Advertisment

Sandipta Sen, Aham, Vishal Singh और Riya Kapoor ने 'Sampoorna' के बारे में कहा

हाल ही में स्टार प्लस के शो ‘संपूर्णा’ के मेकर्स ने एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया. जहाँ शो के सभी कलाकार- संदीप्ता सेन, अहम शर्मा, विशाल आदित्य सिंह और रिया कपूर शामिल हुए...

New Update
Star Plus Sampoorna cast latest interview
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Star Plus Sampoorna cast latest interview: हाल ही में स्टार प्लस (Star Plus) पर एक नया शो शुरू हुआ है, जिसकी कहानी बाकी सभी शोज़ से बिल्कुल अलग होने का दावा कर रही है. यह शो और कोई नहीं ‘संपूर्णा’ (Star Plus new serial Sampoorna updates) है. 8 सितंबर 2025 से टीवी पर इस शो ने धमाकेदार शुरुआत की है. पिछले दिनों शो के मेकर्स ने एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया. जहाँ शो के सभी कलाकार- संदीप्ता सेन (Sandipta Sen), अहम शर्मा (Aham Sharma), विशाल आदित्य सिंह (Vishal Aditya Singh) और रिया कपूर (Riya Kapoor) शामिल हुए (Cast reactions to Star Plus Sampoorna). शो की स्टारकास्ट और टीम ने लॉन्चिंग इवेंट में अपने अनुभव साझा किए. आईये जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा (Sampoorna serial actors share experiences)...

1

कलाकारों के बयान

विशाल आदित्य सिंह (Vishal Singh shares about Sampoorna show) ने कहा

Vishal Aditya Singh

शो की प्रेस कांफ्रेस में विशाल आदित्य सिंह (Vishal Aditya Singh), जो शो में पुलिस ऑफिसर का किरदार निभा रहे है, ने कहा, “मेरे लिए यह शो बहुत फ्रेश और सरप्राइजिंग है. मैंने पहली बार बिना ऑडिशन या लुक टेस्ट दिए कोई रोल किया है. मेरे किरदार में एक सरप्राइज फैक्टर है, जो दर्शकों को चौकाएगा. अगर हमारा शो प्रोटीन है, तो मेरा किरदार उसका वनीला फ्लेवर है.” उन्होंने आगे कहा, “आप इस शो को एक मौका दे यह आपको ज़रूर पसंद आएगा.”

अभिनेता अहम शर्मा (Aham Sharma on Star Plus Sampoorna

Ahem Sharma

अभिनेता अहम शर्मा (Aham Sharma), जो शो में डॉ. आकाश भारद्वाज (मिट्टी के पति) का किरदार निभा रहे हैं, ने कहा, “यह शो एक बोल्ड सब्जेक्ट पर आधारित है. टीवी पर ऐसे विषय कम दिखाए जाते हैं. मेरे किरदार में कई लेयर्स और ट्विस्ट हैं. एक्टर के तौर पर मुझे ऐसा रोल चाहिए था, जो मुझे चैलेंज करे और दर्शकों को भी सोचने पर मजबूर करे. मैंने टीवी से ब्रेक लिया था, लेकिन यह शो इतना स्ट्रॉन्ग लगा कि मैंने हां कह दिया.”

संदीप्ता सेन (Sandipta Sen talks about serial Sampoorna) ने कहा

Sandipta Sen

शो की लीड एक्ट्रेस संदीप्ता सेन ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, “मेरा किरदार ‘मिटटी’ गांव से जुड़ा हुआ है. वह पढ़ाई में बहुत अच्छी थी, लेकिन परिवार के खिलाफ जाकर उसने आकाश से शादी की. सात साल तक उसने अपने माता-पिता से बात नहीं की. अब उसका एक सपनों जैसा परिवार है, लेकिन जिंदगी में चुनौतियां बनी रहती हैं. यह शो मेरे लिए बहुत स्पेशल है क्योंकि मैं 18 साल बाद हिंदी टीवी पर डेब्यू कर रही हूं.”

