Advertisment

Pushpa Impossible Update: शो में देखे Valentine’s Day पर प्यार और गड़बड़ी से भरी मज़ेदार कॉमेडी

Pushpa Impossible Update: सोनी सब का लोकप्रिय शो पुष्पा इम्पॉसिबल दर्शकों को लगातार प्रेरित कर रहा है. इसमें पुष्पा (करुणा पांडे) की अद्भुत यात्रा दिखाई जा रही है. वह एक मजबूत और दृढ़निश्चयी महिला हैं...

New Update
Pushpa Impossible Update शो में देखे Valentine’s Day पर प्यार और गड़बड़ी से भरी मज़ेदार कॉमेडी
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Pushpa Impossible Update: सोनी सब का लोकप्रिय शो पुष्पा इम्पॉसिबल (Pushpa Impossible) दर्शकों को लगातार प्रेरित कर रहा है. इसमें पुष्पा (करुणा पांडे) की अद्भुत यात्रा दिखाई जा रही है. वह एक मजबूत और दृढ़निश्चयी महिला हैं, जो हर चुनौती का सामना हिम्मत और सकारात्मकता के साथ करती हैं. हाल के एपिसोड्स में दर्शकों ने देखा कि कैसे पुष्पा ने दीप्ति (गरीमा परिहार) का अपने बॉस की पत्नी काव्या (भूमिका छेड़ा) के खिलाफ न्याय के लिए लड़ाई में पूरा साथ दिया. दिलीप (जयंश मोरे) की मदद से पुष्पा ने अहम सबूत जुटाए. आखिरकार दीप्ति केस जीत गई.

Pushpa Impossible के आने वाले एपिसोड्स में दर्शकों को हंसी से भरपूर एक मजेदार सफर देखने को मिलेगा, जहां वैलेंटाइन डे पूरी तरह से धमाल में बदल जाएगा. गलतफहमियों की बौछार तब होती है जब दिलीप और जुगल (अंशुल त्रिवेदी) दोनों ही चुपचाप पुष्पा को मूवी दिखाने की योजना बनाते हैं, बिना यह जाने कि वे एक-दूसरे के खिलाफ अनजाने में ही एक मज़ेदार चुनौती में फंस गए हैं. बादशाह (हितुल पुजारिया) का राशि (देशना दुगड़) को डेट पर ले जाने का प्लान भी एक और हास्यास्पद गलतफहमी के कारण धराशायी हो जाता है. अब सवाल यह है कि आखिर किसका वैलेंटाइन प्लान सफल होगा? यह मजेदार एपिसोड देखना न भूलें!

Karuna Pandey, who plays Pushpa,

Pushpa Impossible में पुष्पा की भूमिका निभा रहीं करुणा पांडे ने कहा,

"पुष्पा के रूप में मैंने हमेशा यह माना है कि ज़िंदगी को मुस्कराकर जीना चाहिए. फिर परिस्थितियां कितनी भी कठिन क्यों न हों. यह शो भावनाओं का खूबसूरत संगम है. इसकी असली खासियत है, इसमें भरा हुआ हास्य और मज़ा. आने वाले एपिसोड्स में दर्शकों को ढेर सारी गलतफहमियों और हल्के-फुल्के पल देखने को मिलेंगे, जो उन्हें खूब हंसाएंगे."

‘Pushpa Impossible

तो देखना न भूलें Pushpa Impossible, सोमवार से शनिवार रात 9:35 बजे, सिर्फ सोनी सब पर!

Read More

Ek Badnaam Aashram Season 3: बाबा निराला से हर जुल्म का इस भयानक अंदाज से हिसाब लेगी पम्मी

पोते की चाहत ने बुरे फंसे Chiranjeevi, कहा- 'लगता है कि मैं लेडीज हॉस्टल का वार्डन हूं...'

'गधे पर बैठाओ और उसका चेहरा काला कर दो', Ranveer Allahbadia पर जमकर बरसे Mukesh Khanna

Jaya Bachchan ने संसद में बॉलीवुड के लिए ‘दया’ की लगाई गुहार, कहा-‘आप इस इंडस्ट्री को खत्म...’

Advertisment
Latest Stories