/mayapuri/media/media_files/2024/10/18/mracgnIfA5Kb4HYOAPBx.jpg)
करवा चौथका पावन त्यौहार करीब है और ऐसे में ज़ी टीवी के शो ‘भाग्य लक्ष्मी‘ की मलिष्का यानी मायरा मिश्रा भी अपनी रील और रियल लाइफ में यह त्यौहार मनाने के लिए बेहद उत्साहित हैं। जहां मायरा अपने शो के एक स्पेशल करवा चौथ ट्रैक की शूटिंग कर रही हैं, जिसमें वो अपने ऑनस्क्रीन पति ऋषि (रोहित सुचंती) के लिए पारंपरिक रूप से व्रत रखती हैं, वहीं वो अपनी असल ज़िंदगी में भी अपने मंगेतर के लिए करवा चौथ मनाने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। बहुत जल्द दुल्हन बनने जा रहीं मायरा ने इस त्यौहार के उत्साह और अपनी ज़िंदगी के इस इत्तेफाक को लेकर अपने जज़्बात ज़ाहिर किए।
मायरा ने कहा,
/mayapuri/media/media_files/2024/10/18/nFhHD0fy18IcvscHSVwx.jpg)
"मैं अपने मंगेतर राजुल के साथ इस साल का करवा चौथ मनाने के लिए बेहद उत्साहित हूं। पर्दे पर और पर्दे के पीछे भी इस परंपरा का एहसास वाकई बहुत खास है। चूंकि मैं एक फिल्मी किस्म की ड्रैमेटिक लड़की हूं इसलिए मैंने हमेशा इस मौके पर खुद को लाल साड़ी, लाल चूड़ा पहने हुए और माथे पर सिंदूर सजाए हुए सोचा है। लेकिन इस साल तो मैं उसके लिए सिर्फ व्रत रखूंगी और अगले साल शादी के बाद अपना यह फिल्मी ख्वाब पूरा करूंगी। मैंने बचपन से ही अपनी मां को ये सारी रस्में निभाते देखा है, जब उन्हें सरगी मिलती थी और वो शाम को मेरे पापा के साथ पूजा करती थीं। इस समय हम ‘भाग्य लक्ष्मी‘ में भी इसी तरह के सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे हैं, इसलिए मैं पर्दे पर भी वही रस्में निभाने वाली हूं, और इस वजह से मैं और भी ज्यादा उत्साहित हूं।"
/mayapuri/media/media_files/2024/10/18/qy7DFVDw6r2OOABoFiQ2.jpeg)
/mayapuri/media/media_files/2024/10/18/nNEkwTkOh99IJJ9hqhyM.jpeg)
जहां मायरा पर्दे पर और पर्दे के पीछे अपनी ज़िंदगी के इस खास दिन के लिए तैयारी कर रही हैं, वहीं दर्शकों के लिए यह देखना दिलचस्प होगा कि अब वो करवा चौथ के दौरान ऋषि और लक्ष्मी की ज़िंदगी में कौन-सा नया ड्रामा लेकर आएगी।
/mayapuri/media/media_files/2024/10/18/cp7XlGbNyUGmRuOZ85Gc.jpg)
जानने के लिए देखिए 'भाग्य लक्ष्मी', रोज रात 8ः30 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर!
Read More:
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने तमन्ना भाटिया से गुवाहाटी में की पूछताछ
Aasif Sheikh ने Salman Khan को लेकर शेयर किया पुराना किस्सा
Shah Rukh Khan ने कॉमेडी फिल्में करने की जताई इच्छा
Bigg Boss 18: चुम दरंग ने चाहत पांडे को दिया धक्का, हाथ से छीने बर्तन
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)