/mayapuri/media/media_files/2025/04/11/4a4GhAnc9E6z2LpPPOc9.jpg)
अपनी दिल छू लेने वाली प्रेरणादायक कहानी के साथ दर्शकों का दिल जीतने के बाद ज़ी टीवी का पॉपुलर फिक्शन शो ‘बस इतना सा ख्वाब‘, अब 13 अप्रैल 2025 को दर्शकों से विदा लेने जा रहा है. यह शो कानपुर की एक समर्पित गृहिणी, अवनी त्रिवेदी (राजश्री ठाकुर) के बेमिसाल सफर को दर्शाता है, जिसने समाज की सीमाओं को तोड़कर अपने परिवार के सपनों के लिए एक नई राह पर चलने की हिम्मत दिखाई.
राजश्री ठाकुर, योगेन्द्र विक्रम सिंह, भूमिका गुरुंग, छवि पांडे और ईशा धीरवानी जैसे प्रतिभाशाली कलाकारों की अदाकारी से सजी इस कहानी ने दर्शकों को हर मोड़ पर बांधे रखा. शो अपनी लोकप्रियता के शिखर पर खत्म हो रहा है, जहां अवनी का परिवार सालों बाद एक हो जाता है और तमन्ना को उसके गुनाहों की सज़ा मिलती है.
अवनी का किरदार निभाने वालीं राजश्री ठाकुर ने शो के इस भावुक सफर पर कहा,
"बस इतना सा ख्वाब का हिस्सा बनना मेरे लिए बेहद भावुक और संतोषजनक अनुभव रहा. यह शो जिस ऊंचाई पर खत्म हो रहा है, हमने बिल्कुल वैसा ही सोचा था. इससे ज्यादा खूबसूरत विदाई नहीं हो सकती थी. अवनी का किरदार मेरे करियर के सबसे यादगार किरदारों में से एक रहा, जिसमें मैंने दिल और जान लगाई. दर्शकों का जो प्यार और समर्थन मिला, वो मेरे लिए सबसे बड़ा इनाम है. यह शो सिर्फ एक कहानी नहीं थी, बल्कि संघर्ष, प्यार और खुद की तलाश का एक प्रेरणादायक सफर था. मैं ज़ी टीवी, हमारे प्रोड्यूसर्स, पूरी टीम और सबसे ज्यादा उन दर्शकों का दिल से आभार मानती हूं, जिन्होंने हर मोड़ पर हमारा साथ निभाया. यह विदाई थोड़ी भावुक जरूर है, लेकिन दिल को तसल्ली है कि हमने पूरी शिद्दत से अपना सबकुछ दिया."
योगेन्द्र विक्रम सिंह, जिन्होंने शिखर का भावुक किरदार निभाया, ने भी दिल से आभार जताते हुए कहा,
"बस इतना सा ख्वाब, मेरे लिए एक रोलरकोस्टर जैसा रहा - हर पल खास, हर दृश्य यादगार. शिखर जैसे किरदार को निभाना मेरे लिए सौभाग्य की बात थी, जिसमें मुझे जज़्बातों की गहराई भी मिली और सेट पर हंसी-खुशी का साथ भी. प्रोड्यूसर्स ने मुझ पर जो विश्वास जताया, उसके लिए मैं बेहद आभारी हूं. इस शो ने मुझे सिर्फ एक किरदार नहीं दिया, बल्कि एक परिवार भी दिया. मेरे को-स्टार्स, टेक्नीशियन, सब मेरे अपने बन गए हैं. लेकिन सबसे ज्यादा शुक्रिया उन दर्शकों का, जिनका लगातार प्यार और समर्थन ही हमारी सबसे बड़ी ताकत रहा. यह सफर उनके बिना अधूरा होता, और मैं हमेशा उनके इस प्यार का आभारी रहूंगा."
'बस इतना सा ख्वाब' के समापन के साथ पूरी टीम के लिए यह पल बेहद जज़्बाती है. शो भले ही खत्म हो रहा हो, लेकिन इसकी कहानी और इसका असर दर्शकों के दिलों में हमेशा ज़िंदा रहेगा. अपने पसंदीदा ज़ी टीवी शोज़ से जुड़ी ताज़ा जानकारी के लिए पढ़ते रहिए हमारे साथ!
by shilpa patil
Read More
India's Got Talent विवाद के बाद मेडिटेशन को लेकर बोले Ranveer Allahbadia, कहा- 'जब आप जिंदगी में...'
Emraan Hashmi News: 'सीरियल किसर' टैग से परेशान हैं इमरान हाशमी, बोले- 'मैं चिल्लाता था'
Tags : Bas Itna Sa Khwaab | Bas Itna Sa Khwaab Hai | zee tv | a new look in Zee TV | latest tv news reality show zee tv | Zee Cinema and Zee TV | Zee TV actors | zee tv show | zee tv shows | zee tv show update | zee tv show serial update