Advertisment

Sony SAB के 'Ganesh Kartikey' में अष्टविनायक यात्रा की शुरुआत मोरगाँव से

सोनी सब की पौराणिक गाथा 'गाथा शिव परिवार की - गणेश कार्तिकेय' भगवान गणेश (निर्णय समाधिया) की पवित्र 'अष्टविनायक आस्था यात्रा' के दिव्य सफर को सामने ला रही है...

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
Sony SAB Ganesh Kartikey
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Sony SAB’s Ganesh Kartikey: सोनी सब की पौराणिक गाथा 'गाथा शिव परिवार की - गणेश कार्तिकेय' भगवान गणेश (निर्णय समाधिया) की पवित्र 'अष्टविनायक आस्था यात्रा' के दिव्य सफर को सामने ला रही है. आध्यात्मिक भव्यता और दिल को छू लेने वाले पारिवारिक पलों के मेल के साथ, यह शो दिखाता है कि किस तरह दिव्य परिवार प्रेम, जिम्मेदारी, संघर्ष और क्षमा का अनुभव करता है.

Advertisment

Gatha Shiv Parivaar Ki Ganesh Kartikey Episode 76 Recap

आने वाले एपिसोड्स में भगवान गणेश और रिद्धि-सिद्धि के भव्य विवाह समारोह के बाद शुक्राचार्य (विष्णु शर्मा) और सिंदूरासुर (निर्भय वाधवा) बार-बार चेतावनी मिलने के बावजूद अधर्म के मार्ग पर चलते हुए भगवान गणेश के खिलाफ अपनी अगली चाल चलते हैं. जैसे ही अष्टविनायक यात्रा शुरू होती है, इसका पहला पड़ाव मोरगाँव है, जहाँ सिंदूरासुर पहला विकार - अहंकार फैलाता है. इसके प्रभाव में आकर ग्रामीण भगवान गणेश की पूजा से विमुख हो जाते हैं. जैसे-जैसे अराजकता फैलती है, एक दिव्य चमत्कार 'जगत' नाम के युवक का जीवन बदल देता है. जब हिंसा पूरे गाँव को अपनी चपेट में लेने की कोशिश करती है, तब भगवान गणेश पहले एक बालक के रूप में और फिर अपने 'अणिमा स्वरूप' में प्रकट होते हैं और मोरगाँव पर हावी हो चुके अहंकार का नाश करते हैं. इसके साथ ही आस्था पुनर्जीवित होती है और भगवान गणेश गाँव में स्थापित होते हैं, जो अष्टविनायक यात्रा की एक विजयी शुरुआत है.

Nirnay Samadhiya

'गणेश कार्तिकेय' में भगवान गणेश की भूमिका निभा रहे निर्णय समाधिया ने कहा,

“भगवान गणेश की मोरगाँव की यात्रा केवल किसी से लड़ने के बारे में नहीं है, बल्कि सभी को अपना अहंकार छोड़ना सिखाने के बारे में है. यह कहानी दिखाती है कि कैसे थोड़ी सी श्रद्धा भी बड़े से बड़े अहंकार को हरा सकती है. उन क्षणों को निभाना जहाँ गणेश जी विश्वास वापस लाते हैं और लोगों को विनम्र रहने की याद दिलाते हैं, मेरे लिए बहुत खास था.”

देखिए 'गणेश कार्तिकेय', हर सोमवार से शनिवार रात 8 बजे, सिर्फ सोनी सब पर.  

READ MORE

Dear Comrade का हिंदी रीमेक हुआ फाइनल, जाने कौन निभाएंगे लीड रोल

Akshay Kumar ने संतरे के पेड़ के नीचे ध्यान कर किया नए साल का स्वागत, वायरल हुआ पोस्ट

Tags : Ganesh Kartikeya | Ganesh Kartikey Latest Episode | Ganesh Kartikey First Episode | Ganesh Kartikey New Episode | Ganesh Kartikey Promo | Ganesh Kartikey Sony SAB | Sony Sab | Sony SAB actors

Advertisment
Latest Stories