Bollywood News Today | Kareena Kapoor | Priyanka Chopra | Ranbir Kapoor | 10 Oct 2025 | 8 Am
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने सोशल मीडिया हैंडल पर साड़ी में अपना शानदार लुक शेयर कर अपने फैंस को खुश कर दिया है. करीना कपूर ने स्टाग्राम पर अपनी चिता प्रिंट साड़ी में तस्वीरें शेयर की हैं. इस तस्वीरों में करीना ने कई शानदार पोज दिए. वही खुले बाल और हैवी ज्वेरी नेक पीस से करीना ने अपने लुक को और इनहैंस किया. करीना का यह लुक सेलेब्स और फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. करीना की यह तस्वीरें एक प्रीमियर नाइट के दौरान की हैं.
सोशल मीडिया पर रणबीर कपूर का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रणबीर एक महिला फैन के साथ नजर आ रहे हैं. रणबीर की यह फैन उनके साथ तस्वीर खिंचवाने के लिए इतनी इमोशनल हो गई कि उनसे थैंक्यू कहने के लिए उसने हाथ तक जोड़ लिए. रणबीर ने अपनी फैन का दिल रखते हुए उनके साथ तस्वीरें खिंचवाईं. रणबीर का फैन के प्रति विनम्र व्यवहार सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.
तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वीर बड़े ही प्यार से तारा के लिए कार का दरवाजा खोलते नजर आए और बाद में दोनों एयरपोर्ट के अंदर जाते दिखाई दिए. इस दौरान फोटोग्राफर्स की भीड़ में दोनों सहज नजर आए. वीर ने प्यार से तारा की पीठ पर हाथ रखकर उन्हें सहारा दिया, जबकि तारा ने मुस्कुराते हुए पैपराजी को बाय कहा. इस दौरान तारा के प्रति वीर का सुरक्षात्मक व्यवहार फैंस के दिलों को छू गया.
सोनी लिव पर 7 नवंबर से स्ट्रीम होने वाली सीरीज ‘महारानी’ के चौथे सीजन का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इस बार कहानी बिहार की सीमाओं को पार कर सीधे दिल्ली की सियासत में दस्तक दे रही है. सीरीज की नायिका हूमा कुरैशी, यानी रानी भारती, अब बिहार की नहीं बल्कि देश की राजनीति को हिला देने की तैयारी में हैं. ट्रेलर में रानी कहती हैं- 'अगर आपने हमारे दुश्मन से हाथ मिलाया तो सिंहासन खींच लेंगे आपका.'
70वें फिल्मफेयर अवार्ड्स 2025 का आयोजन 11 अक्तूबर को गुजरात के अहमदाबाद में होने वाला है. इस ऐतिहासिक समारोह में भारतीय सिनेमा के कई सितारों मौजूद रहेंगे. सितारों से सजे इस कार्यक्रम में अक्षय कुमार भी एक धमाकेदार प्रस्तुति देने के लिए तैयार हैं. इससे पहले खबर आई थी कि शाहरुख खान फिल्मफेयर अवॉर्ड होस्ट करते हुए नजर आएंगे. आपको बतादे शाहरुख खान के साथ करण जौहर और मनीष पॉल भी फिल्मफेयर अवॉर्ड होस्ट करेंगे.
ट्विंकल खन्ना ने इंस्टाग्राम पर अपनी फिल्म 'इंटरनेशनल खिलाड़ी' की एक खास तस्वीर शेयर की हैं. पहली तस्वीर में ट्विंकल अपने पति और एक्टर अक्षय को एक हवाई जहाज दुर्घटना से बचाती नजर आ रही हैं. वहीं ट्विंकल ने एक और तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह एक्टर सैफ अली खान के साथ पोज देती नजर आ रही हैं ट्विंकल ने इन तस्वीरों के साथ मजाकिया अंदाज में लिखा, 'पुरानी यादें, जब मैंने अक्षय कुमार को हवाई जहाज दुर्घटना से बचाया था और सैफ को बार-बार लात मारी थी. यह बिल्कुल हमारे नए शो की तरह है.'
