Shrimad Ramayan अब 12 अगस्त से सोनी सब पर प्रसारित होगा

श्रीमद् रामायण 12 अगस्त से भारत के प्रमुख पारिवारिक मनोरंजन चैनल सोनी सब पर प्रसारित होगा. कहानी अब एक नए अध्याय में प्रवेश कर रही है. भगवान राम का रावण के साथ पौराणिक युद्ध का समापन 12 अगस्त को शाम 7.30 बजे सोनी सब पर प्रसारित होने वाला है...

New Update
Shrimad Ramayan अब 12 अगस्त से सोनी सब पर प्रसारित होगा
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

श्रीमद् रामायण 12 अगस्त से भारत के प्रमुख पारिवारिक मनोरंजन चैनल सोनी सब पर प्रसारित होगा. कहानी अब एक नए अध्याय में प्रवेश कर रही है. भगवान राम का रावण के साथ पौराणिक युद्ध का समापन 12 अगस्त को शाम 7.30 बजे सोनी सब पर प्रसारित होने वाला है. इसमें भरपूर एक्शन होने वाला है. इस युद्ध के शुरू होने के साथ सोनी सब अब विशेष रूप से उस अपरिचित कहानी को सामने लाएगा जो इस युद्ध के बाद शुरू होती है. यह दिखाया जाएगा कि भगवान राम और सीता के पुनः एक होने और अयोध्या लौटने के बाद क्या होता है?

The ultimate showdown between Lord Ram and Lanka King Ravan to unfold on Shrimad Ramayan

श्रीमद् रामायण की दिव्य कथा का नया अध्याय- अयोध्या वापसी और उनके जुड़वां बच्चों लव और कुश के जन्म के बाद भगवान राम और सीता के जीवन की खुशियों और चुनौतियों की खोज करता है. शो का यह नया चरण भगवान राम और सीता के अयोध्या लौटने के बाद उनके जीवन की कई अनकही कहानियों और गहरे अर्थों को खूबसूरती से समेटे हुए प्रस्तुत होगा. 

ytu

सोनी सब के बिजनेस हेड नीरज व्यास ने कहा, 

हम सोनी सब पर अपने दर्शकों के लिए श्रीमद् रामायण का अगला भाग पेश करते हुए बहुत खुश हैं. शो की प्रभावशाली कहानी और मजबूत पारिवारिक मूल्यों का चित्रण हमारे चैनल के मूल्यों के साथ सामंजस्यपूर्ण रूप से प्रतिध्वनित होता है. हमें विश्वास है कि यह शो न केवल मनोरंजन करेगा बल्कि हमारे दर्शकों को प्रेरित भी करेगा, जिससे उन्हें वास्तव में अपने जीवन को समृद्ध होते देखने का अनुभव मिलेगा.

Sujay Reu as Lord Ram

भगवान राम के तौर पर नज़र आ रहे सुजय रेऊ ने कहा,

सोनी सब ऐसे शो के साथ दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है जो परिवार के हर सदस्य से जुड़े हैं और जिनकी कहानियाँ सार्थक और जीवन से भरपूर हैं. अब चैनल की विरासत का हिस्सा बनना असाधारण है. मैं दर्शकों के सामने रामायण के एक नए अध्याय में अपनी भूमिका निभाने को लेकर उत्साहित हूँ - यह एक ऐसा शो है जो कालातीत है. भगवान राम की भूमिका निभाना वास्तव में एक विनम्र अनुभव रहा है और मैं इन नए अध्यायों को अपने दर्शकों के साथ साझा करने के लिए इंतजार नहीं कर सकता.

Prachi Bansal as Sita

सीता के तौर पर नज़र आ रही प्राची बंसल ने कहा, 

मैं उत्साहित हूँ कि यह शो अब सोनी सब पर प्रसारित होने वाला है, यह एक ऐसा चैनल है जिसे मैं और मेरा परिवार साथ में देखते हुए अपना ज़्यादातर समय बिताते हैं. इस वजह से मेरे लिए यह शो पुरानी यादों से भरा हुआ है. मुझे उम्मीद है कि हमारे परिवार की तरह ही देश भर में बहुत सारे परिवार अपने प्रियजनों के साथ यह शो देखेंगे और हमें अपना प्यार और स्नेह देते रहेंगे. मैं सीता की कृपा, जीवटता और अटूट भक्ति से प्रेरित हूँ और आने वाले एपिसोड में यह भूमिका निभाने को लेकर उत्सुक हूँ. यह उनके चरित्र की नई गहराईयों को उजागर करता नजर आएगा. 

The Next Chapter of Lord Ram Journey Begins With His Exile in Shrimad Ramayan

देखते रहिए श्रीमद् रामायण 12 अगस्त से सोमवार से शनिवार शाम 7.30 बजे केवल सोनी सब पर

Read More:

Bigg Boss OTT 3 जीतने पर सना मकबूल ने दिया रिएक्शन, कहा, 'मैं जीतने..'

कैंसर से जंग लड़ रही Hina Khan ने मुंडवाया सिर, दिखाया बालों का झड़ना

इस एक्शन-थ्रिलर से अपना ओटीटी डेब्यू करने के लिए तैयार हैं समर्थ जुरेल

Bigg Boss OTT 3: टॉप 5 में बाहर होने वाली पहली कंटेस्टेंट बनेगी कृतिका

Latest Stories