Bollywood Latest News | Alia Bhatt | Tripti Dimri | Wamiqa Gabbi | Aneet Padda | 26 Aug 2025 | 5 Pm
1)- बॉलीवुड अभिनेत्री सोहा अली खान अपनी सादगी, स्टाइल और रॉयल लुक के लिए हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में सामने आई उनकी तस्वीरों ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह फैशन और एलिगेंस की एक बेहतरीन पहचान हैं. लाल परदे की पृष्ठभूमि के सामने ब्लैक फ्लोरल ड्रेस में उनकी ये तस्वीरें न सिर्फ खूबसूरती का एहसास कराती हैं बल्कि उनके आत्मविश्वास और पर्सनालिटी को भी दर्शाती हैं. इन तस्वीरों में सोहा अली खान ब्लैक कलर की एंब्रॉयडरी ड्रेस में नजर आ रही हैं, जिस पर रंग-बिरंगे फ्लोरल पैटर्न बने हैं.
2)- संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' में रणबीर कपूर , विक्की कौशल और आलिया भट्ट मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. फिलहाल फिल्म की शूटिंग जारी हैं. वहीं अब फिल्म 'लव एंड वॉर' के सेट से एक वीडियो लीक हो गया हैं जिसको लेकर फैंस का उत्साह और भी बढ़ गया है. वीडियो में, रणबीर कपूर एक एसयूवी चलाते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि विक्की कौशल कई आदमियों के साथ एक खुली जीप में हैं. जो फिल्म की कहानी के केंद्र में एक जबरदस्त प्रतिद्वंद्विता की ओर इशारा करता है.
3)- बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव उज्ज्वल निकम की बायोपिक को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. दरअसल, पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, उज्ज्वल निकम की बायोपिक में अब वामिका गब्बी को मुख्य भूमिका के लिए चुना गया है. प्रोडक्शन से जुड़े एक सूत्र ने मीडिया हाउस को बताया, "राजकुमार राव और वामिका गब्बी ने 'भूल चूक माफ' में अच्छी केमिस्ट्री दिखाई थी और अब मेकर्स उन्हें एक बिल्कुल नए अंदाज में वापस लाने की सोच रहे हैं.
4)- उत्तराखंड में हाल ही में आई बादल फटने और फ्लैश फ्लड की त्रासदी ने कई परिवारों को उजाड़ कर रख दिया. ऐसे मुश्किल हालात में बॉलीवुड अभिनेता, समाजसेवी फरहान अख्तर आगे आए और पीड़ित परिवारों की मदद के लिए एक सराहनीय कदम उठाया. गुरुग्राम स्थित गैर-लाभकारी संस्था भारत डिज़ास्टर रिलीफ़ फाउंडेशन के साथ मिलकर फरहान अख्तर ने प्रभावित परिवारों के लिए 50 मल्टीमीडिया मोबाइल फोन दान किए.
5)- तृप्ति इन दिनों शाहिद के साथ 'रोमियो' के आखिरी शेड्यूल में व्यस्त हैं। फिल्म की टीम स्पेन में दमदार एक्शन सीन और एक गाने की शूटिंग कर रही है। इस दौरान तृप्ति के कथित बॉयफ्रेंड सैम भी वहां पहुंचे। शूटिंग के बीच दोनों को साथ में वक्त बिताने का मौका मिल गया। तृप्ति और सैम ने स्पेन की गलियों में घूमते हुए वहां का स्ट्रीट खाने का स्वाद लिया और तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा कीं। ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
6)- जय लीला भंसाली ने अपनी अगली फिल्म के लिए धांसू प्लानिंग कर रखी है. रणबीर कपूर और विकी कौशल की 'जंग' को दिलचस्प बनाने के लिए बहुत कुछ नया ट्राई किया जा रहा है. फिलहाल फिल्म पर काम चल रहा है, जिसे कंप्लीट होने में वक्त लगेगा. लेकिन इस वॉर बैकड्रॉप वाली फिल्म में एक लड़ाकू विमान की एंट्री हुई है. जो लड़ाकू विमान फिल्म का हिस्सा बनेगा, वो है-मिग-21. दरअसल मिग-21 लड़ाकू विमान की सितंबर में सेवाएं बंद कर दी जाएंगी. उससे पहले ‘लव एंड वॉर’ के लिए मेकर्स ने विमान को अपने कैमरे में कैप्चर कर लिया.
