/mayapuri/media/media_files/2025/01/27/yuoDvUmDR5NQMdh5VJjk.jpg)
ज़ी टीवी का शो 'वसुधा' अपनी शानदार कहानी और दमदार किरदारों के साथ दर्शकों का दिल जीत रहा है. अब आने वाले एपिसोड्स में, इस कहानी में और भी रोमांचक मोड़ आने वाले हैं. सबसे बड़ा आकर्षण होगा वसुधा (प्रिया ठाकुर द्वारा निभाया गया किरदार) का दुल्हन अवतार. वसुधा ने एक शानदार ब्राइडल लहंगा पहना, जिसका वजन पूरे 16 किलो है. यह दुल्हन का लुक शो के बहुप्रतीक्षित वेडिंग सीक्वेंस के लिए तैयार किया गया है.
पहली बार दर्शक अपनी प्यारी वसु को एक नए और अलग अवतार में देखेंगे. गांव की छोरी से एक शानदार दुल्हन बनती हुई वसु, अब अपने दुल्हन लुक में दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं. गहरे लाल और सुनहरे रंगों का उनका लहंगा, पारंपरिक कारीगरी और मॉडर्न डिज़ाइन का बेजोड़ मेल है. बारीकी से की गई कढ़ाई और चमचमाती सजावट इसे शाही अंदाज देता है, जिसमें क्रिएटिव टीम की मेहनत और विश्वसनीयता साफ नज़र आती है. हालांकि यह लहंगा भारी है, लेकिन प्रिया ठाकुर ने इसे बड़े आत्मविश्वास और गरिमा के साथ पहना. उनका यह लुक शो के इस खास सीक्वेंस को जीवंत बना देता है. यह पल शो के फैंस के लिए एक यादगार और खास याद बनने वाला है.
प्रिया ठाकुर ने बताया, "जब मैंने इस लहंगे को पहली बार देखा, तो मेरी नज़रें इससे हट ही नहीं पाईं. यह एक शाही शादी के लिए बने सपने जैसे लहंगे की तरह है. लेकिन सच कहूं, तो 16 किलो का लहंगा पहनना आसान नहीं था. भारी ज्वेलरी और हील्स के साथ पूरे दिन शूटिंग करना मेरे लिए एक बड़ी चुनौती थी. लेकिन जब मैंने इसे पहनकर शीशे में देखा, तो मुझमें एक अलग ही एनर्जी आ गई. मैंने तुरंत वसुधा के किरदार और उसके जज़्बातों को महसूस किया."
उन्होंने आगे कहा, "दुल्हन की तरह सजना हमेशा खास होता है, चाहे वो किसी रोल के लिए ही क्यों न हो. यह एहसास जादुई, भावुक और यादगार होता है. क्रिएटिव टीम और मैंने हर डिटेल पर बारीकी से काम किया. यहां तक कि ज्वेलरी चुनने में भी मेरी राय ली गई. नेकपीस, इयररिंग्स और मांग टीका सबकुछ लहंगे से मेल खाने के लिए चुना गया. मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को यह सीक्वेंस उतना ही पसंद आएगा, जितना हमें इसे बनाने में मजा आया."
दुल्हन के अवतार में वसुधा का यह सीक्वेंस शो के लिए एक बड़ा मोड़ लाने वाला है. वसुधा और देवांश (अभिषेक शर्मा द्वारा निभाया गया किरदार) की कहानी अब एक नए मोड़ पर पहुंचने वाली है. शादी के इस खास सीक्वेंस के साथ कई अनजाने मोड़ और भावुक पल आने वाले हैं, जो दर्शकों को शो से बांधकर रखेंगे.
इस रोमांचक ड्रामा को देखना न भूलें. देखिए 'वसुधा', हर रात 10 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर.
Read More
संन्यास लेने के बाद क्या फिल्मों में वापसी करेंगी Mamta Kulkarni?
Birthday Special: इस फिल्म से Shreyas Talpade को मिली थीं शोहरत
Shah Rukh Khan ने किंग को लेकर शेयर किया बड़ा अपडेट, सिद्धार्थ आनंद करेंगे फिल्म का निर्देशन
Chhaava में विक्की कौशल और रश्मिका के डांस को लेकर महाराणा प्रताप के वंशज ने जताई आपत्ति