Bollywood Latest News | Alia Bhatt | Janhvi Kapoor | Shilpa Shetty | Naagin 7 | 7 Oct 2025 | 5 Pm
हॉलीवुड अभिनेत्री और गायिका सेलेना गोमेज की शादी इस वक्त चर्चा का विषय बनी हुई है. इस जश्न में सेलेना की दोस्त और मशहूर गायिका टेलर स्विफ्ट भी शामिल हुईं. दिलचस्प बात ये है कि टेलर ने इस मौके पर करीब 33.7 लाख रुपये की ड्रेस पहनकर लाइमलाइट लूट ली. सुनहरी ड्रेस में गायिका बहुत खूबसूरत लगीं. उनकी ड्रेस में फ्लोरल एप्लिक और सेक्विन जड़े थे. इस ड्रेस को डिजाइनर ऑस्कर डे ला रेंटा ने डिजाइन किया है.
फिल्म निर्माता करण जौहर फिर से रोमांटिक फिल्म बनाने की तैयारी में हैं. दिलचस्प बात ये है कि इसमें आलिया भट्ट मुख्य किरदार में नजर आएंगी. फिल्म के लिए रणबीर कपूर और विक्की कौशल से भी बातचीत चल रही है. फिलहाल आलिया, रणबीर और विक्की इस वक्त संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्म 'लव एंड वॉर' की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं. अगर रणबीर करण की फिल्म पर हामी भरते हैं तो तीसरी बार उन्हें आलिया संग देखने का मौका मिलेगा. इसके अलावा 'राजी' में आलिया और विक्की साथ नजर आए थे.
EOW से जुड़े सूत्र के मुताबिक, मुंबई पुलिस ने शिल्पा शेट्टी के आवास पर जाकर उनसे 4 घंटे 30 मिनट तक पूछताछ की है. अभिनेत्री ने एड कंपनी के बैंक खाते में कथित लेनदेन की जानकारी EOW को दी है. इसके अलावा पुलिस को कुछ दस्तावेज भी उपलब्ध कराए हैं, जिसकी जांच की जा रही है. बता दें कि जांच एजेंसी उस कंपनी की जांच कर रही है, जिसके जरिए ये पूरा लेन-देन किया गया था. शिल्पा और कुंद्रा दोनों इसी कंपनी के डायरेक्टर थे.
'नागिन 7' में नजर आएंगी रिद्धिमा पंडित. इंडिया फोरम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, 'नागिन 7' के निर्माताओं ने रिद्धिमा से एक महत्वपूर्ण भूमिका के लिए संपर्क किया है. सूत्र ने कहा, "रिद्धिमा से एक जरूरी किरदार के लिए संपर्क किया गया है. अभी भी कुछ नया चल रहा है. देखते हैं कि क्या होता है." बता दें कि रिद्धिमा का नाम 'नागिन 7' के साथ पहले भी जुड़ चुका है. फिलहाल प्रियंका चाहर चौधरी शो में मुख्य भूमिका का किरदार निभाती हुईं नजर आ सकती हैं.
ओटीटीप्ले की रिपोर्ट के मुताबिक, सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की फिल्म 'परम सुंदरी' 24 अक्टूबर को डिजिटल डेब्यू कर सकती है. इसे प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जा सकता है. हालांकि निर्माताओं की तरफ से आधिकारिक पुष्टि होना अभी बाकी है. माना जा रहा है कि दीवाली, 2025 के खास मौके पर ये फिल्म OTT पर धमाका करने आ सकती है. बता दें कि 'परम सुंदरी' ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 61.29 करोड़ रुपये का कारोबार किया था.
दिलजीत दोसांझ ने अपने इंस्टाग्राम पर एल्बम 'ऑरा' का पोस्ट साझा किया है जिसके कवर पेज पर गायक की तस्वीर है. वहीं गानों की लिस्ट में 'सेनोरिटा', 'कुफर', 'यू एंड मी', 'चार्मर', 'बान', 'बल्ले बल्ले', 'गुंडा', 'माहिया', 'ब्रोकन सोल' और 'गॉड ब्लेस' शामिल हैं. उन्होंने अएल्बम 'ऑरा' को लॉन्च कर इसकी रिलीज डेट का ऐलान कर दिया हैं. गायक की एल्बम इसी महीने 15 अक्टूबर को रिलीज होने के लिए तैयार है, जिसकी घोषणा खुद दिलजीत ने एक पोस्ट के जरिए की है.
फिल्म 'बाहुबली' और 'बाहुबली 2' को मिलाकर 'बाहुबली: द एपिक' बनाई गई है जो 31 अक्टूबर को रिलीज होगी. इस बीच फिल्म के निर्माता शोभू यार्लागड्डा ने 'बाहुबली 3' को लेकर कहा, "बाहुबली 3 बन जरूर रही है, लेकिन उस पर अभी बहुत काम होना बाकी है. इसलिए हो सकता है कि फिल्म तुरंत शुरू न हो. सरप्राइज हो सकते हैं जिनका खुलासा फिल्म के आखिर में किया जाएगा.
कॉमेडियन और टीवी होस्ट भारती सिंह ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ एक बड़ी खुशखबरी शेयर की है. भारती सिंह दोबारा मां बनने वाली हैं और इसकी जानकारी उन्होंने खुद एक पोस्ट के जरिए दी है. इस खबर के आते ही फैंस खुशी से झूम उठे हैं. इस पोस्ट में भारती सिंह बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. कॉमेडियन के साथ उनके पति भी नजर आ रहे हैं. पोस्ट को शेयर करते हुए कपल ने इसके कैप्शन में लिखा है कि हम फिर से प्रेग्नेंट हैं. बहरती का एक बेटा लक्ष्य भी हैं जो बड़ा भाई बने वाला हैं.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' ने रिलीज के 5वें दिन बॉक्स ऑफिस पर कुल 3 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है जो चौथे दिन के मुकाबले आधी है.
दरअसल, फिल्म ने चौथे दिन 7.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. तीसरे दिन इसने 7.5 करोड़, दूसरे दिन 5.5 करोड़ और पहले दिन 9.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' की कुल कलेक्शन 33 करोड़ रुपये है.
सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' ने रिलीज के 5वें दिन बॉक्स ऑफिस पर कुल 30.50 करोड़ रुपये की कलेक्शन कर डाला. इससे पहले फिल्म ने चौथे दिन 63 करोड़, तीसरे दिन 55 करोड़, दूसरे दिन 45.4 करोड़ और पहले दिन 61.85 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. 'कांतारा चैप्टर 1' का कुल कारोबार 255.75 करोड़ रुपये हो चुका है. अब ऋषभ की प्रीक्वल फिल्म 300 करोड़ रुपये के क्लब में प्रवेश करने की ओर बढ़ रही है.
#bollywoodnews#bollywoodnewsinhindi#mayapuricut
LIKE | SHARE | COMMENT | SUBSCRIBE
★ YOUTUBE: https://www.youtube.com/user/MayapuriFilms
★ FACEBOOK: https://www.facebook.com/Mayapurimagazine/
★ INSTAGRAM: https://www.instagram.com/mayapurimagazine/
★ TWITTER: https://twitter.com/mayapurimag
★ PINTEREST: https://in.pinterest.com/mayapurimagazine/
★ WEBSITE: https://www.mayapuri.com/