/mayapuri/media/media_files/2025/10/27/zeishan-qadri-interview-2025-10-27-11-08-01.jpg)
हाल ही में फेमस रियलटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) के 19वें सीजन में घर से बाहर निकलने वाले फिल्म मेकर और अभिनेता जीशान कादरी (Zeishan Quadri) ने अपने अनुभव और भावनाओं के बारे में खुलकर बातचीत की. उन्होंने बताया कि घर से बाहर निकलना उनके लिए बहुत अचानक और मुश्किल था. उन्होंने आगे कहा कि घर से बाहर निकलने में उन्हें लगभग 30 मिनट का समय लगा और उन्होंने 7 घंटे की नींद के बाद ही यह कदम उठाया. इसके साथ ही, उन्होंने कहा कि घर के अंदर कई कंटेस्टेंट्स जैसे कि और मृदुल भी उन्हें बाहर आने में मदद करने की कोशिश कर रहे थे. (Zeishan Qadri Bigg Boss experience)
ज़ीशान कादरी ने अपनी बिग बॉस यात्रा और भावनात्मक अनुभव साझा किए
घर के अंदर की परिस्थितियों पर उन्होंने साझा किया कि कुछ कंटेस्टेंट्स की प्रतिक्रियाएँ उन्हें पसंद नहीं आईं. उन्होंने अमाल मलिक (Amaal Mallik) और बसीर अली (Baseer Ali) की प्रतिक्रियाओं को सराहा, जबकि गौरव, मृदुल और प्रणीत की प्रतिक्रियाओं से वे संतुष्ट नहीं थे. इस पूरे अनुभव को उन्होंने भावनाओं से भरा और चुनौतीपूर्ण बताया. (Zeishan Qadri interview after Bigg Boss)
/mayapuri/media/post_attachments/assets/images/2025/09/17/amal-malka-bsara-al_598d9358e4bf0907dc5082bed1d7a5f2-757247.jpeg)
जब उनसे पूछा गया कि घर से बाहर निकलते समय क्या उन्होंने भावुक महसूस किया, तो उन्होंने बताया कि यह भावनाएँ पहले से ही उनके अंदर जमी हुई थीं. उन्होंने अपने दोस्तों को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस अनुभव ने उन्हें बहुत कुछ सिखाया और यह उनके लिए भावनाओं का मिश्रण रहा.
वाइल्ड कार्ड के माध्यम से फिर से मौके की उम्मीद पर जीशान ने कहा कि अगर उन्हें फिर से अन्दर जाने का मौका मिला तो वे उन लोगों के साथ दुश्मनी निभाएंगे, जिनके साथ उन्होंने कभी दोस्ती निभाई थी. वहीं घर के अंदर और बाहर के गेम को लेकर उन्होंने कहा कि अभी यह तय करना बहुत मुश्किल है कि कौन शीर्ष पर रहेगा और कौन नहीं. (Filmmaker Zeishan Qadri latest news)
/mayapuri/media/post_attachments/f510e1db-4d8.png)
टॉप 2 में वे किसे देखते हैं इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वे किसी को भी टॉप 2 में नहीं देखते. वहीं क्या वे तान्या के घर उनसे मिलने जाने वाले है, इसपर उन्होंने कहा कि नहीं वे किसी के घर नहीं जायेंगे. वे देखेंगे कि कौन उन्हें सबसे पहले फोन करता है. (Zeishan Qadri emotional journey in Bigg Boss)
/mayapuri/media/post_attachments/12113de8-dd8.png)
आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ‘वीकेंड का वार’ में फिल्म मेकर और अभिनेता जीशान कादरी (Zeishan Quadri) घर से बेघर हो गए थे. (Gangs of Wasseypur writer Zeishan Qadri update)
Bigg Boss 19 Update : Deepak Chahar की बहन Malti पहुंचीं बिग बॉस 19 में, Tanya Mittal को लगी जलन
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)