Bollywood Latest News | Janhvi Kapoor | Siddharth Malhotra | Varun Dhawan | 10 Oct 2025 | 5 Pm
अंतरराष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता मिसेज यूनिवर्स 2025 में भारत ने इतिहास ही रच दिया है. मिसेज यूनिवर्स का 48वां संस्करण फिलीपीन्स के मनीला में आयोजित हुआ था. इस खिताब को जीतने वाली कंटेस्टेंट शैरी सिंह हैं. ये भारत के लिए गर्व का पल है. क्राउन पहनते हुए शैरी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें नम आंखों के साथ क्राउन को पहनते हुए देखा जा सकता है. इस प्रतियोगिता में 120 सुंदरियों ने हिस्सा लिया था.
भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या फिर अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में आ गए हैं. काफी वक्त से उनका नाम माहिका शर्मा संग जुड़ रहा है. अब दोनों ने साथ आकर अपने रिश्ते की पुष्टि कर दी है. ये पहला मौका है, जब हार्दिक और माहिका को मुंबई हवाई अड्डे पर एक साथ देखा गया. जब पैपराजी ने दोनों की तस्वीरें खींचने की कोशिश की तो हार्दिक ने माहिका को आगे जाने दिया. इसके बाद क्रिकेटर खुद भी चले गए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर वीडियो साझा करते हुए लिखा, "एड शीरन और अरिजीत सिंह के सफायर का दिल छू लेने वाला प्रदर्शन. ये अब भारत और ब्रिटेन की सांस्कृतिक साझेदारी का बेहतरीन उदाहरण है." वीडियो में मोदी और स्टार्मर को शास्त्रीय संगीत का लुत्फ उठाते हुए देखा जा सकता है. बता दें कि 'सफायर' ब्रिटिश गायक की सिंगल एल्बम है, जिसमें अरिजीत का सहयोग है.
टीवी अभिनेत्री रश्मि देसाई के पूर्व पति और अभिनेता नंदीश संधू की जिंदगी में प्यार ने दस्तक दे दी है. यही नहीं उन्होंने सगाई भी कर ली है. इस बात की जानकारी नंदीश ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए दी है. नंदीश ने पहली बार अपने प्रशंसकों को अपनी मंगेतर से रूबरू करवाया है. उनके पोस्ट पर चाहने वाले भी उन्हें बधाई दे रहे हैं. बता दें कि नंदिश और रश्मि का तलाक 2016 में हुआ था.
साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन अक्किनेनी अपनी 100वीं फिल्म को लेकर चर्चा में हैं, जिसका नाम 'किंग 100' बताया जा रहा है. खबर है कि तब्बू इस फिल्म का हिस्सा बन गई हैं. 123 तेलुगू के मुताबिक, तब्बू से जब इस फिल्म के लिए संपर्क किया गया तो उन्होंने भी इसमें दिलचस्पी दिखाई. उन्हें फिल्म की स्क्रिप्ट और इसमें अपना किरदार पसंद आया है. इस फिल्म में तब्बू के साथ नागार्जुन को रोमांस करते नहीं देखा जाएगा, बल्कि उन्हें इसमें एक महत्वपूर्ण भूमिका के लिए साइन किया गया है.
फिल्म परम सुंदरी का इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए खुशखबरी है — यह फिल्म 20 अक्टूबर 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने जा रही है. जो दर्शक थिएटर में इसे नहीं देख पाए, उनके लिए यह एक शानदार मौका है घर बैठे प्यार और हंसी का डोज़ लेने का. नेटफ्लिक्स पर इसे हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु और मलयालम में भी डब किया गया है ताकि हर भाषा के दर्शक इस रोमांटिक फिल्म का लुत्फ उठा सकें.
जुबीन गर्ग के निधन मामले में पुलिस का बड़ा कदम, निजी सुरक्षा अधिकारी को किया गिरफ्तार. जुबीन गर्ग के निधन मामले की जांच कर रही असम पुलिस ने एक और गिरफ्तारी की है. गायक के निजी सुरक्षा अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है. ANI ने अपनी रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि की है. इससे पहले भी गायक के चचेरे भाई समेत कई लोगों को मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है.
पंजाब के गायक राजवीर जवंदा 9 अक्टूबर को पंचतत्व में विलीन हो गए हैं. उनका अंतिम संस्कार पैतृक गांव लुधियाना के पांव में किया गया. 35 वर्षीय गायक को उनके बेटे दिलावर ने नम आंखों से मुखाग्नि दी. इस गमगीन माहौल में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी शामिल हुए. जसबीर जस्सी, करमजीत अमोल, कुलविंदर बिल्ला समेत कई सितारे और प्रशंसक राजवीर को अंतिम विदाई देने पहुंचे. राजवीर का निधन 8 अक्टूबर को मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में हुआ था.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 'कांतारा चैप्टर 1' ने 8वें दिन बॉक्स ऑफिस पर कुल 20.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. ये अब तक की एक दिन की सबसे कम कलेक्शन है. दरअसल, सांतवें दिन फिल्म ने 25.25 करोड़, छठे दिन 34.25 करोड़, पांचवें दिन 31.5 करोड़, चौथे दिन 63 करोड़, तीसरे दिन 55 करोड़, दूसरे दिन 45.4 करोड़ और पहले दिन 61.85 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. 'कांतारा चैप्टर 1' की कुल कलेक्शन 334.94 रुपये हो गई.
'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' जिस सुस्त गति से बॉक्स ऑफिस पर बढ़ रही है, उसे देखकर कहना गलत नहीं होगा कि ये बड़ी फ्लॉप साबित होने की कगार पर है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने रिलीज के 8वें दिन बॉक्स ऑफिस पर कुल 2 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. फिल्म का कुल कलेक्शन 40.75 करोड़ रुपये हुआ है, जिससे साफ है कि 80 करोड़ रुपये का बजट निकालने के लिए इसे और मशक्कत करनी पड़ेगी.
#bollywoodnews#bollywoodnewsinhindi#mayapuricut
LIKE | SHARE | COMMENT | SUBSCRIBE
★ YOUTUBE: https://www.youtube.com/user/MayapuriFilms
★ FACEBOOK: https://www.facebook.com/Mayapurimagazine/
★ INSTAGRAM: https://www.instagram.com/mayapurimagazine/
★ TWITTER: https://twitter.com/mayapurimag
★ PINTEREST: https://in.pinterest.com/mayapurimagazine/
★ WEBSITE: https://www.mayapuri.com/
Read More
Thama Trailer: आयुष्मान खुराना स्टारर 'थामा' का ट्रेलर लॉन्च करने आ रही हैं 'स्त्री'
AR Rahman: दिल्ली हाईकोर्ट ने 'वीरा राजा वीरा' केस में एआर रहमान को दी राहत
71st National Film Awards: शाहरुख खान की नेशनल अवॉर्ड जीत पर बच्चों का दिल छू लेने वाला रिएक्शन
Amrita Rao ने खोला Shah Rukh Khan की 20 साल पुरानी सीख का राज