Advertisment

Akshay Kumar ने संतरे के पेड़ के नीचे ध्यान कर किया नए साल का स्वागत, वायरल हुआ पोस्ट

ताजा खबर: बॉलीवुड सुपरस्टार Akshay Kumar इन दिनों अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. नए साल 2026 की शुरुआत के मौके पर अक्षय कुमार ने न ...

New Update
Akshay Kumar ने संतरे के पेड़ के नीचे ध्यान कर किया नए साल का स्वागत, वायरल हुआ पोस्ट
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: बॉलीवुड सुपरस्टार Akshay Kumar इन दिनों अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. नए साल 2026 की शुरुआत के मौके पर अक्षय कुमार ने न सिर्फ अपने फैंस को खास अंदाज में शुभकामनाएं दीं, बल्कि जीवन और सफलता को लेकर अपना नजरिया भी साझा किया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisment

Read More:  Kirti Kulhari को मिला नया प्यार, राजीव सिद्धार्थ संग मनाया 2026 का स्वागत

नए साल पर अक्षय कुमार का खास पोस्ट

 अक्षय कुमार ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह संतरे के पेड़ के नीचे योग की मुद्रा में ध्यान करते नजर आ रहे हैं. फोटो में अक्षय काले रंग की ड्रेस पहने हुए हैं और उनके आसपास हरियाली दिखाई दे रही है, जो शांति और सकारात्मकता का अहसास कराती है.इस तस्वीर के साथ अक्षय ने कैप्शन में लिखा,“एक संतरे के पेड़ के नीचे रुककर मैंने खुद को याद दिलाया कि विकास में समय लगता है और फल तभी लगते हैं जब वे तैयार होते हैं. 2026 एक फलदायी साल हो.”

अक्षय का यह मैसेज फैंस को काफी पसंद आ रहा है. लोग इसे सिर्फ न्यू ईयर विश नहीं, बल्कि जिंदगी का एक अहम सबक भी मान रहे हैं. सोशल मीडिया पर यूजर्स उनकी सोच और फिटनेस की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

Read More: एक बेटी के पिता से मोना सिंह ने की थी शादी? जाने कैसे हुई थी पहली मुलाक़ात

सेलेब्स और फैंस का रिएक्शन

From Khiladi to Laxmii to Sarfira: Akshay Kumar's trailblazing journey of  many firsts

अक्षय कुमार की इस पोस्ट पर कई बॉलीवुड सितारों ने भी रिएक्शन दिया है. फिल्म Housefull 5 की अभिनेत्री Nargis Fakhri ने कमेंट करते हुए लिखा, “ओह, आप कितने बुद्धिमान हैं. नव वर्ष की शुभकामनाएं.”वहीं अभिनेता Vineet Kumar Singh और यूट्यूबर-इन्फ्लुएंसर Ranveer Allahbadia ने दिल वाले इमोजी के जरिए अक्षय के पोस्ट पर प्यार जताया.फैंस भी कमेंट सेक्शन में अक्षय को फिटनेस आइकॉन बताते हुए नए साल की शुभकामनाएं दे रहे हैं. कई लोगों ने लिखा कि अक्षय की लाइफस्टाइल और सोच आज की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक है.

Read More: सरकारी निर्देश के बाद एडिटेड वर्जन में दोबारा रिलीज़ हुई ‘Dhurandhar’, बदले गए कुछ शब्द और डायलॉग

अक्षय कुमार की आने वाली फिल्में

Saiyami kher said, "As a kid I would be amazed watching Akshay Sir in  action or burst out laughing at Saif Sir's comedy.

वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार के पास आने वाले समय में कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं. वह जल्द ही फिल्म Haiwan में नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ Saif Ali Khan भी अहम भूमिका में दिखाई देंगे. यह एक हॉरर-थ्रिलर फिल्म है, जिसे मशहूर निर्देशक Priyadarshan डायरेक्ट कर रहे हैं. यह फिल्म 2016 की मलयालम हिट फिल्म Oppam का हिंदी रीमेक बताई जा रही है.

Akshay Kumar's 'Welcome to the Jungle' not shelved

इसके अलावा अक्षय कुमार कॉमेडी और एक्शन से भरपूर फिल्म Welcome To The Jungle में भी नजर आएंगे. इस फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री Disha Patani दिखाई देंगी. माना जा रहा है कि यह फिल्म दर्शकों के लिए एक बड़ा एंटरटेनमेंट पैकेज साबित होगी.

FAQ

अक्षय कुमार ने नए साल 2026 पर क्या खास किया?

उत्तर:Akshay Kumar ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की, जिसमें वे संतरे के पेड़ के नीचे योग/ध्यान करते नजर आए और फैंस को नए साल की शुभकामनाएं दीं.

अक्षय कुमार ने पोस्ट के साथ क्या संदेश दिया?

उत्तर: उन्होंने लिखा कि विकास में समय लगता है और फल तभी लगते हैं जब वे तैयार होते हैं—साथ ही 2026 को “फलदायी साल” होने की कामना की.

अक्षय की यह फोटो कहां की है?

उत्तर: फोटो में अक्षय हरियाली से घिरे संतरे के पेड़ के नीचे योग करते दिखते हैं, हालांकि लोकेशन का खुलासा नहीं किया गया है.

इस पोस्ट पर सेलेब्स ने क्या प्रतिक्रिया दी?

उत्तर: कई सेलेब्स और फैंस ने पोस्ट को सराहा. अभिनेत्री Nargis Fakhri ने शुभकामनाएं दीं, जबकि अन्य सितारों ने दिल वाले इमोजी के साथ रिएक्शन किया.

फैंस को अक्षय का यह पोस्ट क्यों पसंद आया?

उत्तर: फैंस को अक्षय का सकारात्मक संदेश, सादगी और फिटनेस-फोकस्ड लाइफस्टाइल प्रेरणादायक लगा.

Akshay Kumar instagram | akshay kumar news | akshay kumar upcoming film

Read More: गोरी मेम की वापसी पर फुल स्टॉप, सौम्या टंडन ने साफ किया अपना स्टैंड

#akshay kumar #akshay kumar news #akshay kumar upcoming film #Akshay Kumar instagram
Advertisment
Latest Stories