Bollywood Latest News | Ananya Pandey | Deepika Padukone | Janhvi Kapoor | 29 Aug 2025 | 5 Pm
अनन्या पांडे गणपति का विसर्जन करने के लिए कहीं बाहर नहीं गईं बल्कि उन्होंने घर में ही विसर्जन किया. उन्होंने बप्पा को अलविदा कहने की वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसमें वो विसर्जन करती नजर आ रही हैं. वीडियो में वह भगवान गणेश की प्रतिमा के कान में अपनी प्रार्थनाएं कह रही हैं. आगे वीडियो में एक घर के आंगन में एक छोटे से पानी के ड्रम में ही गणपति बप्पा का विसर्जन करती हुई नजर आती हैं. अपने इस वीडियो के साथ इंस्टाग्राम पोस्ट में अनन्या पांडे ने लिखा है, ‘अगले बरस जल्दी आना.’
अभिनेता सलमान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसमें वह अपनी बहन अर्पिता खान के भव्य गणपति विसर्जन उत्सव में ढोल की थाप पर जमकर नाचते नजर आ रहे हैं. सामने आए इस वायरल वीडियो में सलमान को एक बच्चे के साथ जोशीले अंदाज में डांस करते हुए देखा जा सकता है. इस कार्यक्रम में सोनाक्षी सिन्हा भी अपने पिता जहीर इकबाल के साथ शामिल हुईं. वीडियो में इस जोड़े की भी झलक दिख रही है.
27 अगस्त को गोविंदा और सुनीता आहूजा ने साथ में गणपति बप्पा का स्वागत किया और तलाक की खबरों पर विराम लगा दिया. अब सुनीता और गोविंदा का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें इस जोड़े को गणपति विसर्जन में साथ में डांस करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में गोविंदा और सुनीता सफेद रंग के कपड़े पहने दिख रहे हैं, वहीं यशवर्धन ने गणपति बप्पा की प्रतिमा को दोनों हाथों से उठाया हुआ है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें अभिनेता रणवीर सिंह 'देवा श्री गणेशा' गाने को सुनते ही भक्ति और जोश से भर जाते हैं. इसके बाद उन्हें नाचते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में अभिनेता कुर्ता-पायजामा पहने दिख रहे हैं. रणवीर 'गणपति बप्पा मोरया' का नारा लगाते हुए गाने पर डांस कर रहे हैं. बाद में अभिनेता के साथ कोई और व्यक्ति शामिल होता है, जिसके साथ एक्टर घूमते हुए दिख रहे हैं.
गणेश चतुर्थी के बाद 28 अगस्त को ‘एंटीलिया चा राजा’ का विसर्जन किया गया. सोशल मीडिया पर अंबानी फैमिली का बप्पा को विदा करते हुए वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस दौरान नीता अंबानी अपनी छोटी बहू राधिका मर्चेंट के साथ ट्रक पर बप्पा के साथ नजर आईं. राधिका कभी भावुक तो कभी खुशी से झूमती दिखीं. वहीं, अनंत अंबानी ट्रक के पीछे-पीछे पैदल चलते हुए नजर आए.
बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ जल्द ही फिल्म 'बागी 4' में नजर आएंगे. निर्माताओं ने 'बागी 4' का नया पोस्टर जारी कर दिया है, जिसमें संजय, टाइगर, सोनम और हरनाज का खौफनाक अवतार दिख रहा है. सामने आए पोस्टर में संजय, टाइगर, सोनम और हरनाज को खून से लथपथ देखा जा सकता है. 'बागी 4' का ट्रेलर 30 अगस्त को सुबह 11.11 बजे रिलीज होगा, वहीं साजिद नाडियाडवाला इस फिल्म के निर्माता हैं.
निर्माताओं ने 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' का धमाकेदार टीजर जारी कर दिया है, जिसमें कॉमेडी और रोमांस का जबरदस्त तड़का देखने को मिल रहा है. वरुण और जाह्नवी की केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आ रही है. 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' 2 अक्टूबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का सामना ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा: चैप्टर 1' से होगा. शशांक खेतान ने इस फिल्म के निर्देशन की कमान संभाली है
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो 3' के नए एपिसोड में सिद्धार्थ और जाह्नवी के अलावा संजय कपूर, मनजोत सिंह और इनायत वर्मा जैसे कलाकार भी नजर आएंगे. पूरी स्टार कास्ट कपिल के साथ मस्ती करती दिख रही है. निर्माताओं ने प्रोमो साझा करते हुए लिखा, 'सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर आपका दिल चुराने आ गए हैं.' इस एपिसोड को आप 30 अगस्त, 2025 को रात 8 बजे OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
सोशल मीडिया पर कुछ वीडियोज सामने आए हैं, जिसमें शाहिद कपूर अपनी पत्नी मीरा राजपूत संग पिकलबॉल खेलते दिख रहे हैं. वीडियो में अभिनेता नीली टी-शर्ट और काले ट्रैक पैंट में बेहद आकर्षक दिख रहे हैं, जिसमें उन्हें पिकलबॉल पैडल पकड़े देखा जा सकता है. वहीं, दूसरी ओर मीरा कपूर गुलाबी रंग के आउटफिट में खूबसूरत अंदाज में दिख रही हैं. उन्होंने प्लीटेड स्कर्ट के साथ टॉप और जैकेट पहन रखा है और अपने पति शाहिद के साथ शानदार मुकाबला करती दिख रही हैं.
पंजाबी गायक गुरु रंधावा हाल ही में रिलीज हुए अपने नए गाने 'सिरा' को लेकर कानूनी पचड़े में फंस गए हैं. 'सिरा' के कथित आपत्तिजनक बोल के खिलाफ दर्ज शिकायत के बाद यह कार्रवाई की गई है. पंजाब के लुधियाना जिले के कस्बा समराला की अदालत ने गायक को समन जारी किया है. उन्हें आगामी 2 सितंबर को अदालत में पेश होने के लिए कहा गया है. आइए आपको पूरा मामला बताते हैं.
#bollywoodnews#bollywoodnewsinhindi#mayapuricut
LIKE | SHARE | COMMENT | SUBSCRIBE
★ YOUTUBE: https://www.youtube.com/user/MayapuriFilms
★ FACEBOOK: https://www.facebook.com/Mayapurimagazine/
★ INSTAGRAM: https://www.instagram.com/mayapurimagazine/
★ TWITTER: https://twitter.com/mayapurimag
★ PINTEREST: https://in.pinterest.com/mayapurimagazine/
★ WEBSITE: https://www.mayapuri.com/
Read More
Ujjwal Nikam Biopic: वकील उज्जवल निकम की बायोपिक में Rajkummar Rao के साथ नजर आएंगी Wamiqa Gabbi
Tags : bollywood news in hindi | bollywood news | ranveer singh | bollywood gossips | bollywood latest news today | Disha Patani | kiara advani | alia bhatt | akshay kumar | Salman Khan | Pooja Hegde | Ranbir Kapoor | Aamir Khan | Mayapuri Cut | Katrina Kaif | Shruti Haasan | sharvari wagh | mrunal thakur | Tripti Dimri