/mayapuri/media/media_files/2026/01/02/dear-comrade-2026-01-02-14-27-15.jpg)
ताजा खबर: रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा की सुपरहिट फिल्म Dear Comrade एक बार फिर सुर्खियों में है. साल 2019 में रिलीज हुई इस रोमांटिक-ड्रामा फिल्म की कहानी अब दोबारा बड़े पर्दे पर दिखाई देने वाली है, लेकिन इस बार चेहरों में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. जी हां, डियर कॉमरेड का हिंदी रीमेक (Dear Comrade Hindi version)बनने जा रहा है और इसकी कास्टिंग को लेकर भी अहम जानकारी सामने आ चुकी है.
Read More: Akshay Kumar ने संतरे के पेड़ के नीचे ध्यान कर किया नए साल का स्वागत, वायरल हुआ पोस्ट
6 साल पहले खरीदे गए थे हिंदी रीमेक के राइट्स (Dear Comrade Hindi remake)
/mayapuri/media/post_attachments/images/2026/01/02/article/image/Dear-Comrade-Hindi-Remake-Cast-1767323200234-739389.webp)
जब डियर कॉमरेड रिलीज हुई थी, तब इसकी कहानी, म्यूजिक और रश्मिका-विजय की केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब सराहा था. फिल्म की लोकप्रियता को देखते हुए, रिलीज के तुरंत बाद ही Dharma Productions ने इसके हिंदी रीमेक के राइट्स खरीद लिए थे. हालांकि, लंबे समय तक यह प्रोजेक्ट ठंडे बस्ते में रहा. वजह थी—सही कास्ट और सही टोन की तलाश. अब आखिरकार करण जौहर की प्रोडक्शन कंपनी इस फिल्म को फ्लोर पर लाने के लिए तैयार नजर आ रही है.
हिंदी रीमेक की फाइनल कास्ट (Dear Comrade remake cast)
/mayapuri/media/post_attachments/images/images/2026/jan/Pratibha-Ranta-1767306016658_d-215758.png)
मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक, डियर कॉमरेड के हिंदी रीमेक में मुख्य भूमिकाओं के लिए Siddhant Chaturvedi और Pratibha Ranta (Pratibha Ranta Dear Comrade)के नाम लगभग फाइनल कर लिए गए हैं. पहले ऐसी अटकलें थीं कि ओरिजिनल स्टार्स Vijay Deverakonda और Rashmika Mandanna ही हिंदी वर्जन में भी नजर आएंगे, लेकिन अब मेकर्स ने नई कास्ट के साथ आगे बढ़ने का फैसला किया है.
Read More: Kirti Kulhari को मिला नया प्यार, राजीव सिद्धार्थ संग मनाया 2026 का स्वागत
सिद्धांत और प्रतिभा क्यों बने पहली पसंद? (Siddhant Chaturvedi Dear Comrade)
/mayapuri/media/post_attachments/images/l6920260102103218-649499.jpeg)
बताया जा रहा है कि हाल ही में धड़क 2 में सिद्धांत चतुर्वेदी की इंटेंस परफॉर्मेंस को काफी सराहा गया था. डियर कॉमरेड जैसे भावनात्मक और गहराई वाले किरदार के लिए उन्हें एक मजबूत विकल्प माना जा रहा है. वहीं, प्रतिभा रांटा अपनी नैचुरल एक्टिंग और इमोशनल डेप्थ के लिए जानी जाती हैं. मेकर्स का मानना है कि वह फीमेल लीड के इमोशनल आर्क को बेहद सशक्त तरीके से पर्दे पर उतार सकती हैं.
ओरिजिनल कहानी, लेकिन नया ट्रीटमेंट (Dear Comrade Bollywood remake)
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BOGQ3MzA3ODItYjMyNy00YTMyLWI2OGYtMjE2M2JlNTdhOTEzXkEyXkFqcGc@._V1_-118490.jpg)
मेकर्स का साफ कहना है कि हिंदी रीमेक में फिल्म की मूल आत्मा और कहानी का आर्क बरकरार रखा जाएगा. हालांकि, इसे पैन-इंडियन ऑडियंस के हिसाब से थोड़ा मॉडिफाई किया जाएगा. यह एक फ्रेम-टू-फ्रेम रीमेक नहीं होगा, बल्कि कहानी को नए संदर्भ और नए अंदाज में पेश किया जाएगा, ताकि नई पीढ़ी के दर्शक भी इससे जुड़ सकें.
Read More: एक बेटी के पिता से मोना सिंह ने की थी शादी? जाने कैसे हुई थी पहली मुलाक़ात
FAQ
डियर कॉमरेड का हिंदी रीमेक बन रहा है क्या?
उत्तर: हां, Dear Comrade का हिंदी रीमेक बनने जा रहा है.
हिंदी रीमेक के राइट्स किसने खरीदे हैं?
उत्तर: फिल्म के हिंदी रीमेक के राइट्स Dharma Productions ने खरीदे हैं.
डियर कॉमरेड का ओरिजिनल वर्जन कब रिलीज हुआ था?
उत्तर: डियर कॉमरेड साल 2019 में रिलीज हुई थी.
हिंदी रीमेक में लीड रोल कौन निभाएगा?
उत्तर: रिपोर्ट्स के मुताबिक हिंदी रीमेक में Siddhant Chaturvedi और Pratibha Ranta मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे.
क्या हिंदी रीमेक में विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना होंगे?
उत्तर: नहीं, अब हिंदी रीमेक में Vijay Deverakonda और Rashmika Mandanna शामिल नहीं हैं.
Rashmika Mandana | vijay devarakonda | actor Siddhant Chaturvedi
Read More: सरकारी निर्देश के बाद एडिटेड वर्जन में दोबारा रिलीज़ हुई ‘Dhurandhar’, बदले गए कुछ शब्द और डायलॉग
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/26/cover-2673-2025-12-26-20-56-24.png)