Advertisment

सोनी सब पर Shrimad Ramayan में देखे श्री राम-सीता का सर्वोच्च बलिदान

सोनी सब पर प्रसारित हो रहा ‘श्रीमद् रामायण’ श्री राम (सुजय रेऊ) और सीता (प्राची बंसल) की कहानी है. हाल के एपिसोड में दर्शकों ने देखा कि कैसे सहस्त्रमुख रावण (प्रणीत भट्ट) ने लंका से लौटने पर सीता की अशुद्धता को लेकर...

New Update
सोनी सब पर Shrimad Ramayan में देखे श्री राम-सीता का सर्वोच्च बलिदान
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

सोनी सब पर प्रसारित हो रहा ‘श्रीमद् रामायण’ श्री राम (सुजय रेऊ) और सीता (प्राची बंसल) की कहानी है. हाल के एपिसोड में दर्शकों ने देखा कि कैसे सहस्त्रमुख रावण (प्रणीत भट्ट) ने लंका से लौटने पर सीता की अशुद्धता को लेकर अयोध्यावासियों के मन में संदेह पैदा किया.आने वाले एपिसोड में दर्शक देखेंगे कि सीता और श्री राम को पता चलता है कि सीता गर्भवती हैं. हालांकि, वे सीता के चरित्र के इर्द-गिर्द नकारात्मकता देखकर चिंतित हो जाते हैं. दिव्य दंपत्ति आपसी सहमति से यह कठिन निर्णय लेते हैं कि सीता भगवान वाल्मीकि के आश्रम में जाकर रहेंगी. श्री राम और सीता दोनों इस बात पर सहमत हैं कि उनके बच्चों के पालन-पोषण के लिए सात्विक वातावरण आवश्यक है, और साथ मिलकर वे अलग होने और अपने बच्चों को अलग-अलग पालने का निर्णय लेते हैं.

Shrimad Ramayan

श्रीमद् रामायण में राम की भूमिका निभाने वाले सुजय रेऊ ने कहा,

"यह देखना दुखद है कि सीता पर निष्ठाहीन और अनैतिक होने का आरोप लगाया गया क्योंकि उन्हें रावण ने बंदी बना लिया था. सब जानते हैं कि वह पवित्र थीं. इसका परिणाम यह हुआ कि श्री राम और सीता ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया. यह एक अनूठा दृष्टिकोण है जो हम अक्सर नहीं सुनते हैं."

Shrimad Ramayan

श्रीमद रामायण में सीता की भूमिका निभाने वाली प्राची बंसल ने कहा,

"मेरे लिए इस दृश्य की शूटिंग करना बहुत ही भावनात्मक था. सीता की पवित्रता और शक्ति के बावजूद समाज ने उन पर आरोप लगाने में देर नहीं लगाई. यह देखना दुखद है कि एक महिला के चरित्र पर कितनी आसानी से सवाल उठाए जा सकते हैं, भले ही उसने कुछ भी गलत न किया हो."

Shrimad Ramayan to now air on Sony SAB from 12th August

हर सोमवार से शनिवार शाम 7.30 बजे सोनी सब पर श्रीमद् रामायण देखें

ReadMore:

अमिताभ बच्चन ने KBC 16 में अपने स्वास्थ्य संघर्षों के बारे में की बात

Malaika Arora के पिता ने छत से कूदकर की खुदकुशी

इस दिन से शुरू होगा 'The Great Indian Kapil Show' सीजन 2

Jr NTR ने 'Devara' के रिलीज पर खुलकर की बात, कहा-‘मैं बहुत नर्वस हूं’

Advertisment
Latest Stories