Advertisment

Sony SAB Veer Hanuman Update: उज्जैन में सीरियल के सभी अभिनेताओं की मौजूदगी में 'वीर हनुमान' का हुआ 3डी प्रोजेक्शन

Sony SAB Veer Hanuman Update:Sony SAB के बहुप्रतीक्षित पौराणिक धारावाहिक "Veer Hanuman" का भव्य लॉन्च एक ऐतिहासिक आयोजन के साथ हुआ, जिसने उज्जैन के आसमान को पहली बार 3डी होलोग्राफिक...

New Update
Sony SAB Veer Hanuman Update उज्जैन में सीरियल के सभी अभिनेताओं की मौजूदगी में 'वीर हनुमान' का हुआ 3डी प्रोजेक्शन

Sony SAB Veer Hanuman Update

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Sony SAB Veer Hanuman Update: Sony SAB के बहुप्रतीक्षित पौराणिक धारावाहिक "Veer Hanuman" का भव्य लॉन्च एक ऐतिहासिक आयोजन के साथ हुआ, जिसने उज्जैन के आसमान को पहली बार 3डी होलोग्राफिक स्काई प्रोजेक्शन से रोशन कर दिया. श्री राम घाट पर हुए इस शानदार प्रदर्शन ने भगवान हनुमान की कहानी की एक झलक पेश की, जो महाशिवरात्रि के अवसर से पहले शहर के आसमान में दिखाई दी.

Sony SAB Veer Hanuman Update

इस अत्याधुनिक तकनीक और आध्यात्मिक महत्व के अद्वितीय संगम ने "Veer Hanuman" की भक्ति-प्रधान कथा को बखूबी दर्शाया. 3डी होलोग्राफिक प्रोजेक्शन ने शो की रोमांचक कहानी की झलक दी और Sony SAB पर इसके शुभारंभ के लिए एक पवित्र वातावरण तैयार किया. "Veer Hanuman" के कलाकारों में माहिर पंधी (बालि और सुग्रीव), आरव चौधरी (केसरी), सायली सालुंके (अंजनी) और आन तिवारी (बाल हनुमान) इस शुभ अवसर पर मौजूद रहे. प्रोजेक्शन से पहले सभी कलाकारों ने एक स्थानीय हनुमान मंदिर में जाकर प्रार्थना की और श्री राम घाट पर आरती समारोह में भाग लिया.

आरव चौधरी ने कहा,

Aarav Choudhary

"उज्जैन में इतने सारे भक्तों के बीच इस शो को लॉन्च करना और इस अनूठी गतिविधि का हिस्सा बनना अविश्वसनीय अनुभव था. इस पवित्र और भक्ति-भावनाओं से भरपूर माहौल ने इस क्षण को और भी खास बना दिया. मुझे इस ऐतिहासिक अवसर का हिस्सा बनने का सौभाग्य मिला, इसके लिए मैं आभारी हूँ."

अपनी खुशी जाहिर करते हुए माहिर पंधी ने कहा,

Mahir Pandhi

"उज्जैन के आसमान में हनुमान जी की कहानी को देखना एक अद्भुत और भावनात्मक अनुभव था. यह शो की भव्यता और भक्ति को दर्शाने का एक शानदार तरीका था और मैं आभारी हूँ कि इस अनोखे पल को मैंने वहां उपस्थित सभी लोगों के साथ साझा किया."

सायली सालुंके ने इस अविश्वसनीय अनुभव पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,

sayli salunke

"इस प्रोजेक्शन के दौरान मेरे रोंगटे खड़े हो गए और ऐसा लगा मानो हनुमान जी हमें आशीर्वाद दे रहे हों. ऐसा अनुभव हुआ जैसे हनुमान जी वास्तव में हमारे बीच मौजूद हैं और हमें हर कार्य में मार्गदर्शन दे रहे हैं."

आन तिवारी, जो बाल हनुमान की भूमिका निभा रहे हैं, ने कहा,

hanuman Aan Tiwari

"मैंने पहले कभी ऐसा कुछ नहीं देखा. यह जादू जैसा लगा. आसमान में खुद को हनुमान जी के रूप में देखकर मैं बेहद खुश हुआ."

Sony SAB अपनी कहानी सुनाने की सीमाओं को लगातार आगे बढ़ा रहा है, और इस अनोखे आयोजन के माध्यम से दर्शकों को "Veer Hanuman" की जादुई दुनिया का अनुभव देने का प्रयास कर रहा है.

Sony SAB veer hanuman

"Veer Hanuman" 11 मार्च 2025 से सोमवार से शनिवार, रात 7:30 बजे Sony SAB पर प्रसारित होगा.

Read More

Preity Zinta पर बैंक से 18 करोड़ रुपये का कर्ज माफ करने का लगा आरोप, एक्ट्रेस का बयान आया सामने

Govinda and Sunita Divorce: जल्द तलाक लेने वाले हैं गोविंदा और सुनीता, मराठी एक्ट्रेस से चल रहा हैं एक्टर का अफेयर

Katrina Kaif Video: महाकुंभ में कैटरीना कैफ ने की आरती, भजन में राशा और रवीना टंडन भी हुए शामिल

Who is Vrishank Khanal: जल्द शादी करने जा रही हैं Prajakta Koli, जानें कौन हैं एक्ट्रेस के मंगेतर

Advertisment
Latest Stories