने के लिए देखते रहिए ‘Jagriti - Ek Nayi Subah’ रोज रात 8:30 बजे, सिर्फ़ Zee TV पर!

Read More

जयपुर में पहली बार होगा IIFA Awards का आयोजन, शो के टिकट की कीमत जानकर आप हो जाएंगे हैरान

Salman Khan की फिल्म Sikandar के साथ रिलीज किया जाएगा Akshay Kumar की Housefull 5 का ट्रेलर!

Ranveer Allahbadia का अश्लील कमेंट Samay Raina पर पड़ा भारी, यूट्यूबर के 4 शोज हुए रद्द

Daaku Maharaaj में 'यौन शोषण' पर Urvashi Rautela ने दिया रिएक्शन, बोली- 'एक बार जब हम कोई फिल्म साइन...'

Advertisment
Latest Stories