Neeta Mohindra ‘भीमा‘ में निभा रही हैं कैलाशा बुआ का किरदार

एण्डटीवी के नये शो ‘भीमा‘ को इसकी दिलचस्प कहानी और प्रतिभाशाली किरदारों के लिये काफी सराहना मिल रही है। नीता मोहिन्द्रा, जोकि इस शो में प्रमुख विरोधी कैलाशा बुआ का किरदार निभा रही हैं...

New Update
Neeta Mohindra ‘भीमा‘ में निभा रही हैं कैलाशा बुआ का किरदार
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

एण्डटीवी के नये शो ‘भीमा‘ को इसकी दिलचस्प कहानी और प्रतिभाशाली किरदारों के लिये काफी सराहना मिल रही है। नीता मोहिन्द्रा, जोकि इस शो में प्रमुख विरोधी कैलाशा बुआ का किरदार निभा रही हैं, को भी इंडस्ट्री के लोगों और प्रशंसकों से बहुत तारीफें मिल रही है। एक खास बातचीत के दौरान नीता मोहिन्द्रा ने अपने किरदार के बारे में बात करते हुये कहा, ‘‘कैलाशा बुआ बहुत सख्त है और परिवार में उनका काफी दबदबा है। उनके अधिकार पर कोई सवाल नहीं उठा सकता। उनका पुत्र कलिका सिंह उनकी बहुत इज्जत करता है और उनके मूल्यों एवं विश्वासों पर चलता है। उनका विश्वास बहुत मजबूत है और वे खासकर अपने करीबी लोगों के प्रति उदार हैं। अपने सम्मानित और प्रभावशाली ओहदे के बावजूद समाजिक श्रेणी के प्रति उनकी प्रतिबद्धता उन्हें सबसे मजबूत प्रतिपक्षी किरदारों में से एक बनाती है।’’ 

j

शो की शूटिंग जारी है और नीता मोहिन्द्रा इस भूमिका की तैयारी के दौरान हुए अनुभव को याद करते हुए कहती हैं,

‘‘कैलाशा बुआ की भूमिका के लिये तैयारी करने में मुझे ऐसी महिला की सोच को गहराई से समझना पड़ा, जो सामाजिक वर्गीकरण में काफी उलझी रहती है। मैंने कैलाशा बुआ की मान्यताओं और बदलाव का विरोध करने के स्वभाव को पूरी तरह से समझने के लिये उस दौर के सांस्कृतिक एवं सामाजिक आयामों पर बहुत शोध किया। विरोधी किरदार निभाने की चुनौती अलग ही होती है, क्योंकि उसकी हरकतें और मूल्य आधुनिक आदर्शों से एकदम विपरीत हो सकते हैं। लेकिन यही पेचीदगी इस भूमिका को इतना दमदार बनाती है।’’ अपने साथी कलाकरों के बारे में बात करते हुए, नीता ने आगे कहा, ‘‘मुझे सेट पर रोजाना शूटिंग करने में मजा आ रहा है। कलाकारों और क्रू समेत पूरी टीम बहुत सहयोगी है। उनका समर्पण मुझे हर सीन में अपना बेहतरीन काम करने की प्रेरणा देता है। ऐसे प्रतिभाशाली लोगों के साथ काम करते-करते मैं अपने किरदार की गहराई में खो जाती हूँ। मुझे कैलाशा बुआ की सोच और पेचीदगी को एक्सप्लोर का मौका मिलता है और यही बातें उन्हें परिभाषित भी करती हैं।’’ 

6 reasons to watch &TV new show Bheema

नीता मोहिन्द्रा को कैलाशा बुआ के रूप में देखिये ‘भीमा‘ में, हर सोमवार से शुक्रवार, रात 8ः30 बजे, सिर्फ एण्डटीवी पर!

Read More:

शाहरुख ने अवॉर्ड लेने पर खुद को बताया बेशर्म, कहा- 'भारत का सिनेमा...'

इंजीनियरिंग करने के बाद कैसे Sharat Saxena बने बॉलीवुड के मशहूर विलेन?

AR रहमान संग काम नहीं करना चाहती थी अलका याग्निक,कहा-‘खुद को दफनाना..'

इन दो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी प्रभास स्टारर 'Kalki 2898 AD'

Latest Stories