/mayapuri/media/media_files/2024/12/09/XaYwwNJAD1j8D2JGAkgo.jpg)
ज़ी टीवी का हाल ही में लॉन्च हुआ शो 'जाने अनजाने हम मिले' दर्शकों के दिलों में खास जगह बना चुका है. इसकी दिलचस्प कहानी और दमदार ड्रामा के साथ रीत और राघव के किरदारों की केमिस्ट्री ने सभी का ध्यान खींचा है. भरत अहलावत और आयुषी खुराना द्वारा निभाए गए ये किरदार अपने 'लव-हेट' रिलेशन के चलते दर्शकों की पसंदीदा जोड़ी बन गए हैं.
/mayapuri/media/media_files/2024/12/09/hzR3BPX13izSGRUX5Vno.jpg)
आने वाले एपिसोड्स में दर्शक देखेंगे कि कैसे रीत और राघव अपने-अपने भाई-बहन के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए 'आटा-साटा' नामक अनोखी शादी की प्रथा में बंध जाएंगे. इस नए सफर की शुरुआत को खास बनाने के लिए हाल ही में रीत और राघव ने सिद्धिविनायक मंदिर में बप्पा के चरणों में अपनी शादी का कार्ड चढ़ाकर उनका आशीर्वाद मांगा.
/mayapuri/media/media_files/2024/12/09/IFLsDR0yD6gqjjo7iqDp.jpg)
भरत अहलावत ने कहा, "हमने श्रद्धा और भक्ति के साथ बप्पा के चरणों में अपनी शादी का कार्ड रखा. हम बप्पा से अपने शो की सफलता और दर्शकों के प्यार और समर्थन की कामना करते हैं. भले ही रीत और राघव आटा-साटा परंपरा के कारण एक अनोखी परिस्थिति में हैं, लेकिन हमने उनके भविष्य और खूबसूरत दांपत्य जीवन के लिए आशीर्वाद मांगा. शूटिंग के लंबे दिन के बाद जब हम मंदिर पहुंचे, तो वहां की पवित्रता ने एक अलग ही शांति का अनुभव कराया. सिद्धिविनायक मंदिर आना हमेशा खास होता है."
आयुषी खुराना ने कहा, "हम सिद्धिविनायक मंदिर में रीत और राघव की शादी का कार्ड बप्पा के चरणों में रखने और हमारे शो के लिए आशीर्वाद मांगने गए थे. हम चाहते हैं कि दर्शक हमारा शो देखें और हमें ढेर सारा प्यार दें. हमारी बस यही कामना है कि दर्शक हमारे किरदारों को पसंद करते रहें और हमें लगातार अपना समर्थन दें."
जहां रीत और राघव शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं, वहीं दर्शकों के लिए यह देखना दिलचस्प होगा कि यह 'साल की सबसे अनोखी शादी' कैसे आगे बढ़ती है. लेकिन क्या शादी के बाद इनका रिश्ता प्यार में बदलेगा?
/mayapuri/media/media_files/2024/12/09/6dsQZghwUBKJGVVa1ptr.jpg)
जानने के लिए देखते रहिए 'जाने अनजाने हम मिले', हर सोमवार से शुक्रवार रात 9ः30 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर!
Read More
Sonu Sood की फिल्म Fateh का टीजर आउट
Ranbir Kapoor ने Animal 3 को लेकर शेयर किया बड़ा अपडेट
दिलजीत दोसांझ ने कॉन्सर्ट के टिकटों की कालाबाजारी पर दी प्रतिक्रिया
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/05/cover-2670-2025-12-05-19-54-58.png)