Advertisment

Sony SAB ने की भक्तिमय महागाथा ‘Veer Hanuman’ की घोषणा, दिखेगी बजरंगबली की अद्भुत यात्रा

सोनी सब एक बार फिर दर्शकों के लिए पौराणिक कथाओं से भरपूर नया शो ‘वीर हनुमान’ लेकर आ रहा है. यह भव्य शो भगवान हनुमान की असाधारण यात्रा को दर्शाएगा...

New Update
Sony SAB ने की भक्तिमय महागाथा ‘Veer Hanuman’ की घोषणा, दिखेगी बजरंगबली की अद्भुत यात्रा
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

सोनी सब एक बार फिर दर्शकों के लिए पौराणिक कथाओं से भरपूर नया शो ‘वीर हनुमान’ लेकर आ रहा है. यह भव्य शो भगवान हनुमान की असाधारण यात्रा को दर्शाएगा—जिसमें शामिल होगी उनकी बाल सुलभ मासूमियत से लेकर उनकी दिव्यता और महानता की खोज तक. यह कहानी शक्ति, भक्ति और वीरता की होगी, जैसी आपने पहले कभी नहीं देखी होगी!

इस शो में एक शानदार स्टारकास्ट नज़र आएगी, जिसमें प्रतिभाशाली युवा अभिनेता आन तिवारी भगवान हनुमान की भूमिका निभाएंगे. उनका भावनात्मक अभिनय इस प्रतिष्ठित चरित्र में नई जान डालेगा. उनके साथ आरव चौधरी हनुमान के पराक्रमी पिता केसरी के रूप में नजर आएंगे, जबकि सायली सालुंखे उनकी माता अंजनी की भूमिका निभाएंगी. शो में गहराई और नाटकीयता जोड़ते हुए, माहिर पांधी शक्तिशाली बाली की भूमिका में नजर आएंगे, जो हनुमान के जीवन में एक अहम किरदार है.

Aa Rahe Hai …..VEER HANUMAN

इस भव्य भक्तिमय यात्रा की शुरुआत जल्द ही सोनी सब पर होगी. जुड़े रहिए और ‘वीर हनुमान’ की महाकाव्यात्मक गाथा का साक्षी बनिए!   

Read More

महिला फैन को किस करने के विवाद पर Udit Narayan ने तोड़ी चुप्पी

करण जौहर की फिल्म Nadaaniyan में नजर आएंगे इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर

Udit Narayan ने लाइव शो के दौरान फीमेल फैन को किया लिप किस, ट्रोल हुए एक्टर

द आर्चीज के बाद लवयापा को लेकर डिप्रेशन में हैं Khushi Kapoor, जानें वजह!

Advertisment
Latest Stories