Advertisment

क्योंकि सास भी कभी बहू थी: क्या गौतम विरानी के इशारों पर चलेगी तुलसी?

टेलीविज़न: Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: क्योंकि सास भी कभी बहू थी के लेटेस्ट एपिसोड में बड़ा इमोशनल मोड़ देखने को मिला, जब तुलसी का सामना अपने बेटे गौतम विरानी से हुआ.

New Update
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: टीवी का आइकॉनिक शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi) एक बार फिर नए सीजन 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2) के साथ दर्शकों के बीच लौट आया है और जमकर मनोरंजन कर रहा है. शो के लेटेस्ट एपिसोड (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Latest Episode) में एक बड़ा इमोशनल मोड़ देखने को मिला, जब तुलसी का सामना अपने बेटे गौतम विरानी से हुआ. तुलसी और मिहिर का बेटा गौतम लंबे समय बाद घर लौटा है, लेकिन वह अपने ही परिवार के खिलाफ खड़ा नजर आ रहा है. मां-बाप से बदले की भावना में डूबा गौतम विरानी अपनी ही बहन परिधि (परी) के खिलाफ कोर्ट केस लड़ रहा है, जिसने पूरे विरानी परिवार को झकझोर कर रख दिया है.

Advertisment

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' के एक्टर्स ने ली कितनी फीस?

आखिर बहन परी के खिलाफ क्यों खड़ा हुआ गौतम विरानी? (Why did Gautam Virani stand against his sister Pari?)

 आपको बता दें के सीरियल 'सास भी कभी बहू थी 2' में आप देखेंगे कि रणविजय की सच्चाई सबके सामने आ जाती है. रणविजय का सच सबके सामने आने के बाद पता चलता है कि वह अपनी पत्नी परी को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता रहा है और यहां तक कि उसे जान से मारने की कोशिश भी कर चुका है. इस सब के बाद परी रणविजय से तलाक लेने का फैसला करती है और मामला कोर्ट तक पहुंच जाता है. जहां परी की ओर से उसके चाचा हेमंत केस लड़ रहे हैं, वहीं रणविजय की तरफ से तुलसी और मिहिर का बेटा गौतम विरानी वकील बनकर सामने आता है. गौतम का यह कदम पूरे विरानी परिवार को हैरान और परेशान कर देता है.

क्या अपने गौतम को समझा पाएंगी तुलसी?  (Will Tulsi be able to make her Gautam understand?)

वहीं शो में आप आगे देखेंगे कि तुलसी अपने बेटे गौतम को समझाने की पूरी कोशिश करती है कि वह परिवार के खिलाफ खड़ा न हो. वह उससे मिलने भी जाती है, लेकिन गौतम उससे मिलने से इनकार कर देता है. बाद में जब कोर्ट में तुलसी का आमना-सामना बेटे गौतम से होता है, तो वह वहां भी उसे समझाने का प्रयास करती है और सवाल करती है कि वह ऐसा क्यों कर रहा है और अपनी ही बहन के खिलाफ क्यों खड़ा है. बेटे को सामने देखकर तुलसी की आंखें भर आती हैं, लेकिन गौतम पर इसका कोई असर नहीं होता. वह साफ शब्दों में कह देता है कि वह एक वकील है और अपना काम कर रहा है.

Border 2 Box Office Collection Day 5: सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल!

क्या बेटे गौतम के सामने टुटने टेक देगी तुलसी?

गौतम अपनी मां तुलसी से कहता है कि उसे कभी अपने ही परिवार में उसका हक नहीं मिला, लेकिन अब वह रणविजय को उसका हक दिलाकर रहेगा और यह केस जीतकर दिखाएगा। इसके बाद कोर्ट की सुनवाई के दौरान भी गौतम पीछे नहीं हटता और अपनी बहन परी के साथ-साथ मां तुलसी को भी कटघरे में खड़ा कर देता है. वह ऐसे तीखे सवाल करता है कि तुलसी की नजरें झुक जाती हैं और पूरा विरानी परिवार हैरान रह जाता है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि बदले की भावना में डूबा गौतम अपनी बहन को मोहरे की तरह इस्तेमाल करेगा या फिर तुलसी कोई मजबूत और चौंकाने वाला कदम उठाएगी.

