Bollywood Latest News | Priyanka Chopra | Shah Rukh Khan | Vaani Kapoor | Raid 2 | 6 May 2025 | 5 Pm
सैकनिल्क के मुताबिक, 'रेड 2' ने अपनी रिलीज के पांचवें दिन यानी पहले सोमवार को 7.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इस फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 79 करोड़ रुपये हो गया है. बता दें कि 'रेड 2' ने 19.25 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की थी, वहीं दूसरे दिन यह फिल्म 12 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने में सफल रही.
गायक राहुल वैद्य ने भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और उनके प्रशंसकों को जोकर बताया है. जिसके बाद अब कोहली के प्रशंसक राहुल को जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं. दरअसल राहुल ने बीती देर रात अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'विराट कोहली के फैंस विराट से भी बड़े जोकर हैं.' दूसरी स्टोरी पर लिखा,और अब आप मुझे गाली दे रहे हैं, यह ठीक है, लेकिन आप मेरी पत्नी, मेरी बहन को गाली दे रहे हैं... जिनका इससे कोई लेना-देना नहीं है. तो मैं सही था.
पॉप स्टार और गायिका रिहाना तीसरी बार मां बनने वाली हैं. मेट गाला 2025 के रेड कार्पेट पर रिहाना ने अपना बेबी बंप फ्लॉट किया. दरअसल रिहाना का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इसमें रिहाना मेट गाला के रेड कार्पेट पर बेबी बंप फ्लॉट करती दिख रही हैं. उनका लुक भी प्रशंसकों को खूब पसंद आ रहा है. बता दें कि रिहाना अपने बॉयफ्रेंड और अमेरिकन रैपर A$AP रॉकी के साथ अपने तीसरे बच्चे का स्वागत करने जा रही हैं.
'स्क्विड गेम 3' का ऐलान पहले ही हो चुका है और निर्माताओं ने तीसरे सीजन का टीजर जारी कर दिया है. 'स्क्विड गेम 3' का प्रीमियर 27 जून, 2025 से नेटफ्लिक्स पर होगा. यह इस सीरीज का अंतिम सीजन है, जिसमें 'प्लेयर 456' मासूम लोगों की मौत का बदला 'फ्रंट मैन' से लेगा. 'स्क्विड गेम' कुछ ऐसे लोगों की कहानी है जो जिंदगी में खुद को हारा हुआ महसूस करते हैं. इन सबको एक दिन एक प्रतियोगिता के लिए बुलाया जाता है.
'इंडियन आइडल 12' के विजेता सिंगर पवनदीप राजन सोमवार को कार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे. सोशल मीडिया पर सिंगर की अस्पताल के बिस्तर पर इलाज की कई वीडियो वायरल हुई थी जिसके बाद फैंस टेशन में आ गए थे और अब उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. वहीं अब पवनदीप राजन की टीम ने सोशल मीडिया पर ऑफिशियल बयान जारी कर सिंगर का हेल्थ अपडेट दिया है. उन्होंने बताया कि राजन की हालत अब बेहतर है. वह आईसीयू में हैं और उनके शरीर में कई फ्रैक्चर हैं.
मल्लिका शेरावत 48 की उम्र में भी वे बेहद हसीन और यंग लगती हैं. इसके पीछे की वजह है, उनका सीक्रेट फिटनेस ड्रिंक! जिसका खुलासा उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जी हां मल्लिका ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर बताया कि सुबह में सबसे पहले नींबू को गुनगुने पानी में निचोड़कर पिने से हेल्थ और स्किन अच्छी रहती हैं. मल्लिका ने कैप्शन में लिखा- "सुबह की शुरुआत गुनगुने पानी और ताजे नींबू के साथ करें. ये डाइजेशन को बेहतर बनाता है, शरीर को हाइड्रेट करता है और आपको नेचुरल एनर्जी देता है."
शाहरुख का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने मेट गाला 2025 में अपने डेब्यू को लेकर अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है. न्यूयॉर्क के मेट गाला में विदेशी मीडिया से बातचीत करते हुए शाहरुख खान ने कहा, 'मैं इतिहास के बारे में ज्यादा नहीं जानता हूं लेकिन मैं काफी नर्वस और एक्साइटेड हूं. मेरे साथ सब्यसाची हैं जिन्होंने मुझे यहां आने के लिए राजी किया है. मैंने रेड कार्पेट पर ज्यादा काम नहीं किया है. मैं बहुत शर्मीला हूं. मेरे लिए पहली बार यहां आना वाकई स्पेशल है.' इसके साथ ही शाहरुख ने दोनों मीडिया पर्सन की तारीफ की.
दरअसल जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जावेद अख्तर ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा था कि अब वक्त आ गया है कि भारत सरकार कुछ ठोस कदम उठाए. उनके इस बयान से पड़ोसी देश के कुछ चेहरे बुरी तरह भड़क उठे हैं. पाकिस्तानी टीवी और फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी अदाकारा बुशरा अंसारी ने तो सारी सीमाएं पार करते हुए जावेद अख्तर की उम्र तक पर तंज कस डाला. उन्होंने दावा किया कि भारत की आम जनता बुरी नहीं है, लेकिन नेताओं और कुछ मशहूर चेहरों द्वारा उन्हें भड़काया जा रहा
वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी ने माता-पिता बनने की खबर फेंस को दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वह जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं. वरुण और लावण्या ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें दोनों बच्चे के मोजे पकड़े हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'जीवन की अब तक की सबसे खूबसूरत भूमिका. जल्द ही आ रहा है.' बता दें कि वरुण और लावण्या ने 1 नवंबर, 2023 को शादी की थी.
एजाज खानपर एक महिला ने रेप का आरोप लगाया है, जिसके बाद मुंबई पुलिस ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, चारकोप पुलिस स्टेशन में ये मामला दर्ज किया गया है और तब से एजाज पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. पुलिस सूत्रों का कहना है कि एफआईआर दर्ज होने के बाद से ही एजाज खान का मोबाइल फोन स्विच ऑफ है और उनका कोई अता-पता नहीं चल रहा है. पुलिस ने जब उनके घर पर दस्तक दी, तो वह वहां भी मौजूद नहीं थे. इस वजह से अब पुलिस उनकी लोकेशन ट्रैक करने और उन्हें ढूंढने में लगी हुई है.
#bollywoodnews #bollywoodnewsinhindi #mayapuricut
LIKE | SHARE | COMMENT | SUBSCRIBE
★ YOUTUBE: https://www.youtube.com/user/MayapuriFilms
★ FACEBOOK: https://www.facebook.com/Mayapurimagazine/
★ INSTAGRAM: https://www.instagram.com/mayapurimagazine/
★ TWITTER: https://twitter.com/mayapurimag
★ PINTEREST: https://in.pinterest.com/mayapurimagazine/
★ WEBSITE: https://www.mayapuri.com/
Tags : bollywood news | bollywood news in hindi | bollywood latest news today | today breaking news | Rashmika Mandana | kareena kapoor | alia bhatt | ananya pandey | Tripti Dimri | malaika arora | Diljit Dosanjh | Vicky Kaushal | Ranbir Kapoor | ranveer singh | Karthik Aryan | Shahrukh Khan | Salman Khan | akshay kumar | Saif Ali Khan
Read More
Sonam Kapoor: कॉलेज नहीं गईं सोनम कपूर, अब बेटे के लिए उठाया ये अहम कदम
Boney, Anil और Sanjay Kapoor की मां Nirmal Kapoor का हुआ निधन