Bollywood News Today | Deepika Padukone | Priyanka Chopra | Sara Ali Khan | 8 July 2025 | 8 Am
1)- अभिनेता, निर्माता और निर्देशक ऋषभ शेट्टी पिछले काफी समय से फिल्म 'कांतारा: चैप्टर 1' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म से उनका नया पोस्टर सामने आया है, जिसमें उनका खतरनाक अवतार देखने को मिल रहा है। ऋषभ के जन्मदिन के अवसर पर यह तोहफा प्रशंसकों को मिला है, जिसके बाद फिल्म को लेकर उत्साह और बढ़ गया है। बताया जा रहा है कि इस बार ऋषभ का पहले से कहीं ज्यादा खूंखार अवतार देखने को मिलेगा। यह फिल्म दुनिभर में 2 October 2025 में रिलीज़ की जाएगी.
2)- अभिनेता आर माधवन और फातिमा सना शेख इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'आप जैसा कोई' का प्रचार कर रहे हैं। दोनों ने फिल्म के बारे में बात की और बताया है कि इसकी कहानी किस तरह से असल जिंदगी के रिश्तों से जुड़ती है। उन्होंने कहा की फिल्म 'आप जैसा कोई' में अकेलेपन से जुड़ी दिक्कतों को दिखाया गया है। आज कल के जमाने में जैसा कि हमने फिल्म में भी कहा है कि अकेलापन सबसे बड़ी बीमारी है।'
3)- साउथ सुपरस्टार महेश बाबू कानूनी पचड़े में फंस गए हैं। हैदराबाद की एक डॉक्टर ने शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया है कि उनके साथ 34 लाख का कथित रियल एस्टेट घोटाला हुआ है। इस घोटाले का सपोर्ट करने पर सुपरस्टार को कानूनी नोटिस भेजा गया है। ये नोटिस तेलंगाना में रंगा रेड्डी जिला उपभोक्ता आयोग की ओर से महेश बाबू को भेजा गया है। बता दें कि इससे पहले भी महेश बाबू ने एक रियल एस्टेट कंपनी का सपोर्ट किया था।
4)- एक्टर अली फजल ने nepotism पर बात करते हुए बॉलीवुड और हॉलीवुड में कास्टिंग सिस्टम के बीच अंतर के बारे में बताया है. अली फजल ने कहा, 'उन्हें बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद से कोई परेशानी नहीं है, क्योंकि इंडस्ट्री में इससे भी बड़ी समस्याएं हैं. बॉलीवुड में रोल मिलना अक्सर कुछ खास सोशल या प्रोफेशनल सर्कल का हिस्सा होने पर डिपेंड करता है. वहीं हॉलीवुड में एक एजेंसी बेस्ड कास्टिंग सिस्टम है, जहां सभी एक्टर्स के लिए समान मौके हैं.
5)- अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'स्पिरिट' से बाहर निकलने के बाद से फिल्म इंडस्ट्री में 8 घंटे काम की शिफ्ट पर बहस शुरू हो गई है। दरअसल, अभिनेत्री ने इस फिल्म में काम करने के लिए यह शर्त रखी थी कि वह 6 से 8 घंटे काम करेंगी। इस पर फिल्म इंडस्ट्री की कई हस्तियों ने दीपिका का समर्थन भी किया और अब इस फेहरिस्त में अभिनेता विक्रांत मैसी का नाम जुड़ गया है।
6)-'मेट्रो इन दिनो' ने रिलीज के पहले दिन 4.05 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। दूसरे दिन फिल्म ने 6.85 करोड़ रुपये की कमाई की थी। बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'मेट्रो इन दिनो' ने रिलीज के तीसरे दिन यानी रविवार को 7.25 करोड़ रुपये कमाए हैं। इसी के साथ इस फिल्म की 3 दिनों की कुल कमाई अब 16.75 करोड़ रुपये हो गई है। इस फिल्म की लागत 85 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
7)- पूरव झा ने द ट्रेटर्स का फिनाले एपिसोड देखने के बाद अपने एलिमिनेशन पर रिएक्शन दिया है। साथ ही उन्होंने उर्फी जावेद को चुगली आंटी कहा है। बता दें कि उर्फी ने ही पूरव झा की आइडेंटिटी रिवील की थी। अब जब द ट्रेटर्स का फिनाले एपिसोड प्राइम वीडियो पर टेलीकास्ट हो गया है तो उसने पूरव झा की आंखें खोलकर रख दी। उन्हें एहसास हुआ कि जिसकी जीत के लिए वह खुश हो रहे थे, उसी ने प्लानिंग के साथ उनका शो से सफाया कर दिया था।
8)- एक्टर रणवीर सिंह ने आपने जन्मदिन के मौके पर अपने फैंस को खुश करने का कोई मौका नहीं छोड़ा है. पहले उनकी फिल्म 'धुरंधर' के फर्स्ट लुक ने सोशल मीडिया पर बड़ा धमाका किया. अब उनकी एक और बड़ी फिल्म 'डॉन 3' से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट सामने आई है. खबर है कि रणवीर, जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग सुरु करंगे. इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस किअरा अडवाणी नज़र आयंगी.
9)- कल यानी 7 जुलाई को दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार की पुण्यतिथि थी। वह एक महान अभिनेता होने के साथ अच्छे इंसान भी थे। यही वजह है कि उनके साथ काम करने वाले लोग आज भी उन्हें याद करते हैं। दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर उनके साथ एक तस्वीर शेयर की है और एक खूबसूरत पोस्ट लिखी है। धर्मेंद्र की इस पोस्ट को कई यूजर्स लाइक कर रहे हैं और इस पर कमेंट कर रहे हैं।
10)- फिल्म सन ऑफ सरदार 2 का नया गाना यूट्यूब पर रिलीज किया गया है. जिसको अजय देवगन और मृणाल ठाकुर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. जिसको देखने के बाद में एक्टर्स के फैंस काफी एक्साइटेड दिख रहे हैं. इस गाने को विशाल मिश्रा ने अपनी आवाज दी है. अजय देवगन के इस गाने में हुक स्टेप ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा है. जहां अजय देवगन के डांस की लोग काफी तारीफ भी कर रहे हैं.
Tags : akshay kumar | Shahrukh Khan | Karthik Aryan | ranveer singh | Ranbir Kapoor | Vicky Kaushal | malaika arora | Tripti Dimri | ananya pandey | alia bhatt | Rashmika Mandana | today breaking news | bollywood latest news today | bollywood news in hindi | bollywood latest news | Mayapuri Cut | bollywood gossips
Read More
#bollywoodnews#bollywoodnewsinhindi#mayapuricut
LIKE | SHARE | COMMENT | SUBSCRIBE
★ YOUTUBE: https://www.youtube.com/user/MayapuriFilms
★ FACEBOOK: https://www.facebook.com/Mayapurimagazine/
★ INSTAGRAM: https://www.instagram.com/mayapurimagazine/
★ TWITTER: https://twitter.com/mayapurimag
★ PINTEREST: https://in.pinterest.com/mayapurimagazine/
★ WEBSITE: https://www.mayapuri.com/