Bollywood Latest News | Rashmika Mandanna | Samantha Ruth Prabhu | Salman Khan | 18 Mar 2025 | 5 Pm
बॉलीवुड के दिग्गज दिवंगत अभिनेता शशि कपूर की 18 मार्च यानी आज 87वीं जयंती है. शशि
कपूर का असली नाम बलबीर राज कपूर था. बाद में उन्होंने अपना नाम शशि रख लिया था.
फिल्मो में वे अपने इसी नाम से फेमस हुए थे. अभिनेता का चार्म, टैलेंट और सिनेमाई विरासत
जनरेशन को इंस्पायर करता रहा है, शशि कपूर को दीवार और सत्यम शिवम सुंदरम जैसी
क्लासिक फिल्मों में उनके बेजोड़ अभिनय के लिए जाना जाता है. उन्होंने थिएटर और अंतर्राष्ट्रीय
सिनेमा में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया था.
Read More
Ratna Pathak Shah Birthday: एक कलाकार, जो हर किरदार में जान डाल देती हैं
Bofors Scandal में बिना सबूत फंसाए गए थे Amitabh Bachchan? सालों बाद फिर उठा मामला
India's Got Latent Controversy: Samay Raina के लिए मुश्किल बढ़ी, जानें वजह
रत्ना पाठक शाह 80 के दशक के टीवी धारावाहिक 'इधर उधर' से शोहरत हासिल करनी शुरू की.
'साराभाई वर्सेज साराभाई' में उनके किरदार ने उन्हें घर-घर पहचानी दिलाई. फिल्मों और
धारावाहिकों में अभिनेत्री ने कई सारे यादगार किरदार निभाए हैं. वह गंभीर किरदारों से लेकर
कॉमेडी तक करती हुई बड़े और छोटे पर्दे पर नजर आईं. अपने सफल करियर का सफर जारी रखते
हुए अभिनेत्री आज अपना 68वां जन्मदिन मना रही हैं.
बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी की बेटी आशी त्रिपाठी ने म्यूजिक वीडियो "रंग डारो" से अपनी
शुरुआत की है, जिसे लेकर अब पंकज ने कहा, आशी को स्क्रीन पर देखना हमारे लिए खुशी और
गर्व की बात है. उसे हमेशा से कला में रुचि थी और अपने पहले प्रोजेक्ट में उसे इतना अच्छा करते
देखना खास है. अगर यह उसका पहला कदम है, तो मैं देखना चाहता हूं कि वह आगे कहां तक
जाती है. बतादे इस गाने को मैनाक भट्टाचार्य और संजना रामनारायण ने गाया है. वहीं अभिनव
आर कौशिक ने इसे कंपोज किया है.
आमिर खान ने हाल में गौरी स्प्रैट संग अपने रिलेशनशिप का अनाउंसमेंट किया और बताया कि
उनकी फैमिली में सबने खुशी-खुशी गौरी को एक्सेप्ट किया है. अब एक वीडियो सामने आया है,
जिसमें आमिर खान और उनकी बेटी आइरा खान को मिलते हुए देखा जा सकता है. दोनों
सोमवार को मुंबई में मिले. वीडियो में आइरा इमोशनल नजर आईं. उनकी आंखों से आंसू निकल
रहे थे. इसे देख लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं. आइरा-आमिर का यह वीडियो तेजी से
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
विक्रम भट्ट इस समय अपनी आगामी फिल्म ‘तुमको मेरी कसम’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. निर्देशक
ने अपनी बिमारी के बारे में खुलासा किया और उसे अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु की बीमारी के
समान बताया है. उन्होंने कहा कि वह हमेशा डिप्रेशन से पीड़ित रहे हैं. वह अपनी पत्नी को अपने
साथ नहीं रखना चाहते थे, क्योंकि वे डिप्रेशन में थे, लेकिन उनकी पत्नी ने जाने से मना कर दिया
था. विक्रम भट्ट ने बताया कि वह ऑटोइम्यून बिमारी से पीड़ित हैं, जो एक तरह का गठिया है.
इसमें हड्डियां आपस में जुड़नी लगती हैं, जो बहुत दर्दनाक होता है.
मशहूर मलयालम गीतकार, कवि और पटकथा लेखक मनकोम्बु गोपालकृष्णन का निधन हो गया
है. ‘बाहुबली’ और ‘RRR’ के गीतकार मनकोम्बु गोपालकृष्णन के निधन पर साउथ के फेमस
फिल्म निर्माता एसएस राजामौली ने इमोशनल नोट शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. दिग्गज
गीतकार मनकोम्बु गोपालकृष्णन ने 78 साल की उम्र में दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह
दिया है. मनकोम्बु गोपालकृष्णन ने कोच्चि के प्राइवेट हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली.
सेलिब्रिटी मास्टरशेफ अपने फिनाले के बेहद करीब पहुंच चुका है. शो में तेजस्वी प्रकाश भी नजर
आ रही हैं.जो अपनी कुकिंग का टैलेंट दिखाकर एक्ट्रेस ने फैंस का दिल जीत लिया है. उनका ये
टैलेंट सिर्फ इंडिया नहीं बल्कि न्यूयॉर्क तक पहुंच चुका है. अब तेजस्वी को एक और उपलब्धि
मिली है. हाल ही में एक्ट्रेस ऑस्ट्रेलिया के फेमस मास्टरशेफ गेरी मेहिगन से मिलीं. दोनों का
वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया तो फैंस भी खुशी से उछल पड़े.
बॉलीवुड के ‘दबंग’ सलमान खान एक बार फिर छोटे पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान जल्द ही कलर्स टीवी के पॉपुलर रिएलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ 2’ में
नजर आएंगे. खास बात ये है कि वो इस शो में अपनी आगामी फिल्म ‘सिकंदर’ का प्रमोशन करने
के लिए आ रहे हैं. इस खबर को लेकर सलमान के फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट देखी जा रही है.
पॉपुलर मराठी अभिनेता संकेत कोरलेकर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस
वीडियो में संकेत ने जानकारी दी है कि कुछ बाइक सवार उनका आईफोन छीनकर फरार हो गए.
इतना ही नहीं बल्कि इसके लिए उन्होंने पुलिस में शिकायत भी की है. घटना के बारे में जानकारी
देते हुए संकेत ने पोस्ट शेयर किया है. वीडियो में संकेत ने बताया कि वो रिक्शा से कहीं जा रहे थे
और तभी कुछ लोगों ने उनका फोन छीन लिया.
समय की मुश्किलें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ विवाद मामले में
महाराष्ट्र साइबर सेल ने समय रैना को अब दूसरा समन भेजा है. न्यूज एजेंसी एएनआई की मानें
तो, समय को 17 मार्च को साइबर सेल के सामने बयान देने के लिए पेश होना था. अब साइबर
सेल ने समय को दूसरा समन भेजते हुए 19 मार्च को बयान देने के लिए कहा है. हालांकि, अब
देखना होगा कि समय, साइबर सेल के दूसरे समन का जवाब देते हैं या नहीं?
#bollywoodnews #bollywoodnewsinhindi #mayapuricut
LIKE | SHARE | COMMENT | SUBSCRIBE
★ YOUTUBE: https://www.youtube.com/user/MayapuriFilms
★ FACEBOOK: https://www.facebook.com/Mayapurimagazine/
★ INSTAGRAM: https://www.instagram.com/mayapurimagazine/
★ TWITTER: https://twitter.com/mayapurimag
★ PINTEREST: https://in.pinterest.com/mayapurimagazine/
★ WEBSITE: https://www.mayapuri.com/