Advertisment

Bollywood Latest News | Alia Bhatt | Deepika Padukone | Waves 2025 | Raid 2 | 1st May 2025 | 5 Pm

आज 1 मई को मुंबई में प्रधानमंत्री मोदी जी ने जियो कन्वेंशन सेंटर में वेव्स 2025 की शुरुआत. यह विश्व ऑडियो विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन का चार दिवसीय कार्यक्रम है.

New Update
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Bollywood Latest News | Alia Bhatt | Deepika Padukone | Waves 2025 | Raid 2 | 1st May 2025 | 5 Pm

आज 1 मई को मुंबई में प्रधानमंत्री मोदी जी ने जियो कन्वेंशन सेंटर में वेव्स 2025 की शुरुआत. यह विश्व ऑडियो विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन का चार दिवसीय कार्यक्रम है. इस दौरान मनोरंजन जगत की कई हस्तियां जैसे नुसरत भरूचा, मानुषी छिल्लर, निमरत कौर, जैकी श्रॉफ, अनुपम खेर, अनिल कपूर, आमिर खान, चिरंजीवी, रजनीकांत, हेमा मालिनी, अक्षय कुमार, मोहनलाल, मिथुन चक्रबोर्ती, दीपिका पादुकोण, अलिया भट्ट, रणबीर कपूर, सैफ अली खान, सारा अली खान, गुनीत मोंगा, करण जौहर, फरहान अख्तर, कार्तिक आर्यन, शाहरुख खान और शाहिद कपूर अन्य कई सितारे इवेंट में नज़र आई.

रोमियो S3 से पलक तिवारी की पहली झलक सामने आ गई है. रोमियो S3 में पलक के साथ ठाकुर अनूप सिंह नजर आएंगे. सामने आए पोस्टर में दोनों की झलक दिख रही है. जहां अनूप पुलिस की वर्दी में नजर आ रहे हैं तो वही पलक उनका हाथ पकड़े भागती दिख रही हैं. पोस्टर के साथ फिल्म की रिलीज तारीख से भी पर्दा उठ गया है. यह फिल्म 16 मई, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है. पेन स्टूडियो ने इस फिल्म पर पैसा लगाया है.

रिपोर्ट के अनुसार, सोहेल खान अपनी एक दुकान आयरिश हाउस फूड एंड बेवरेजेज प्राइवेट लिमिटेड को किराए पर दे रहे हैं. पहले 3 महीने किराया 16.89 लाख रुपये रहेगा और फिर 2 साल के लिए यह किराया 17.73 लाख रुपये हो जाएगा. सोहेल ने 5 साल के लिए अपनी यह प्रॉपर्टी लीज पर दी है. इस प्रॉपर्टी की कीमत 10.3 करोड़ रुपये है. यह दुकान गैस्पर एन्क्लेव में स्थित है और 1,290.57 वर्ग फुट में फैली हुई है.

गायक और रैपर बादशाह का नया गाना 'गलियों के गालिब' रिलीज हो चुका है. गाने में बादशाह जबरदस्त डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. बादशाह का यह नया गाना यूट्यूब चैनल 'बादशाह' पर रिलीज किया गया है. उन्होंने गाना साझा करते हुए लिखा, 'हमारा अफसाना अब तुम्हारा हुआ.' बादशाह के गाने पर प्रशंसक तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस गाने के बोल खुद बादशाह ने लिखे हैं और इसे कंपोज भी उन्होंने ही किया है. जिसे प्रशंसक काफी पसंद कर रहे हैं.

अजय देवगन की फिल्म 'धमाल 4' भी सुर्खियां बटोर रही है, जिसमें अब ईशा गुप्ता की एंट्री हो गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, 'धमाल' की चौथी किस्त 'धमाल 4' में ईशा गुप्ता को एक अहम भूमिका के लिए कास्ट कर लिया गया है. वह इस फिल्म में अजय के साथ रोमांस करती दिखेंगी. ईशा को 'टोटल धमाल' में भी देखा गया था, लेकिन इसमें उन्होंने कैमियो किया था. अब वह अपनी यही भूमिका को दोहराती दिखेंगे, लेकिन इस बार उनके किरदार को बढ़ा दिया गया है.

अभिनेता अजित कुमार के पैर में चोट लग गई है, जिसके बाद उन्हें चेन्नई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. फिलहाल वह ठीक हैं. बता दें कि अजित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से पद्म भूषण सम्मान प्राप्त करने के बाद बीती रात अपने परिवार के साथ दिल्ली से चेन्नई लौट रहे थे. इस दौरान हवाई अड्डे पर अजित के प्रशंसकों ने उन्हें घेर लिया और उनके पैर में चोट लग गई है. रिपोर्ट के अनुसार, अजित को फिजियोथेरेपी के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था और अब उन्हें अस्पताल से छुट्टी देदी गई हैं.

