हॉलीवुड एक्टर टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी रिटा विल्सन का कोरोनावायरस का टेस्ट पॉजीटिव मिला(Tom Hanks News)
चीन के वुहान प्रांत से फैले कोरोनावायरस से केवल चीन ही डरा हुआ नहीं है बल्कि पूरी दुनिया में इसका असर देखा जा रहा है। पूर्व से लेकर पश्चिम तक के देश कोरोनावायरस की मार झेल रहे हैं। खासतौर से अमेरिका में इसके कई मरीज़ सामने आ चुके हैं। वहीं अब ख़बर आई है कि हॉलीवुड के एक दिग्गज एक्टर टॉम हैंक्स(Tom Hanks News) और उनकी पत्नी भी कोरोनावायरस की चपेट में आ गए हैं। दोनों में टेस्ट पॉजीटिव पाया गया है।
टॉम हैंक्स और रिटा विल्सन में टेस्ट मिला पॉजीटिव(Tom Hanks News)
हॉलीवुड की कई बेहतरीन फिल्मों में काम करने वाले और 2 बार के ऑस्कर अवॉर्ड विजेता टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी रिटा विल्सन की जांच के बाद कोरोनावायरस के टेस्ट पॉजीटिव मिले हैं। जिसकी जानकारी उन्होने खुद सोशल मीडिया के ज़रिए लोगों तक पहुंचाई है। उन्होने कहा – ‘हेलो दोस्तो, मैं और मेरी पत्नी रिटा इस समय ऑस्ट्रेलिया में हैं। हम लोगों को थोड़ी थकान महसूस हो रही थी, हमें कुछ जुकाम जैसा था और बदन में दर्द था। रिटा को कुछ कंपकंपी हो रही थी और कुछ बुखार भी था। जैसा कि इस समय अहतियात बरतने का वक्त है, हम लोगों ने कोरोना वायरस के लिए टेस्ट कराया जिसमें हमें पॉजिटिव पाया गया है।’
— Tom Hanks (@tomhanks) March 12, 2020
उन्होने आगे भी लिखा – ‘खैर, अब हम आगे क्या करें? डॉक्टरों के लिए नियम-कायदे हैं जिन्हें उन्हें फॉलो करना होता है। हमारा इलाज किया जाएगा और अकेले में पूरी तरह से निगाह में रखा जाएगा जब तक कि लोगों के लिए यह ठीक नहीं होगा। अभी इस बारे में और कुछ नहीं कहना है। हम अपने बारे में आपको अपडेट देते रहेंगे। अपना ख्याल रखें। हैंक्स।’
2 बार के ऑस्कर विजेता हैं टॉम हैंक्स
आपको बता दें कि टॉम हैंक्स(Tom Hanks News) 2 बार के ऑस्कर अवॉर्ड विजेता रह चुके हैं। वो हॉलीवुड की कई शानदार फिल्मों में काम कर चुके हैं। फॉरेस्ट गम्प’, ‘सेविंग द प्राइवेट रायन’, ‘कास्ट अवे’, ‘फिलाडेल्फिया’, ‘अ ब्यूटीफुल डे इन नेवरहुड’ और ‘कैप्टन फिलिप’ जैसी फिल्मों में काम करने वाले टॉम हैंक्स बॉलीवुड एक्टर इरफान खान के साथ फिल्म ‘इनफर्नो’ में भी काम कर चुके हैं। वहीं टॉम हैंक्स की फिल्म ‘फॉरेस्ट गम्प’ पर अब बॉलीवुड में आमिर खान लाल सिंह चड्ढा फिल्म बना रहे हैं। ये फिल्म इस साल क्रिसमस पर रिलीज़ होनी है। जिसमें आमिर खान के साथ करीना कपूर खान भी नज़र आएंगी। हॉलीवुड में ये फिल्म बड़ी हिट साबित हुई थी। और इसने कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय अवॉर्ड भी जीते थे।
और पढ़ेंः कोरोनावायरस के चलते 31 मार्च तक केरल में सभी थियेटर किए गए बंद