गौतम विरानी कौन है? (Who is Gautam Virani)

गौतम विरानी टीवी के मशहूर शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 का एक अहम किरदार है. वह तुलसी और मिहिर विरानी का बेटा है, जो लंबे समय बाद परिवार में वापसी करता है. हालांकि उसकी वापसी खुशी की नहीं, बल्कि टकराव और बदले की भावना लेकर आती है. शो में गौतम एक वकील के रूप में नजर आता है, जो अपने ही परिवार के खिलाफ खड़ा हो जाता है और अपनी बहन परिधि के खिलाफ केस लड़ता है, जिससे विरानी परिवार में बड़ा भूचाल आ जाता है.

क्योंकि सास भी कभी बहू थी की स्टारकास्ट

तुलसी विरानी के रूप में स्मृति ईरानी : विरानी पुजारी की बेटी; मिहिर की पत्नी
अमर उपाध्याय / इंदर कुमार / रोनित रॉय मिहिर विरानी के रूप में: सविता और मनसुख के बेटे; तुलसी के पति
मंदिरा बेदी / अचिंत कौर डॉ. मंदिरा गुजराल / प्रियंका दत्ता के रूप में: अनुपम की बहन; करण की मां
गोवर्धन विरानी के रूप में दिनेश ठाकुर / सुधीर दलवी : अंबा के पति
अंबा विरानी के रूप में सुधा शिवपुरी : गोवर्धन की विधवा; मिहिर, किरण, चिराग, सुहासी, हेमन्त और सेजल की दादी
जया भट्टाचार्य पायल मेहरा के किरदार में हैं – मिहिर और हेमंत की पूर्व मंगेतर; विशाल और उर्वशी की माँ.मनसुख विरानी के रूप में शक्ति सिंह - गोवर्धन और अंबा के सबसे बड़े बेटे; मिहिर के पिता
अपरा मेहता सविता विरानी के रूप में - मनसुख की पत्नी; मिहिर की माँ
गौतम "गोम्ज़ी" विरानी के रूप में सुमीत सचदेव - तुलसी और मिहिर के सबसे बड़े बेटे; टीशा का विधुर; दामिनी का पति
तीसा मेहता विरानी के रूप में अश्लेषा सावंत - गौतम की दूसरी पत्नी
रीवा बब्बर / रवी गुप्ता दामिनी जोशी विरानी के रूप में - गौतम की तीसरी पत्नी
मयंक विरानी के रूप में राहुल लोहानी - गौतम और दामिनी के बड़े बेटे
नकुल विरानी के रूप में नमन शॉ - गौतम और दामिनी का छोटा बेटा
अज्ञात / अनिता हसनंदानी साँची विरानी के रूप में - नकुल की पत्नी

Vijay Jana Nayagan: हाईकोर्ट ने 'जन नायकन' की रिलीज का आदेश किया रद्द

Frequently Asked Questions (FAQ)

Q1. ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ क्या है? (What is Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi?)

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ भारतीय टेलीविजन का एक बेहद लोकप्रिय और आइकॉनिक पारिवारिक ड्रामा सीरियल है.

Q2. यह शो पहली बार कब प्रसारित हुआ था? (When did the show first premiere?)

यह शो पहली बार वर्ष 2000 में टेलीविजन पर प्रसारित हुआ था.

Q3. शो की मुख्य किरदार तुलसी विरानी कौन थीं? (Who played the character of Tulsi Virani?)

तुलसी विरानी का किरदार अभिनेत्री स्मृति ईरानी ने निभाया था.

Q4. ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ को इतना लोकप्रिय क्यों माना जाता है? (Why is the show considered iconic?)

इस शो की पारिवारिक कहानी, इमोशनल ड्रामा और मजबूत महिला किरदारों ने दर्शकों को लंबे समय तक बांधे रखा.

Q5. शो का निर्माण किसने किया था? (Who produced the show?)

इस सीरियल का निर्माण एकता कपूर ने अपनी प्रोडक्शन कंपनी बालाजी टेलीफिल्म्स के तहत किया था.

Tags : Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Starcast | Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Season 2 | Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Cast Fees 

Advertisment
Latest Stories