पंचायत एक मजेदार और भावनात्मक वेब सीरीज है, जो उत्तर प्रदेश के फुलेरा गांव की कहानी दिखाती है. इसमें अभिषेक त्रिपाठी, एक इंजीनियरिंग ग्रेजुएट, गांव की पंचायत का सचिव बनता है. मुंबई में हो रहे Waves Summit 2025 में 'पंचायत' जिसके तीन सीजन आ चुके हैं का नाम शामिल हो गया है. पंचायत सीरीज को वेव्स में शामिल कर लिया गया है. पंचायत ने इतिहास रचा दिया हैं क्योंकि यह WAVES 2025 में शामिल होने वाली पहली सीरीज बन गई हैं.

अभिनेता अजय देवगन की बहुचर्चित फिल्म 'रेड 2' रिलीज के तुरंत बाद ऑनलाइन लीक हो गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अजय की फिल्म 'रेड 2' टेलीग्राम, फिल्मीजिला, तमिलरॉकर्स और मूवीरुलज जैसी जैसी कई साइटों पर HD प्रिंट में लीक हो चुकी है, जहां से लोग इस फिल्म को मुफ्त में HD प्रिंट में डाउनलोड कर रहे हैं. दर्शक अब सिनेमाघरों में जाकर टिकट खरीदने के बजाय घर पर ही मुफ्त में यह फिल्म देखना पसंद कर रहे हैं, जिससे इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस कमाई पर असर पड़ सकता है.

भारत में पाकिस्तानी कलाकारों का इन्स्टाग्राम अकाउंट बैन होने पर हानिया आमिर ने एक्स पर एक ट्वीट कर प्रधानमत्री मोदी जी से एक अपील की हैं. एक्ट्रेस ने साफ शब्दों में कहा है कि इस हमले के पीछे पाकिस्तानी सेना और इस्लामी आतंकवादी हैं. ऐसे में एक्ट्रेस चाहती हैं कि पीएम मोदी उनके खिलाफ एक्शन लें, न कि पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स को बैन कर पाकिस्तान की एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री और इस देश के बाकी आम नागरिकों को इसकी सजा दें.

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की एक फोटो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिसमें बाॅलीवुड के पावर कपल इंस्टाग्राम के बॉस एडम मोजेरी के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं. दरअसल, हाल ही में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह मुंबई में डिनर डेट पर स्पॉट किए गए इस दौरान दोनों के साथ इंस्टाग्राम के हेड एडम मोसेरी भी नजर आए. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉलीवुड के पावर कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने डिनर के दौरान एडम मोसेरी से मुलाकात की और उनका इंडिया में गर्मजोशी से वेलकम किया.

Read More

Shah Rukh Khan: इन दो हीरोइनों के साथ SRK ने दीं सबसे ज्यादा सुपरहिट फिल्में, ऑडियंस की फेवरेट बनीं ये जोडियाँ

Hania Aamir: पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर का बयान: '‘पहलगाम हमले में PAK आर्मी का हाथ..’, पीएम मोदी को दिया मैसेज

Celebs Left Film Industry: इन दिग्गज सितारों ने अचानक कहा अलविदा बॉलीवुड को, एक ने ब्लॉकबस्टर देने के बाद छोड़ी इंडस्ट्री

International Labour Day 2025:मजदूरों की कहानियों को बखूबी दर्शाती ये बॉलीवुड फिल्में

#bollywoodnews

#bollywoodnewsinhindi #mayapuricut

LIKE | SHARE | COMMENT | SUBSCRIBE

★ YOUTUBE: https://www.youtube.com/user/MayapuriFilms
★ FACEBOOK: https://www.facebook.com/Mayapurimagazine/
★ INSTAGRAM: https://www.instagram.com/mayapurimagazine/
★ TWITTER: https://twitter.com/mayapurimag
★ PINTEREST: https://in.pinterest.com/mayapurimagazine/
★ WEBSITE: https://www.mayapuri.com/

Tags : Katrina Kaif | Saif Ali Khan | akshay kumar | Salman Khan | Shahrukh Khan | Karthik Aryan | ranveer singh | Ranbir Kapoor | Vicky Kaushal | malaika arora | Tripti Dimri | kareena kapoor | Rashmika Mandana | today breaking news | bollywood latest news today | bollywood news in hindi | bollywood news | Mayapuri Cut 

Advertisment
Latest Stories