महेश बाबू की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'SSMB 29' काफी समय से चर्चाओं में है. फिल्म का निर्देशन एसएस राजामौली कर रहे हैं, इसलिए प्रशंसकों की उम्मीदें ज्यादा हैं. लोग जानना चाहते हैं कि आखिर इस फिल्म का नाम क्या होगा. 'महाराज', 'GEN63' और 'ग्लोबट्रॉटर' के बाद चर्चा है कि निर्माता फिल्म का शीर्षक 'वाराणसी' रखेंगे. 50 करोड़ की लागत से वाराणसी में फिल्म का सेट भी बनाया गया है. हालांकि, लोगों को फिल्म का ये नाम रास नहीं आ रहा है.
अली गोनी ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड जैस्मीन भसीन के साथ अबू धाबी के वेकेशन की शानदार तस्वीरें इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों के साथ अली ने कैप्शन में लिखा, 'अबू धाबी की मस्ती बहुत याद आ रही है.' इन तस्वीरों में अली स्कूबी-डू के किरदारों के साथ, एक खूबसूरत हॉल में और जैस्मीन के साथ एक स्पोर्ट्स इवेंट में नजर आए. वहीं एक तस्वीर में वे 'टीमलैब फेनोमेना अबू धाबी' के बाहर दोस्तों के साथ पोज देते दिखे और आखिरी तस्वीर में अली वार्नर ब्रदर्स वर्ल्ड के पास मुस्कुराते हुए कैमरे की ओर इशारा कर रहे थे.
अनुपम खेर अपनी आगामी 538वीं फिल्म में रवींद्रनाथ टैगोर की भूमिका में नजर आएंगे. आज अनुपम ने अपनी फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' में महात्मा गांधी और फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' से मनमोहन सिंह के लुक को सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट शेयर किया है. इन तीनों शानदार लुक के साथ अनुपम ने एक खास नोट भी लिखा है. 'तीन किरदार- एक अभिनेता! तीन कलाकार- एक कलाकार! कभी-कभी किसी अन्य व्यक्ति को भी अपनी काबिलियत का अहसास कराना चाहिए. अच्छा लगता है! जय हो! #रवींद्रनाथ टैगोर #गांधी #मनमोहनसिंह.'
'इंडियन आइडल 16' ने अपने विशेष एपिसोड में गायक जुबीन गर्ग को श्रद्धांजलि दी है, जिसका प्रोमो निर्माताओं ने जारी कर दिया है. प्रोमो में श्रेया घोषाल गायक का लोकप्रिय गीत 'मायाबिनी' गाकर उन्हें श्रद्धांजलि देती हैं. दरअसल, ये गाना शोकगीत के रूप में उभरा है. पूरे असम में इस गाने को जुबीन की याद में सुना जा रहा है. 'इंडियन आइडल 16' में एक प्रतियोगी सत्येंद्र येन बताते हैं कि वह असम से आए हैं. इसके बाद विशाल ददलनानी, जुबीन को याद करते हुए उनकी गायकी की तारीफ करते हैं.
#bollywoodnews#bollywoodnewsinhindi#mayapuricut
LIKE | SHARE | COMMENT | SUBSCRIBE
★ YOUTUBE: https://www.youtube.com/user/MayapuriFilms
★ FACEBOOK: https://www.facebook.com/Mayapurimagazine/
★ INSTAGRAM: https://www.instagram.com/mayapurimagazine/
★ TWITTER: https://twitter.com/mayapurimag
★ PINTEREST: https://in.pinterest.com/mayapurimagazine/
★ WEBSITE: https://www.mayapuri.com/
Tags : Deepika Padukone | akshay kumar | Aamir Khan | Shruti Haasan | Disha Patani | Kriti Sanon | Salman Khan | ranveer singh | alia bhatt | kiara advani | Rashmika Mandana | Janhvi Kapoor | Katrina Kaif | bollywood latest news today | bollywood news in hindi | bollywood latest news | Mayapuri Cut | bollywood gossips
Read More
Thama Trailer: आयुष्मान खुराना स्टारर 'थामा' का ट्रेलर लॉन्च करने आ रही हैं 'स्त्री'
AR Rahman: दिल्ली हाईकोर्ट ने 'वीरा राजा वीरा' केस में एआर रहमान को दी राहत
71st National Film Awards: शाहरुख खान की नेशनल अवॉर्ड जीत पर बच्चों का दिल छू लेने वाला रिएक्शन
Amrita Rao ने खोला Shah Rukh Khan की 20 साल पुरानी सीख का राज