Bollywood Latest News | Kriti Sanon | Ananya Pandey | Akshay Kumar | Salman Khan | 6 Sep 2025 | 5 Pm
1)- बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनत्री कृति सानों टी-सीरीज के ऑफिस पहुची सत्यनारायण कथा के लिए.. जहा उनकी सादगी ने सभी का दिल एक बार फिर से जीत लिया है. प्रिंटेड पिंक एंड वाइट सूट में कृति बेहद खुबसूरत नज़र आ रही थी. उन्होंने मिनिमल मेकअप के साथ आपने बल को खुला रखा था. और साथ हे आखो पर गॉगल्स लगा रखे थे. उनका यह सादगी से भरा लुक अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है
2)- तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ की रैप-अप पार्टी के वीडियोज सोशल मीडिया पर धूम मचा रहे हैं। इन वीडियोज में कार्तिक आर्यन फिल्म की बाकी टीम के साथ मस्ती कर रहे हैं। इन्हीं में से एक वीडियो में कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे बिग बी के सुपरहिट गीत ‘जुम्मा चुम्मा दे दे’ पर जबरदस्त डांस कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल एक क्लिप में दोनों को बार के ऊपर मेगास्टार अमिताभ बच्चन के गाने 'जुम्मा चुम्मा दे दे' पर डांस करते हुए देखा जा सकता है।
3)- एक सोशल मीडिया यूजर ने अपने एक्स हैंडल पर दावा किया कि कांजुरमार्ग इलाके के एक थिएटर में 'द बंगाल फाइल्स' का शो अचानक बैन कर दिया गया. उन्होंने वीडियो में कहा, "यहाँ 'द बंगाल फाइल्स' देखने के लिए बहुत सारे लोग इंतज़ार कर रहे हैं, और कई अभी भी लाइन में खड़े हैं. जिन लोगों ने पहले से टिकट बुक कर लिए थे, उनके शो अचानक रद्द कर दिए गए हैं. यह पूरी तरह से निंदनीय है." अब ऐसा क्यों किया गया है इसकी अभी तक कोई जानकारी नही है.
4)- 5 सितंबर को फिल्म “सैयारा” ने थिएटर्स में शानदार 50 दिन पूरे कर लिए हैं, और इस खास मौके पर फिल्म की जोड़ी ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस का दिल छू लेने वाला धन्यवाद साझा किया. अहान और अनीत ने इंस्टाग्राम पर चर्च के सामने साथ में ली गई कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं. तस्वीरों में दोनों एक-दूसरे को गले लगाते और मुस्कुराते दिखे. उन्होंने कैप्शन में लिखा “हमें अपना हिस्सा बनाने के लिए शुक्रिया, हमें याद दिलाने के लिए कि ईमानदारी और प्यार इस दुनिया की सबसे बड़ी ताकत है. यही सच्चाई हम अपने साथ आगे लेकर चलेंगे.”
5)- शाहरुख खान एक्शन थ्रिलर 'किंग' में धमाल मचाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. हाल ही में फिल्म किंग के सेट से शाहरुख खान की तस्वीर लीक हुई थी जिसको देखकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं. वहीं अब किंग से शाहरुख खान के ग्रे-हेयर लुक के लीक होने के बाद एक्टर की टीम ने प्रतिक्रिया दी है. शाहरुख की मैनेजर पूजा ददलानी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर एक पोस्ट फिर से शेयर की, जिसमें उन्होंने शाहरुख के फैन्स से उनके लुक वाली तस्वीरें शेयर न करने की अपील की.
6)- इन दिनों एक चर्चा काफी जोरों से चल रही है कि शो का अहम हिस्सा रहने वाले कीकू शारदा कपिल का शो छोड़ने वाले हैं। कीकू शारदा ने तमाम तरह की चल रही चर्चाओं पर विराम लगाते हुए अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट में उन्होंने कृष्णा अभिषेक के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की। वहीं इस तस्वीर को शेयर करते हुए कीकू ने कैप्शन में लिखा, ‘ये बंधन कभी नहीं टूटेगा। यह झगड़ा बस एक मजाक था।’. जिससे यह साफ़ हो गया की उन्होंने शो नही छोड़ा है.
7)- सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। अब शो से जुडी एक बड़ी खबर सामने आई है. एक रिपोर्ट के अनुसार शहबाज बदेशा बिग बॉस 19 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर आ रहे हैं। शहबाज बदेशा की एंट्री बिग बॉस में हो चुकी है। ऑडियंस को ये आज यानी वीकेंड का वार में देखने को मिलने वाला है। हालांकि अभी तक बिग बॉस के मेकर्स ने इस पर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया है।
8)- धर्मं प्रोडक्शन के नीव रखने वाले यश जोहर और बॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर और एक्टर राकेश रोशन आज के दिन यानि 6 सितम्बर को अपना बर्थडे शेयर करते है. दोनों ही शक्श का बॉलीवुड इंडस्ट्री में योगदान काबिले तारीफ है. आपको बता दे की आज यश जोहर की छियानबी जयंती है. और राकेश रोशन आज अपना छिहत्तरवा जन्मदिन मन रहे है.
9)- पंजाब इस समय भयानक बाढ़ की चपेट में है. बरसात और नदियों के उफान की वजह से यहां जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बॉलीवुड के कई सितारों ने भी अपना योगदान देना शुरू कर दिया है. इनमें सबसे बड़ा नाम सुपरस्टार अक्षय कुमार का है, जिन्होंने पंजाब के बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए 5 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है. उन्होंने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि, “हां, मैं पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री खरीदने के लिए पांच करोड़ रुपये दे रहा हूं. मैं कौन होता हूं किसी को ‘दान’ देने वाला? जब मुझे मदद का हाथ बढ़ाने का मौका मिलता है, तो मैं खुद को धन्य महसूस करता हूं.
10)- सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वैनिटी वैन पर सलमान-शाहरुख और आमिर खान के नाम के पोस्टर लगे हुए हैं। इस वीडियो से यह लग रहा है कि बॉलीवुड के तीनों खान एक साथ नजर आने वाले हैं, जो इनके फैंस के लिए काफी रोमांचकारी हो सकता है। हालांकि, यह वीडियो किस समय का है ये नहीं कहा जा सकता, लेकिन इस समय यह वायरल हो रहा है. लेकन विडियो आने के बाद फँस की ख़ुशी का ठिकाना नही है.
#bollywoodnews#bollywoodnewsinhindi#mayapuricut
LIKE | SHARE | COMMENT | SUBSCRIBE
★ YOUTUBE: https://www.youtube.com/user/MayapuriFilms
★ FACEBOOK: https://www.facebook.com/Mayapurimagazine/
★ INSTAGRAM: https://www.instagram.com/mayapurimagazine/
★ TWITTER: https://twitter.com/mayapurimag
★ PINTEREST: https://in.pinterest.com/mayapurimagazine/
★ WEBSITE: https://www.mayapuri.com/