Bollywood Latest News | Rashmika Mandanna | Salman Khan | Shah Rukh Khan | 19th Mar 2025 | 5 Pm
शाहरुख खान के बंगले मन्नत में रेनोवेशन हो रहा है. खान फैमिली मन्नत में दो और फ्लोर ऐड
करवा रही है. ऐसे में शाहरुख खान अपनी फैमिली के साथ नए घर में शिफ्ट हो गए हैं. उन्होंने
मुंबई के खार में पाली हिल में एक 2 डुप्लेक्स अपार्टमेंट किराए पर लिया है. किराए का नया घर
उनके लग्जीरियस बंगले मन्नत के मुकाबले काफी छोटा है. जिसके लिए उन्हें हर महीने 11.54
लाख रुपए किराया चुकाना होगा. इसके लिए उन्हें 32.97 लाख रुपए की सिक्योरिटी भी देनी
होगी. वहीं दूसरे डुप्लेक्स का किराया 12.61 लाख रुपए और इसके लिए उन्हें 36 लाख रुपए की
सिक्योरिटी अदा करनी होगी. किंग खान के नए घर की लीज 1 अप्रैल, 2025 से शुरू होगी.
उड़ारियां फेम प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता की जोड़ी बहुत पसंद की गई थी. दोनों ने
साथ में बिग बॉस भी किया है और उसके बाद से साथ में थे. अब इनके ब्रेकअप की खबरें आ रही
हैं. वाही अब इस पर अंकित ने पहली बार रिएक्ट किया है. उन्होंने कहा- मैं इस मुद्दे पर कोई बात
नहीं करना चाहता. अंकित का ये रिएक्शन आने के बाद फैंस परेशान हो गए हैं. क्योंकि ना तो
उन्होंने ब्रेकअप कंफर्म किया है और ना ही इससे इनकार किया है.
पाकिस्तानी एक्ट्रेस और शोएब मलिक की वाइफ सना जावेद पाकिस्तान में काफी पॉपुलर हैं.
सना जावेद को भारी तादाद में लोग पसंद करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सना खुद
किसकी दीवानी हैं? वो न ही शाहरुख खान और न ही सलमान खान, बल्कि बॉलीवुड की दिग्गज
एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित की दीवानी हैं. सना, माधुरी को अपनी इंस्पिरेशन मानती हैं. वहीं सना
बॉलीवुड अदाकारा को फॉलो भी करती हैं. शादी के एक साल के बाद अब सना की प्रेग्नेंसी की
चर्चा है.
सलमान खान ईद के मौके पर 'सिकंदर' नाम की फिल्म रिलीज कर रहे हैं, जिसमें उनके साथ
रश्मिका मंदाना नजर आने वाली हैं. ऐसा माना जा रहा है कि ये फिल्म ईद से एक दिन पहले 30
मार्च को रिलीज होगी. 30 मार्च को रविवार है और फिर अगले दिन ईद है. यानी फिल्म को दो
दिन की छुट्टी का फायदा मिलेगा और अच्छी कमाई होगी. ट्रेड एनालिस्ट सुमित कडेल के अनुसार
पहले दिन ये फिल्म कम से कम 30-35 करोड़ रुपये की कमाई करेगी और अगर ट्रेलर अच्छा हुआ
तो पहले दिन फिल्म 40 करोड़ तक जा सकता है.
ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म ‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस पर एक और बड़ा इतिहास रच दिया है.
विकी कौशल स्टारर यह फिल्म बुक माय शो पर 12 मिलियन से ज्यादा टिकट बेचने वाली पहली
हिंदी फिल्म बन गई है. इस फिल्म ने 850 करोड़ी स्त्री 2 जैसी ब्लॉकबस्टर रिलीज़ को भी पीछे
छोड़ दिया है. बुक माय शो के सीओओ आशीष सक्सेना ने फिल्म की सक्सेस को एक बड़ी
अचीवमेंट बताया. 14 फरवरी को रिलीज हुई ‘छावा’अब तक 750 करोड़ से ज्यादा का
कलेक्शन किया है. वहीं इसके जल्द ही 800 करोड़ के क्लब में शामिल होने उम्मीद हैं.