7)- खबर है कि 'सैयारा' की सफलता के बाद अनीत के हाथ में यशराज की एक और फिल्म लग गई है। मिड-डे की एक रिपोर्ट के अनुसार, यशराज एक पंजाबी रोमांटिक फिल्म पर काम रहा है, जिसकी शूटिंग 2026 में शुरू होगी। इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने के लिए निर्माताओं ने अनीत को चुना है। इस फिल्म के जरिए वह पंजाबी सिनेमा में कदम रख रहे हैं।
8)- गणपति के परम भक्त माने जाने वाले गुरमीत और देबिना के जोड़े ने अपनी बेटियों लियाना और दिविशा के साथ बप्पा का अपने घर में स्वागत किया है। वायरल वीडियो में दोनों अपनी गणपति की मूर्ति घर लाने से पहले एक मूर्ति की दुकान पर जाते हुए दिखाई दिए। इस वीडियो में परिवार बड़े प्यार से मूर्ति को ले जाते हुए दिखाई दे रहा है। परंपरा का पालन करते हुए मूर्ति के चेहरे को कपड़े से ढक दिया गया, जो गणेश चतुर्थी समारोह के दौरान आधिकारिक अनावरण तक अनुष्ठान की पवित्रता का प्रतीक होता है।
9)- अक्षय कुमार और सैफ अली खान ने लगभग 17 साल बाद एक रोमांचक थ्रिलर फिल्म के लिए हाथ मिलाया है, इस फिल्म का नाम है 'हैवान'। द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, 'हैवान' की स्टार कास्ट में अब श्रिया शामिल हो चुकी हैं। वह जल्द ही अपने हिस्से की शूटिंग शुरू करने वाली हैं। श्रिया इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं। यह पहला मौका है, जब श्रिया, अक्षय और सैफ के साथ काम कर रही हैं। तीनों की तिकड़ी देखने के लिए दर्शक बेताब हैं.
10)- पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, विष्णुवर्धन एक जॉम्बी फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसके हीरो कार्तिक होंगे। निर्माताओं की तरफ से फिल्म की हरी झंडी मिल गई है। कार्तिक ने भी फिल्म के लिए हामी भर दी है, लेकिन कागजी कार्रवाई अभी बाकी है। फिल्म की कहानी लिखी जा चुकी है और जुलाई 2026 में इसकी शूटिंग शुरू होगी। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह फिल्म साल 2027 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
Tags : bollywood news in hindi | bollywood news | kareena kapoor | bollywood gossips | bollywood latest news today | Disha Patani | akshay kumar | Salman Khan | Pooja Hegde | Priyanka Chopra | Janhvi Kapoor | Ranbir Kapoor | Mayapuri Cut | Katrina Kaif | Shruti Haasan | Rashmika Mandana | Shanaya Kapoor | Manushi Chillar | Kriti Sanon
#bollywoodnews#bollywoodnewsinhindi#mayapuricut
LIKE | SHARE | COMMENT | SUBSCRIBE
★ YOUTUBE: https://www.youtube.com/user/MayapuriFilms
★ FACEBOOK: https://www.facebook.com/Mayapurimagazine/
★ INSTAGRAM: https://www.instagram.com/mayapurimagazine/
★ TWITTER: https://twitter.com/mayapurimag
★ PINTEREST: https://in.pinterest.com/mayapurimagazine/
★ WEBSITE: https://www.mayapuri.com/