/mayapuri/media/media_files/2025/04/10/qTWZCfQ6jBL0eUrt3STd.jpg)
हमारे समाज में शादी और रिश्तों को उम्र, पैसों और बरसों से चली आ रहीं परंपराओं से जोड़ा जाता है. लेकिन प्यार इन सब बातों को नहीं मानता. यह अपने रास्ते खुद बनाता है और हर दीवार को पार कर जाता है. पिछले कई दशकों से ज़ी टीवी हमेशा ऐसी कहानियां दिखाता आया है, जो समाज के दकियानुसी रीति-रिवाजों को तोड़कर रिश्तों को नया नज़रिया देती रही हैं. अब, अपने नए शो 'तुम से तुम तक' में, ज़ी टीवी एक दिल छू लेने वाली और ताजगी भरी लव स्टोरी लेकर आ रहा है, जो समाज के इन रीति-रिवाजों से आगे निकल जाएगी.
यह अनु और आर्यवर्धन के अनोखे प्यार की कहानी है. अनु 19 साल की एक साधारण परिवार की लड़की है, जिसके बड़े सपने और मजबूत संस्कार हैं. दूसरी तरफ आर्यवर्धन, 46 साल के सफल बिज़नेसमैन हैं, जो अनुशासन और सादगी से अपनी ज़िंदगी जीते हैं. दोनों की उम्र, पैसे और जीवनशैली में बहुत फर्क है, लेकिन प्यार इन सब बातों को भूलकर उनके दिलों तक पहुंच जाता है.
अनु के किरदार में निहारिका चौकसे नज़र आएंगी, जबकि आर्यवर्धन की भूमिका में जाने-माने एक्टर शरद केलकर पूरे आठ साल बाद टीवी पर वापसी कर रहे हैं. इस शो का हिस्सा बनकर शरद बेहद उत्साहित हैं. वो इसमें एक ऐसे सफल लेकिन सरल बिज़नेसमैन का किरदार निभा रहे हैं जो अपनी समझदारी, सादगी और आत्मविश्वास से सबका सम्मान जीतता है. अपनी अमीरी और ऊंचे रुतबे के बावजूद आर्यवर्धन एक ज़मीन से जुड़ा इंसान है, जो पैसों से कहीं ज्यादा रिश्तों को अहमियत देता है.
'तुम से तुम तक' में एक तरफ दिखेगी मध्यमवर्गीय परिवार की सादगी और अपनापन, तो दूसरी तरफ नज़र आएगी एक अमीर घराने की चमक-धमक, सलीका और शालीनता. यह शो यह भी सवाल उठाएगा - क्या सच्चा प्यार उम्र, सोच और समाज की कसौटी पर खरा उतर सकता है?
शरद केलकर कहते हैं, "आठ साल बाद टेलीविजन पर वापसी करके मैं बेहद खुश हूं! मैं एक अच्छे प्रोजेक्ट का इंतज़ार कर रहा था, और जैसे ही मैंने 'तुम से तुम तक' की कहानी सुनी, मुझे लगा यही वो मौका है जिसका मुझे इंतज़ार था. ये कहानी नई है, अलग है, और प्यार को ऐसे अंदाज़ में दिखाती है, जो आमतौर पर टीवी पर नहीं देखा जाता. ये आज के दौर की एक लव स्टोरी है, जो पुरानी सोच और बने-बनाए नियमों को चुनौती देती है, और बहुत खूबसूरती से ये बात साबित करती है कि जब दो दिल सच्चे तौर पर जुड़ते हैं, तो उम्र कोई मायने नहीं रखती. मेरा किरदार आर्यवर्धन थोड़ा पेचीदा है, लेकिन उसमें बहुत अपनापन है. वो एक सफल इंसान है, ज़मीन से जुड़ा हुआ है और ज़िंदगी को समझदारी से देखता है. लेकिन जब उसे प्यार होता है, तो वो खुद भी हैरान रह जाता है. यही इस कहानी को खास बनाता है. मैं इस किरदार को निभाने को लेकर बहुत उत्साहित हूं, और इतने शानदार कलाकारों और टीम के साथ काम करना भी एक खूबसूरत अनुभव है. सेट पर एक ज़बर्दस्त एनर्जी है, और मुझे उस पल का बेसब्री से इंतज़ार है जब दर्शक इस सफर का हिस्सा बनेंगे. उम्मीद करता हूं कि जिस प्यार और जोश के साथ हमने ये शो बनाया है, वैसे ही दर्शक भी इसे अपनाएंगे और पसंद करेंगे!"
जैसे-जैसे 'तुम से तुम तक' की कहानी आगे बढ़ेगी, यह दर्शकों को प्यार, उलझनों और समाज के दबावों से भरे एक दिल छू लेने वाले सफर पर ले जाएगी. क्या अनु और आर्यवर्धन का प्यार वक्त की कसौटी, परिवार की उम्मीदों और दुनिया की परख के सामने टिक पाएगा?
स्टूडियो एलएसडी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित 'तुम से तुम तक' जल्द ही सिर्फ़ ज़ी टीवी पर शुरू होने जा रहा है!
by SHILPA PATIL
Read More
Sunny Deol ने Fawad Khan की बॉलीवुड में वापसी करने पर दिया रिएक्शन, बोले- 'और भी फिल्में बनें'
Tags : Tum Se Tum Tak | Sharad Kelkar | actor sharad kelkar | sharad kelkar interview | sharad kelkar latest news | tv actor sharad kelkar