जॉन अब्राहम और सादिया खतीब की फिल्म 'द डिप्लोमैट' को दोहरा झटका लगा है. फिल्म
भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है. इस बीच मिडिल ईस्ट के कई
देशों ने फिल्म पर बैन भी लगा दिया गया है. इस फैसले से मेकर्स को तगड़ा झटका लगा है क्योंकि
इससे फिल्म की कमाई पर असर पड़ना तय है. हालांकि फिल्म पर बैन क्यों लगाया गया है इस
बारे में पुख्ता तौर पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि इसके
राजनैतिक रूप से संवेदनशील थीम की वजह से इसकी रिलीज पर रोक लगी है.
तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा की शादी का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि
सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के हालिया एपिसोड में तेजस्वी प्रकाश की मां ने भी शिरकत की थी. इस
दौरान फराह खान ने तेजस्वी की मां से पूछा, " बेटी की शादी कब होगी?" इस पर एक्ट्रेस की मां
ने कंफर्म किया कि उनकी बेटी इसी साल शादी के बंधन में बंधेगी. उन्होंने कहा “इसी साल हो
जाएगी.” इस कंफर्मेशन के बाद फराह खान ने तेजस्वी प्रकाश को बधाई दी, वहीं अभिनेत्री ने
ब्लश करते हुए कहा, "ऐसे कुछ बात नहीं हुई है."
भोजपुरी गाने आजकल पार्टीज की जान बने हुए हैं. इस बार सनी लियोनी भोजपुरी गाना लेकर
आई हैं. सनी लियोनी और नीलकमल के इस गाने का नाम लड़की दीवानी है जो हाल ही में
रिलीज हुआ है. इस गाने में सनी के मूव्स देखकर फैंस उनके दीवाने हो गए हैं. लड़की दीवानी में
सनी और नीलकमल की केमिस्ट्री बहुत शानदार है. लड़की दीवानी गाने की बात करें तो इसके
लिरिक्स आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं और म्यूजिक आर जे कंग ने दिया है. लड़की दीवानी गाना
बॉलीवुड सॉन्ग धीरे-धीरे से मेरी जिंदगी में आना का रीमेक है.
2000 में कहो ना प्यार हैकी रिलीज के ठीक बाद राकेश रोशनको बुद्धेश गैंग के बदमाशों ने गोली
मार दी थी. फिल्म निर्माता बाल- बाल बच गए थे वाही अब इसे लेकर राकेश रोशन ने कहा, चाहे
आपके आस-पास कितने भी सुरक्षाकर्मी क्यों न हों, आप अभी भी एक खुला लक्ष्य हैं. अगर कोई
आपको नुकसान पहुंचाना चाहता है, तो सुरक्षाकर्मी कुछ नहीं कर पाएंगे. इस घटना के बाद, मुझे
दो हथियारबंद सुरक्षा गार्ड सौंपे गए, मैं कार में आगे बैठता और वे पीछे बैठते, इससे मैं और भी
डर जाता. सोचता था वो बंदूक के साथ पीछे बैठे हैं. कभी कुछ हो जाए वो पीछे से न मुझे मार दें.
#bollywoodnews #bollywoodnewsinhindi #mayapuricut
LIKE | SHARE | COMMENT | SUBSCRIBE
★ YOUTUBE: https://www.youtube.com/user/MayapuriFilms
★ FACEBOOK: https://www.facebook.com/Mayapurimagazine/
★ INSTAGRAM: https://www.instagram.com/mayapurimagazine/
★ TWITTER: https://twitter.com/mayapurimag
★ PINTEREST: https://in.pinterest.com/mayapurimagazine/
★ WEBSITE: https://www.mayapuri.com/
Read More
Ratna Pathak Shah Birthday: एक कलाकार, जो हर किरदार में जान डाल देती हैं
Bofors Scandal में बिना सबूत फंसाए गए थे Amitabh Bachchan? सालों बाद फिर उठा मामला
India's Got Latent Controversy: Samay Raina के लिए मुश्किल बढ़ी, जानें वजह