रिया कपूर (Riya Kapoor discusses Star Plus Sampoorna) ने कहा

Riya Kapoor

‘सम्पूर्णा’ (Sampoorna) में नैना का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस रिया कपूर (Riya Kapoor) ने कहा, “मेरा किरदार पूरी तरह इमोशन्स से भरा हुआ है – खुशी, दुख, डिप्रेशन, सब कुछ. यह सिर्फ एंटरटेनमेंट नहीं है, बल्कि एक संवेदनशील सामाजिक मुद्दे पर आधारित है. आज की महिलाओं से यह शो बहुत कनेक्ट करेगा. मेरा संदेश है कि अगर कोई अन्याय हो तो कभी चुप न रहें, अपनी आवाज़ ज़रूर उठाएं.”

‘संपूर्णा’ की कहानी समाज और परिवार में मौजूद उन मुद्दों पर आधारित है, जिनसे बहुत से लोग गुजरते हैं, लेकिन जिन पर खुलकर बात बहुत कम होती है. यह कहानी रिश्तों में आई दरार, मानसिक पीड़ा और आत्मसम्मान की लड़ाई को सामने लाएगी.

आपको जानकारी दे दें कि ‘संपूर्णा’ (Sampoorna) स्टार प्लस (Star Plus) पर शाम 7:30 बजे प्रसारित होता है. 

FAQ About Star Plus Serial Sampoorna 

'संपूर्णा' सीरियल किस चैनल पर प्रसारित होगा? (On which channel will the serial 'Sampoorna' air?)

संपूर्णा सीरियल स्टार प्लस पर प्रसारित होगा और इसे Disney+ Hotstar पर भी स्ट्रीम किया जा सकेगा.

सीरियल की मुख्य स्टार कास्ट कौन हैं? (Who is the main star cast of the serial?)

शो में संदीप्ता सेन, आहाम शर्मा, विशाल सिंह और रिया कपूर अहम किरदार निभा रहे हैं.

संदीप्ता सेन ने सीरियल के बारे में क्या कहा? (What did Sandipta Sen say about the serial?)

संदीप्ता सेन ने कहा कि संपूर्णा एक भावनात्मक कहानी है जो रिश्तों और संघर्षों को दर्शाती है.

शो की कहानी किस विषय पर आधारित है? (What did Sandipta Sen say about the serial?)

यह कहानी परिवारिक रिश्तों, महत्वाकांक्षाओं और जीवन में आने वाली चुनौतियों के इर्द-गिर्द घूमती है.

दर्शक इस सीरियल का पहला एपिसोड कब देख सकते हैं? (When can viewers watch the first episode of this serial?)

संपूर्णा का पहला एपिसोड 8 सितंबर 2025 में टेलीकास्ट हुआ  और फैंस इसे ऑनलाइन भी देख सकते हैं. 

Read More

Amitabh Bachchan Donates Rs 11 Lakh: अमिताभ बच्चन ने लालबागचा राजा को दान किए 11 लाख, गुस्साए फैंस ने की पंजाब बाढ़ राहत की मांग

Shah Rukh Khan Look Leak From King: 'किंग' के सेट से शाहरुख खान का लुक लीक, इंटरनेट पर मचा हंगामा

Bollywood Films to Celebrate Teachers Day 2025: स्टूडेंट और टीचर के रिश्ते को दर्शाती है ये फिल्में

Baaghi 4 Trimmed By CBFC: Tiger Shroff की 'बागी 4' पर सेंसर बोर्ड ने चलाई कैंची, फिल्म के कटे 23 सीन्स

Tags : Sampoorna New Episode | Sampoorna Star Plus New Show | Star Plus' new drama Sampoorna | riya kapoor insta story | Sandipta Sen TV serial | about Aham Sharma | actor Aham Sharma | Aham Sharma interview | tv actor Aham Sharma 

Advertisment
Latest Stories